Video ko kam mb ka kaise banaye | Video ko compress kaise kare - Hindime

Video ko kam mb ka kaise banaye | Video ko compress kaise kare

Share:



अगर आप Video ko kam mb ka kaise banaye, Video ko compress kaise kare या Mb kam karne wala apps या Mb kam karne ka software की जानकारी चाहते हैं तो आज का ये पोस्ट आप के लिए बहुत important होने वाला है.आज के इस पोस्ट को आप पूरा ज़रूर पढना.आज मै आप को बताऊंगा Video ko compress kaise kare.
kam mb

Video ko compress kyo kiya jata hai

आज कल स्मार्टफोन का ज़माना है और मोबाइल यूजर अपने स्मार्टफोन से बहुत सारा विडियो शूट करते हैं और फिर उन विडियो को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ सोसल मीडिया या यूट्यूब जैसे वेबसाइट पर शेयर भी करते हैं.ऐसे में अगर विडियो का साइज़ बड़ा हो तो विडियो शेयर करने में बहुत परेशानी होती है.

आज कल के जितने भी स्मार्टफोन हैं उन सब का Camera Quality बहुत शानदार है और इन स्मार्टफोन से शूट किया गया विडियो High Definition HD Video होता है जो की साइज़ में बहुत बड़ा होता है.स्मार्टफोन से 10 मिनट का शूट किया गया विडियो लगभग 1.5Gb का होता है.इतने बड़े High Definition HD Video को यूट्यूब, फेसबुक और दुसरे सोसल साईट पर अपलोड करने में बहुत सारा इन्टरनेट और समय लगता है.

High Definition HD Video के साथ एक और समस्या ये है की Video Size बड़ा होने के कारण ये मोबाइल में भी बहुत अधिक जगह लेती हैं.इन सब परेशानियों से बचने का एक ही तरीका है की इन High Definition HD Video के साइज़ को कम कर दिया जाये वो भी बिना इनके क्वालिटी से समझौता किये हुवे.तो चलिए मै आप को बताता हु Video ko kam mb ka kaise banaye या Video ka size chota kaise kare.


Video Ko Kam Mb Ka Kaise Banaye

अगर आप साइज़ में छोटे विडियो बनाना चाहते हैं ताकि उसे शेयर और अपलोड करने में आसानी हो तो इसके लिए आप अपने मोबाइल कैमरा के सेटिंग में Video Quality को कम कर सकते हैं.लेकिन अगर आप Camera Video Quality को कम करेंगें तो शूट किया गया विडियो अच्छा नहीं बनेगा.विडियो की क्वालिटी भी अच्छी हो और उसका साइज़ भी कम हो अगर आप ऐसा चाहते हैं तो आप कंप्यूटर में Mb Kam Karne Ka Software और मोबाइल में Mb Kam Karne Wala Apps का उपयोग कर सकते हैं.

Video Ka Size Chota Kaise Kare - Reduce Video Size

अगर आप के पास कंप्यूटर और लैपटॉप है तो आप अपने मोबाइल से शूट किये गए विडियो को पहले कंप्यूटर या लैपटॉप में डाल सकते हैं और फिर Mb Kam Karne Ka Software के मदद से विडियो के साइज़ को कम कर सकते हैं.अगर आप मोबाइल से विडियो के साइज़ को कम करना चाहते हैं तो आप Mb Kam Karne Wala Apps का उपयोग कर सकते हैं.

Video Ko Compress Kaise Kare - Video Compressor





अगर आप कंप्यूटर के मदद से विडियो के साइज़ को कम करना चाहते हैं तो आप Hand Brake Video Compressor Software का उपयोग कर सकते हैं.इस video compressor software के मदद से किसी भी Hd Video के साइज़ को कम किया जा सकता है वो भी बिना क्वालिटी कम किये.

सबसे पहले आप आप इस Hand Brake Video Compressor Software को अपने कंप्यूटर में डाउनलोड और इनस्टॉल कर लें.इसके बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर आर्टिकल पढ़ सकते हैं.जब ये Video Compressor Install हो जाये तो इसको ओपन कर लें.


kaise kam kare

जब आप इस Video Compressor Software को ओपन करेंगें तो आप को बहुत सारे आप्शन नज़र आयेंगें लेकिन आप चिंता न करें मै आप को बता दे रहा हूँ की आप इसका उपयोग कैसे कर सकते हैं.

