What is Biometric System - आधार कार्ड को लॉक कैसे करें - Hindime

What is Biometric System - आधार कार्ड को लॉक कैसे करें

Share:
What is Biometric System - आधार कार्ड को लॉक कैसे करें: आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगें Biometric Data को लॉक कर के अपने आधार कार्ड को सुरक्षित कैसे करें?अगर आप अपने आधार कार्ड को सुरक्षित कैसे करे नहीं जानते हैं तो आज का ये आर्टिकल आप के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है इसलिए आज के इस आर्टिकल को ध्यान से पूरा ज़रूर पढना.जब आप अपना आधार कार्ड बनवाते हैं तो आप के Finger Print और Retina Scan किया जाता है और फिर ये पूरी जानकारी सरकार द्वारा बनाये गए डाटा बेस में Save हो जाता है.आप के हाथों की उँगलियों के Fingerprint और Retina Scan के डिटेल और पूरी जानकारी को Aadhaar Biometric Data कहा जाता है.

जब कभी किसी काम के लिए Aadhaar Verification की ज़रूरत पड़ती है तब इसी Aadhaar Biometric Data का Use किया जाता है .उदाहरण के लिए जब आप किसी कम्पनी का सिम खरीदने के लिए आधार कार्ड को पहचान पत्र के तौर पर देते हैं तो ऐसे में आप अपने Fingerprint के ज़रिए टेलीकॉम कंपनी को पहचान पत्र के पूरी जानकरी को एक्सेस करने और पढने की परमिशन देते हैं.




Aadhaar Card की ज़रूरत कहाँ पड़ती है

आज कल देश में Internet का Use दिनों दिन बढ़ता जा रहा है.लोग अपने बहुत सारे काम को Online पूरा करते हैं.Electricity Bill जमा करना हो या Water Bill ,House Tax देना हो या Income Tax, Mobile Recharge करना हो या Telephone Bill जमा करना हो ,ये सारे काम लोग घर बैठे Online पूरा कर लेते हैं.

जैसे इन्टरनेट का उपयोग बढ़ता जा रहा है ठीक इसी तरह आज कल आधार कार्ड का भी इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है.लगभग हर तरह के सरकारी सुविधा का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड की ज़रूरत अनिवार्य हो गई है.पासपोर्ट बनवाना हो ,पैन कार्ड बनवाना हो ,बैंक में अकाउंट खोलना हो ,राशन कार्ड बनवाना हो या कोई और सरकारी काम हो बिना आधार कार्ड के पूरा नहीं हो सकता है.


Biometric Data Kya Hota Hai

बायोमेट्रिक विज्ञान की एक शाखा है इस हिंदी में जैवमिति कहते हैं, यह शब्‍द दो यूनानी शब्‍दों बायोस और मेट्रोन से मिलकर बना है जिसमें बायोस का अर्थ जीवन से संंबधित और मैट्रोस का अर्थ माप करना होता है, इसमें तकनीक में किसी व्‍यक्ति की पहचान करने के लिये उसके बायोलॉजिकल आंकडों जैसे अंगूठे और अंगुलियों के निशान और आवाज एवं आँखों का रेटिना, नसों के इंप्रेशन आदि का इस्‍तेमाल किया जाता है.

बायोमेट्रिक प्रणाली में बायोमेट्रिक डाटा काे इकठ्ठा करने के लिये ज्‍यादातर ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर (optical Fingerprint scanner) का इस्‍तेमाल किया जाता है इसमें व्‍यक्ति की उंगलियों को स्‍कैनर पर रख कर स्‍कैन किया जाता है तो यह फिंगरप्रिंट स्कैनर (Fingerprint scanner) एक सॉफ्टवेयर में फिंगरप्रिंट आंकडों को इकठ्ठा करता है, इसके बाद ऑपरेटर इन्‍हीं उगलियों के ऑकडों के साथ अन्‍य जानकारी जैसे नाम, पता आदि फीड कर दिये जाते हैं, अगली जब कोई व्‍यक्ति इस फिंगरप्रिंट स्कैनर (Fingerprint scanner)पर अपनी उंगली का रखता है फिंगरप्रिंट स्कैनर (Fingerprint scanner) उसकी अंगुली की इमेज लेता है और सॉफ्टवेयर में फिंगरप्रिंट डाटा पहले से स्टोर किस डाटा से मैच करता है डाटा मैच होने पर जानकारी सामने आ जाती है

