NTES Train Time Table App | Samay Sarni | ट्रेन टाइम टेबल अप्प - Hindime

NTES Train Time Table App | Samay Sarni | ट्रेन टाइम टेबल अप्प

Share:
Hindi Me Blog के इस पोस्ट में मै आप को ट्रेन टाइम टेबल अप्प की जानकारी दूंगा जिसके मदद से आप किसी भी ट्रेन का टाइम टेबल को या Samay Sarni को घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर में देख सकते हैं.भारत में ट्रेन का सफर सबसे अच्छा और कम खर्चीला माना जाता है, इसी कारण इंडिया की ट्रेनों में दुनिया के दुसरे देशो के मुकाबले बहुत अधिक भीड़ होती है.यहाँ आप एक और बात जान लेनी चाहिए की भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेलवे है और इसमें लगभग 14 लाख कर्मचारी काम करते हैं.



samay sarni
भारतीय रेलवे कश्मीर से कन्याकुमारी और बांग्लादेश बोडर से पकिस्तान के बोडर तक फैली हुई है और रोज़ करोडो की संख्या में यात्रियों को एक जगह से दुसरे जगह तक पहुचाती है.कई बार लम्बी दुरी की ट्रेने अपने समय से लेट चलती हैं और इससे यात्रियों को परेशानी भी होती है.अगर कोई ट्रेन लेट चल रही है और इसकी जानकारी यात्रा करने वालों को पहले से ही मिल जाये तो उन यात्रियों को स्टेशन जा कर बहुत देर तक बैठना नहीं पड़ेगा और परेशान भी नहीं होना पड़ेगा.

भारतीय रेलवे में रोजाना इतनी ट्रेने चलती हैं की उसे याद रखना नमुमकिन है.अगर किसी को मुंबई से दिल्ली जाना हो तो सबसे पहले उसको ये पता करना होगा की मुंबई से दिल्ली के बिच कौन कौन सी ट्रेन चलती है? उसके बाद ये पता करना पड़ेगा की किस ट्रेन में सिट खाली है और बर्थ मिल सकता है.

अगर ये सारी जानकारी घर बैठे मिल जाये तो यात्रा की पलानिंग करना और बाद में यात्रा करना आसान हो जाता है.तो आज मै आप को एक ऐसे वेबसाइट और ट्रेन टाइम टेबल अप्प के बारे बताऊंगा जिसके मदद से आप घर बैठे ट्रेन का टाइम टेबल अपने मोबाइल या pc में देख सकते हैं.

कुछ साल पहले तक आपको किसी भी तरह के रेलवे इन्कारी के लिए Railway Station जाना होता था और वहा लाइन में लगकर आपको इनफार्मेशन लेनी होती थी.लेकिन आज के दौर में Internet पर वो सभी जानकारी मौजूद है जो आप को चाहिए.आप बस उसकी जानकारी होनी चाहिए और खोजने का तरीका पता होना चाहिए.

इन्टरनेट पर मौजूद बाकी जानकारियों की तरह रेलवे इन्कारी या Train Time Table जानने के भी बहुत सारे तरीके मौजूद है.इन तरीकों में ऑनलाइन वेबसाइट और मोबाइल एप हैं.बस आप को सही वेबसाइट या मोबाइल एप्प के बारे में पता होना चाहिए ताकि आप को जो भी जानकारी मिले वो सही मिले.


ट्रेन टाइम टेबल अप्प | National Train Enquiry System

आज मै आप को जिस ट्रेन टाइम टेबल अप्प के बारे में बताने वाला हूँ उसके मदद से आप घर बैठे अपने एंड्राइड मोबाइल में ये जान सकते हैं की कौन सी ट्रेन कहाँ जाती है? किस ट्रेन में बर्थ खाली है? या ट्रैन के Sleeper और AC क्लास का किराया कितना होगा. इसके साथ ही किसी भी ट्रैन की Live Location को भी अपने मोबाइल में देख सकते हैं.



NTES Train Time Table App-Samay Sarni

NTES Time Table App इंडियन रेलवे का ऑफिसियल मोबाइल एप है इसलिए इस पर Samay Sarni से जुडी जो भी जानकारी उपलब्ध होती है वो सही होती है.NTES App(National Train Enquiry System) के अलावा इसका वेबसाइट भी है जिसका उपयोग कंप्यूटर और मोबाइल दोनों में किया जा सकता है.


रेल समय-सारणी हिंदी में - Samay Sarni

मोबाइल में Samay Sarni देखने के लिए सबसे पहले आप प्ले स्टोर से NTES Time Table App को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल कर लें.ये Indian railway time table app डाउनलोड के लिए फ्री में उपलब्ध है.आप इस लिंक को क्लिक कर के इसको अपने मोबाइल में इस Samay Sarni App को डाउनलोड कर सकते हैं.

जब आप के मोबाइल ये ट्रेन टाइम टेबल अप्प डाउनलोड और इनस्टॉल हो जाये तो आप इसको ओपन करें.अगर आप को दो शहरों के बिच ट्रेन की जानकारी चाहिए तो आप Trains Between Station के आप्शन को क्लिक कीजिये.
Samay Sarni
Trains Between Station के आप्शन को क्लिक करने के बाद आप को कुछ जानकारियां भरनी पड़ेगीं.जैसे किस स्टेशन से किस स्टेशन तक ट्रेन की जानकारी आप चाहते हैं.किस तारीख को आप सफ़र करना चाहते हैं,किस क्लास की जानकारी आप चाहते हैं?