Source:- आप जिस विडियो के साइज़ को कम करना चाहते हैं उसको इस सॉफ्टवेयर में लाने के लिए आप इस बटन को सबसे पहले क्लिक करें.

Destination:- जब आप का विडियो कम्प्रेस हो कर छोटा हो जायेगा तो वो आप के कंप्यूटर में कहाँ सेव होगा उसकी जानकारी आप को यहाँ देनी है.यानी के कॉम्प्रेस किये गए विडियो को सेव करने का लोकेशन यहाँ सेट करना है.

Output Settings:- आप अपने कॉम्प्रेस किये गए विडियो को किस फोर्मेट में सेव करना चाहते हैं उसकी सेटिंग यहाँ करनी है.आप जिस फोर्मेट में विडियो को सेव करना चाहते हैं उसको सेलेक्ट कर लें.


Start:- ऊपर बताये गए सारे सेटिंग को पूरा करने के बाद अंत में आप को इस बटन को क्लिक करना है.जब आप इस बटन को क्लिक करेंगें तो आप का विडियो कम्प्रेस होना शुरू हो जायेगा.

आप्म्के विडियो को कम्प्रेस होने में कितना वक़्त लगेगा ये आप के मूल विडियो के साइज़ पर निर्भर करता है.अगर आप के द्वारा सेलेक्ट किये गए विडियो का साइज़ बहुत बड़ा होगा तो विडियो कम्प्रेस होने में भी समय अधिक लगेगा.अगर छोटे साइज़ का विडियो है तो जल्दी कम्प्रेस हो जायेगा.




MB Kam Karne Ka Software-Video ko compress kaise kare

इसके अलावा एक और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर है जिसके मदद से किसी भी विडियो के फोर्मेट को बदला जा सकता है या उसके साइज़ को कम किया जा सकता है.Freemake Video Converter भी कंप्यूटर के मदद से विडियो का Mb Kam Karne Ka Software है.इस सॉफ्टवेयर के मदद से किसी भी विडियो के फोर्मेट को बहुत आसानी से दुसरे फोर्मेट में बदला जा सकता है.


video compression

Freemake Video Converter से विडियो को कन्वर्ट या उसके साइज़ को छोटा करने के लिए सबसे पहले आप इसे अपने कंप्यूटर में डाउनलोड और इनस्टॉल कर लें.डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद इसको ओपन करें.

Video: ओपन करने के बाद आप को सबसे ऊपर लिफ्ट साइड कोने में video लिखा नज़र आएगा उसको क्लिक करें और फिर अपने विडियो को सेलेक्ट करें.

To Mp4: जब आप अपने विडियो को सेलेक्ट कर लें तो निचे आप को to mp4 का आप्शन नज़र आएगा उसको क्लिक करें.

Same as source: to mp4 को क्लिक करने के बाद आप को Video Resolution सेट करना है.यहाँ आप Same as source ही रहने दें.


compress video
अब आप कन्वर्ट बटन को क्लिक कर दें.इसके बाद प्रोसेस शुरू हो जायेगा इसमें थोडा समय लगेगा और ये समय आप के विडियो के साइज़ पर निर्भर करता है.अगर आप के द्वारा अपलोड किया गया विडियो बड़े साइज़ का है तो वक़्त ज़यादा लगेगा और अगर विडियो का साइज़ छोटा है तो समय कम लगेगा.

MB Kam Karne Wala Apps

अगर आप मोबाइल के मदद से अपने विडियो को कम्प्रेस करना चाहते हैं तो आप Video Compressor - Fast Compress Video - Photo नाम के mb kam karne wala apps का उपयोग कर सकते हैं.इस mb kam karne wala apps को आप प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में फ्री में डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते हैं.ये एंड्राइड की दुनिया का सबसे लोकप्रिय Mb Kam Karne Wala Apps है जिसका उपयोग सबसे अधिक किया जाता है.