क्या Biometric Data का गलत उपयोग हो सकता है

आज के वक़्त में आधार कार्ड एक बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है. अब ये मान लीजिये की किसी तरह आप का आधार कार्ड दुसरे के हाथ लग जाये तो क्या होगा.आप को पता भी नहीं चलेगा और कोई दूसरा आप के नाम पर Mobile Sim Card इशु करा लेगा.अभी तक अपने देश में कई ऐसे मामले देखने को मिले हैं ,जहां लोगों ने अपने Aadhaar Biometric Authentication के गलत इस्तेमाल की बात कही है.कई लोगो ने तो यहाँ तक कहा है की उन्हों ने कभी अपना आधार कार्ड इस्तेमाल भी नहीं किया है, लेकिन उन्हें UIDAI से मैसेज आया की उनके DATA को Biometric Authentication के ज़रिए एक्सेस किया गया है.

अगर सच में आप के Aadhaar Biometric Information को Biometric Authentication के द्वारा आप की बिना जानकारी के कोई एक्सेस कर ले तो ये बहुत खतरनाक बात है.लेकिन चिंता की बात नहीं है क्यों की आप चाहें तो अपने Biometric Information को लॉक कर सकते हैं.यानी के कभी भी कोई दूसरा आप के जानकारी के बिना आप के Aadhaar Biometric Information को एक्सेस नहीं कर सकता है या उसका गलत इस्तेमाल नहीं हो सकता है.


Biometric Information Ko Kaise Lock Kare

सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में UIDAI के Official Website को ओपन करें.वहां आप को एक Aadhaar Services का कालम नज़र आएगा उसमे आप Lock/Unlock Biometrics को क्लिक करें.
कैसे करें
जैसे ही आप Lock/Unlock Biometrics को क्लिक करेंगे एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आप सबसे पहले Enter UID के आगे बने बॉक्स में अपना 12 नंबर वाला आधार नंबर डालें.उसके बाद आप को एक Security Code लिखा नज़र आएगा ,उस कोड को आप Enter The Security Code के आगे बने बॉक्स में टाइप करें और फिर निचे Generate OTP Button को क्लिक कर दें.

Kaise Lock Kare

जैसे ही आप Generate OTP Button को क्लिक करेंगे आप के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड एसएमएस के द्वारा आएगा.उस One Time Password को आप Enter OTP के आगे बने बॉक्स में टाइप करें और फिर Verify Button को क्लिक कर दें.

अब आप Enable Biometric Locking को चेक कर दें और उसके बाद Enable को Click करें.इस तरह आप का Biometric Data Lock हो जायेगा.जब कभी आप को इसका इस्तेमाल करना हो आप इसे Unlock कर सकते हैं.

Biometric Data Unlock Kaise Kare

जब आप अपना Biometric Data लॉक कर देते हैं तो आप Aadhaar Card पर आधारित किसी भी तरह का ट्रांजेक्शन और रिक्वेस्ट को सिर्फ मोबाइल नंबर पर भेजे One Time Password के द्वारा ही वैरिफाई कर पाएंगे.आप के उंगलियों के निशान और आइरिस स्कैन की सुविधा तब तक बंद रहेगी जब तक आप का Biometric Data लॉक रहेगा.

Biometric Data को Unlock करने के लिए आप ऊपर बताये गए प्रक्रिया को दुहराना है और अंत में जहाँ आप ने इनेबल बायोमैट्रिक लॉकिंग को चेक किया था उसको अनचेक कर दें और Enable को डिसेबल कर दें.इस तरह आप का Biometric Data Unlock हो जायेगा.

तो मुझे लगता है की अब आप समझ गए होंगें की What is Biometric System Or Biometric Data Kya Hota Hai.अगर आप के मन में What is Biometric System Or Biometric Data Kya Hota Hai को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.कमेन्ट के अलावा आप मुझे ईमेल कर सकते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();