Whatsapp Me Fingerprint Lock Kaise Lagaye - Hindime

Whatsapp Me Fingerprint Lock Kaise Lagaye

Share:

Whatsapp Me Fingerprint Kaise Lagaye





Hindi Me Blog के आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगें WhatsApp Fingerprint Lock के बारे में और Whatsapp Me Fingerprint Lock Kaise Lagaye के बारे में. दोस्तों अगर आप एक Whatsapp user हैं तो आपको पता होगा की व्हाट्सएप अपने Security पर बहुत ध्यान देता है.

Security को लेकर व्हाट्सएप हमेशा कुछ न कुछ अपडेट करता रहता है.WhatsApp ने पिछले कुछ महीनों में एंड्रॉयड और आईओएस यूज़र्स के लिए कई अपडेट जारी किए हैं.हाल ही में एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए व्हाट्सऐप ने फिंगरप्रिंट लॉक फीचर को रोल आउट किया है.फिंगरप्रिंट लॉक फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर होना जरूरी है.

यहाँ मै आप को बता दूँ की Fingerprint lock on WhatsApp कैपेसिटिव फिंगरप्रिंट सेंसर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले फोन के साथ काम करेगा.तो चलिए देखते हैं कीआप अपने एंड्रॉयड मोबाइल में व्हाट्सऐप पर फिंगरप्रिंट लॉक फीचर का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं.


Whatsapp Me Lock Lagana Kyo Zaruri Hai

जैसा की आप सब जानते हैं की आज के समय में व्हाट्सएप एक बहुत ही ज्यादा Useful Messenger app बन चूका हैं.दुनिया में सबसे अधिक इसका उपयोग किया जाता है और सबसे अधिक यूजर भी इसी Messenger app के हैं.अगर आप व्हाट्सएप का उपयोग करते हैं तो आप ने देखा होगा की व्हाट्सएप पर यूजर द्बवारा बहुत सारे जरुरी काम किये जाते हैं.

उदाहरण के लिए व्हाट्सएप पर ऑफिसियल काम से जुड़े जानकारी को भेजना और रिसीव करना,अपने Business से जुड़े स्वेदनशील जानकारी को साझा करना या फिर अपनी निजी फोटो और विडियो अपने लोगो के साथ शेयर करना जैसे स्वेदनशील काम किये जाते हैं.

इसलिए Whatsapp Security को बहुत मजबूत रखना बहुत ही जरुरी होता हैं.व्हाट्सएप भी अपने यूजर के सुरक्षा का पूरा ध्यान रखता है और सुरक्षा से जुड़े अपडेट हमेशा आता रहता है.व्हाट्सएप ने अपने प्लेटफोर्म पर शेयर किये गए पोस्ट और Whatsapp Account की सुरक्षा के लिए अब तक बहुत सारे अपडेट ला चूका है और इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुवे व्हाट्सएप ने एक बहुत ही अच्छा Feature अपडेट किया है जिसका नाम है Whatsapp Fingerprint Lock.अब इस Whatsapp Fingerprint Lock Feature के मदद से व्हाट्सएप को ऊँगली के मदद से लॉक और अनलॉक किया जा सकता है.


Whatsapp Me Fingerprint Lock Kaise Lagaye




अगर आप अपने Whatsapp Me Fingerprint lock लगाना चाहते हैं तो सबसे पहले आप अपने व्हाट्सएप को गूगल प्ले स्टोर में जा कर अपडेट कर लें.अगर आप अपने व्हाट्सएप को अपडेट नहीं करेंगें तो Whatsapp Me Fingerprint Lock का आप्सशन आप को नहीं मिलेगा.

जब आप का Whatsapp Update हो जाये तो आप निचे दिए गए स्टेप को अच्छे से कम्प्लीट करें.तो चलिए देखते हैं Whatsapp Me Fingerprint Kaise Lagaye की पूरी जानकारी.

अपडेट करने के बाद सबसे पहले व्हाट्सएप को खोलें. जब व्हाट्सएप खुल जाये तो दाहिनी तरफ दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक कर के सेटिंग्स में जाएं.
Lock Feature
सेटिंग को क्लिक करने के बाद बाद आप को 6 अलग अलग आप्शन नज़र आयेंगें इसमें से आप को सबसे पहला प्राइवेसी के आप्शन को सेलेक्ट करना है.


fingerprint lock
प्राइवेसी के आप्शन को क्लिक करने के बाद अगले स्क्रीन में आप को फिंगरप्रिंट लॉक लिखा नज़र आएगा और उसके निचे disabled लिखा नज़र आएगा.यहाँ आप फिंगरप्रिंट लॉक के आप्शन को क्लिक करें.
kaise kare

जब आप फिंगरप्रिंट लॉक के आप्शन को क्लिक करेंगें तो आप के सामने फिंगरप्रिंट लॉक को ऑन करने का एक रेडिओ बटन नज़र आएगा उसको क्लिक कर के ऑन कर दें.
kaise kare
जब आप रेडिओ बटन को ऑन करेंगें तो अगले स्क्रीन में आप को एक मैसेज आएगा की आप अपनी ऊँगली को फिंगरप्रिंट रिडर पर रखें.यहाँ आप अपनी ऊँगली को अपने मोबाइल के पीछे बने फिंगरप्रिंट रिडर पर एक बार घुमाएँ.
new tricks



अब आप को ये सेट करना है की ऐप बंद होने के कितनी देर बाद खुद-ब-खुद लॉक हो जाए, यहां आपको तीन विकल्प मिलेंगे, पहला है तुरंत, दूसरा है एक मिनट बाद और तीसरा विकल्प है 30 मिनट बाद.आप अपनी सुविधा के अनुसार इसमें से किसी एक को सेलेक्ट कर लें.

ऊपर बताये गए स्टेप को पूरा करने के बाद आप के व्हाट्सएप में फिंगरप्रिंट लॉक चालू हो गया.अब आपने ऐप के खुद-ब-खुद लॉक होने का जो भी समय तय किया है, उसके बाद यदि आप ऐप खोलना चाहेंगे तो आपको ऐप अनलॉक करने के लिए फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल करना होगा.

तो दोस्तों आप को Whatsapp Me Fingerprint Lock Kaise Lagaye की ये जानकारी कैसी लगी कमेन्ट कर के ज़रूर बताइयेगा.अगर आप के मन में Whatsapp Me Fingerprint Lock Kaise Lagaye को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं या फिर आप मुझे ईमेल भी कर सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए Hindi Me Blog को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.

4 टिप्‍पणियां:

  1. Nice Article Thankyou Very Much sharing this great information.

    I read your all article and it is a inspiration for me and other user's,
    you are doing hard work for other users providing great information.

    again thank you very much for sharing this is such a great information
    Download Web designs 🖥️🌀
    High Quality

    जवाब देंहटाएं
  2. Nice Article Thankyou

    https://hindisystem.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  3. Very Helpful Article Sir Ji,
    Aspne whatsapp web ko bahut acche se smjhaya hai aap ese hi post likhte rahe. How To Set up WhatsApp Payments Method post.

    जवाब देंहटाएं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();