Features:
Share videos
Free and Easy-to-use
Batch compress images
Cut and compress video
Fast forward and compress video
Use hardware codec, fast compression
Compress videos with high/normal/low quality
Video to MP3 converter, can extract MP3 from video file
इस मोबाइल एप में जब आप विडियो को सेलेक्ट करेंगें तो आप को कई सारे आप्शन मिलेंगें.Compress Video, Cut + Compress, Fast Forward, Exteact Mp3, Play Video, Share, Delete.पोस्ट के अंत में इस एप का डाउनलोड लिंक दिया गया है जिसे क्लिक कर के आप इस एप को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते हैं.


kaise kare
Compress Video: ये पहला आप्शन है इसके मदद से आप अपने विडियो को सिर्फ एक क्लिक में कम्प्रेस कर सकते हैं.

Cut + Compress: इस दुसरे आप्शन के help से आप अपने विडियो को कट और कम्प्रेस दोनों ही कर सकते हैं.

Fast Forward: अगर आप को विडियो को कम्प्रेस नहीं करना है लेकिन फ़ास्ट फोर्वोर्ड करना है यानी उसकी स्पीड बढानी है तो आप इस आप्शन के मदद से विडियो की स्पीड को बढ़ा सकते हैं.

Exteact Mp3: अगर आप किसी विडियो से ऑडियो को निकालना चाहते हैं तो आप इस आप्शन के मदद से विडियो से ऑडियो को सिर्फ एक क्लिक में निकाल सकते हैं.

Play Video: आप ने जो विडियो सेलेक्ट किया है कम्प्रेस या कट करने के लिए अगर आप उसको प्ले कर के देखना चाहते हैं तो इस आप्शन को क्लिक करें.

Share: अगर आप अपने विडियो को ऑनलाइन किसी सोसल साईट या दूसरी जगह शेयर करना चाहते हैं तो आप इस आप्शन के मदद से कर सकते हैं.

Delete: अगर आप अपने द्वारा सेलेक्ट विडियो में किसी तरह का कोई चेज नहीं करना चाहते हैं तो आप इस आप्शन के मदद से उसको डिलीट कर सकते हैं.


video resolution
जब आप इस एप में विडियो के साइज़ को कम करने के लिए विडियो को सेलेक्ट करते हैं तो अगले स्टेप में आप को लगभग 10 आप्शन नज़र आयेंगें जिनमे से किसी एक को अपनी सुविधा और ज़रूरत के अनुसार सेलेक्ट करना है.

ये जो लगभग 10 आप्शन आप नज़र आयेंगें ये आप के ओरिजनल विडियो को कम्प्रेस करके अलग अलग साइज़ के विडियो बने होंगें.इसमें आप को हर विडियो के तीन सेटिंग नज़र आयेंगें पहला होगा परसेंटेज यानी आप के विडियो को कितना परसेंट कम्प्रेस किया जायेगा.दूसरा है रेजुलेशन यानी कम्प्रेस होने के बाद विडियो का रेजुलेशन कितना होगा और अंत में तीसरा सेटिंग जो है वो है कम्प्रेस होने के बाद विडियो का साइज़ कितना होगा.तो आप अपनी सुविधा और ज़रूरत अनुसार इनमे से कोई एक आप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं और अपने विडियो को कम्प्रेस कर सकते हैं.





Video Compressor Download Link

तो दोस्तों आप को Video Ko Kam Mb Ka Kaise Banaye, Video Ko Compress Kaise Kare या Mb Kam Karne Wala Apps या MB Kam Karne Ka Software की ये जानकारी कैसी लगी कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के मन में Video Ka Mb Size Kaise Kam Kare, Video Ko Kam Mb Ka Kaise Banaye या Video Ko Compress Kaise Kare को लेकर अगर आप के मन में कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.

5 टिप्‍पणियां:

  1. bhai apne ye jo jankari diye hai bahut achha hai lekin kiya ye apps sabhi phone me chalega mera matlab hai ki mera phone samsung ka tab hai usme 500mb ram hai uska version bahut kam hai usme nahi chal raha to aap koi dusra app ke bare me bata sakte hai kiya indianblogger

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. पुराने वर्सन के मोबाइल में नहीं चलेगा

      हटाएं
  2. detail is very impressive but have you any other apps for the same.

    जवाब देंहटाएं
  3. apki is article ko padh ke me khud is par kaam krke dekha or sach me tareeke se kaam kar gaya. ese hi article upload kijiye, hum jaise logo ka bhala ho jata hai.

    जवाब देंहटाएं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();