इन पूरी जानकारी को भरने के बाद जब आप Get Trains बटन को क्लिक करेंगें तो आप के सामने सारी जानकारी आ जाएगी.यहाँ आपको सबसे पहले ट्रेन का नंबर और नाम नज़र आएगा उसके बाद ट्रेन का Type और स्टेशन का नाम नज़र आएगा.इसके बाद आप को यहाँ ट्रैन का टाइम भी नज़र आएगा और ट्रेन पूरी यात्रा कितने घंटे में पूरी करती है इसकी भी जानकारी मिलेगी.


NTES ट्रेन टाइम टेबल अप्प के दुसरे फीचर

इस ट्रेन टाइम टेबल अप्प में और भी बहुत सारे फीचर या सुविधाएं हैं जिनका उपयोग आप अपने यात्रा को आसान बनाने में कर सकते हैं.तो चलिए इस ट्रेन टाइम टेबल अप्प(National Train Enquiry System) के बाकी उपयोगी फीचर के बारे में देखते हैं.

Live Location: इस फीचर के उपयोग से आप किसी भी ट्रेन के लाइव स्टेटस के बारे में जानकारी ले सकते हैं.ट्रेन कहाँ है और अगले स्टेशन पर कितने समय में पहुचेगी.

Train Schedule: इस फीचर से आप किसी भी ट्रेन के Schedule की पूरी जानकारी ले सकते हैं.जैसे ट्रेन अपने शुरुवाती स्टेशन से कब चालू होती है और अपने पूरी यात्रा के दौरान किस किस स्टेशन पर कितने समय पहुचती है और कितने देर तक रूकती है.

Cancelled Trains: भारत देश और भारतीय रेलवे इतना बड़ा है कई बार अलग अलग कारणों से कई ट्रेने Cancelled कर दी जाती है यानी ट्रेन उस दिन नहीं चलती है.तो आप Cancelled Trains फीचर के मदद से ये जान सकते हैं की आप जिस ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं वो ट्रेन चलेगी की नहीं.

Rescheduled Trains: किसी कारण से अगर किसी ट्रेन के समय में कोई बदलाव किया जाता है तो उसको Rescheduled कहते हैं.प्राकृतिक आपदा या ठण्ड के दिनों में कोहरे के कारण जब ट्रेने बहुत लेट हो जाती हैं तो इन्हें Rescheduled किया जाता है.इस फीचर के मदद से ये पता किया जा सकता है की कौन कौन सी ट्रेनों को Rescheduled किया गया है.

Diverted Trains: प्राकृतिक हादसा या रेल हादसा या फिर किसी और कारण से अगर किसी ट्रेन का रूट प्रभावित होता है या बंद होता है और ट्रेन को किसी नए रूट से चलाया जाता है तो ऐसी ट्रेन को Diverted Train कहते हैं.इस फीचर से Diverted Train की जानकारी मिलती है.


National Train Enquiry System Website

अगर आप अपने मोबाइल में ट्रेन टाइम टेबल अप्प डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं.या आप ट्रेन टाइम टेबल और Samay Sarni को अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में देखना चाहते हैं तो आप National Train Enquiry System Website की मदद ले सकते हैं.ये वेबसाइट रेलवे की अधिकारिक वेबसाइट है जहाँ ट्रेन की पूरी जानकारी और Samay Sarni उपलब्ध होती है.

National Train Enquiry System Website को सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर के क्रोम ब्राउसर में ओपन करें.NTES को आप यहाँ क्लिक कर के भी ओपन कर सकते हैं.कंप्यूटर,लैपटॉप के अलावा आप अपने स्मार्टफोन में भी इसको ओपन कर सकते हैं.

इस वेबसाइट को जब आप ओपन करेंगें तो यहाँ भी आप को वही सारे आप्शन मिलेंगें जो NTES Train Time Table App में होते हैं.आप को इस वेबसाइट पर Spot Your Train,Live Station,Train Schedule with save feature,Trains between Stations,Cancelled Trains,Rescheduled Trains and Diverted Trains जैसे सारे फीचर मिलेंगें.
Train Enquiry

तो इस तरह आप अपने मोबाइल में ट्रेन टाइम टेबल अप्प डाउनलोड कर के घर बैठे मोबाइल के मदद से किसी भी ट्रेन की जानकारी ले सकते हैं.अगर आप ट्रेन टाइम टेबल अप्प डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं तो आप online train time table देखने के लिए National Train Enquiry System Website की मदद ले सकते हैं.

तो दोस्तों आप को National Train Enquiry System Website या ट्रेन टाइम टेबल अप्प और Samay Sarni की ये जानकारी कैसी लगी कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के मन में National Train Enquiry System Website | Samay Sarni और ट्रेन टाइम टेबल अप्प को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं या फिर आप मुझे ईमेल कर सकते हैं.

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी,मोबाइल की जानकारी, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की जानकारी,मोबाइल एप्प की जानकारी,कंप्यूटर कीबोर्ड की जानकारी के लिए आप Hindi Me Blog को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.



कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();