कोरोना वायरस से बचने के लिए मोबाइल को कैसे साफ़ करे - Hindime

कोरोना वायरस से बचने के लिए मोबाइल को कैसे साफ़ करे

Share:

How To Clean Mobile From Coronavirus

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर ज़ारी है.इस कोरोना वायरस ने अब तक हजरों लोगो की जान ले ली है और दुनिया भर में लाखों लोग अभी भी इस कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.अगर हमने इससे बचने के उपाए को सही से नहीं अपनाया तो आने वाला वक़्त बहुत भयानक होगा.अगर आप समाचार देखते हैं या पढ़ते हैं तो आप अभी तक बहुत अच्छे से जान गए होंगें की कोरोना वायरस से बचने के लिए क्या क्या करना है.आज के इस आर्टिकल में मै आप को बताऊंगा कोरोना वायरस से बचने के लिए मोबाइल को कैसे साफ़ करे?



Coronavirus
चलिए दो लाइन में यहाँ भी हम कोरोना वायरस से बचने के उपाए को पढ़ लेते हैं. कोरोना वायरस से बचाव के लिए हर थोड़ी देर में साबुन से हाथ को धोते रहना चाहिए ,जब आप साबुन से हाथ धोते हैं तो कोशिश करें की आप हाथ को कम से कम 20 सेकेण्ड तक धोएं.अगर आप के नजदीकी दुकान या मेडिकल स्टोर में सेनिटाइजर मिल रहा हो तो उसको खरीद लें और उसका उपयोग करें.सोशल डिस्टेनिंग यानी भीड़ से बच कर रहें.

अगर किसी कारण या मज़बूरी में आप को घर से बाहर जाना पड़े तो आप मास्क लगा कर जाएँ.बाहर भीड़ वाली जगह पर न जाएँ.बाहर से जब घर आयें तो अपने कपड़ों को साफ़ पानी और साबुन से धो दें.अगर आप ने डिस्पोजेबल मास्क लगाया था तो उसको निकाल कर डस्टबिन में डाल दें.अगर आप कपडे का मास्क उपयोग करते हैं तो उसको अच्छे से साबुन के मदद से धो दें.ये तो बात हुई की हम अपने शारीर को कैसे इस बिमारी के कीटाणु से बचाएं.लेकिन यहाँ एक और महत्वपूर्ण सवाल है की "कोरोना वायरस से बचने के लिए मोबाइल को कैसे साफ़ करे".


आज हमारे लाइफ में मोबाइल बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है.हम जहाँ भी जाते हैं वहां अपने मोबाइल को अपने साथ ज़रूर ले जाते हैं.ऐसे में आज कल जब की कोरोना वाइरस के कारण चारो तरफ हाहाकार मचा है इसमें भी जब हम घर से बाहर जा रहे हैं तो मोबाइल हमारे साथ ही होता है नार बाज़ार में या घर के बाहर हम लोग इसका उपयोग भी करते हैं.ऐसे में बड़ा सवाल ये है की हम अपने हाथ,पैर और कपड़ों को धो कर इस वाइरस से बच जाते हैं लेकिन हमारा मोबाइल कैसे सेफ होगा इस खतरनाक वाइरस से.

अगर आप कोरोना के संक्रमण से अपने आपको और अपने परिवार को बचाना चाहते हैं तो आपको अपने फोन को भी बेहतर ढंग से साफ़ करना होगा.तो चलिए देखते हैं की हम और आप अपने मोबाइल को प्रभावशाली तरीके से और सुरक्षित रूप से कैसे साफ़ कर सकते हैं.यहाँ मै आप को एक बात और कहना चाहूँगा की आप अपने मोबाइल को साफ़ करने के लिए घातक केमिकल का इस्तेमाल न करें.क्योकि ये  घातक केमिकल आप के मोबाइल को नुक्सान पंहुचा सकते हैं.यहाँ मै एक बात और कहना चाहूँगा की बाहर जाने से पहले अपने मोबाइल में लगे कवर को निकाल दें.




कोरोना वायरस से बचने के लिए मोबाइल को कैसे साफ़ करे

सबसे पहले आप अपने हाथो को साबुन और पानी से अच्छे से साफ़ कर लें.

हाथ साफ़ करने के बाद मोबाइल को स्वीच ऑफ (बंद) कर दें.

जब मोबाइल बंद हो जाये तो एक साफ़ कपडे को हल्का सा भीगा लें और उसमे सॉफ्ट सोप (केमिकल फ्री) साबुन को थोडा सा लगा लें.

साबुन लगाने के बाद कपडे को पुरे मोबाइल पर हलके हाथ से घुमाएँ और ये धयान रखें की चार्जिंग पॉइंट जैसे खुली जगह के द्वारा कपडे की नमी मोबाइल में न जाये.

इसके बाद फोन को माइक्रोफाइबर के सूखे कपड़े से पोंछ लें. यानि आप केवल साधारण सॉफ्ट साबुन और पानी का उपयोग करने से अपने फोन से बैक्टीरिया और वायरस दूर कर सकते हैं.

मोबाइल के स्क्रीन पर अगर टेम्पर्ड गिलास लगा है तो आप क्लीनर के उपयोग से उसे साफ़ कर सकते हैं.

किसी भी तरह के स्प्रे का यूज़ न करें, इससे फोन की खुली जगह में नमी पहुंच सकती है.

इसके बाद आप हाथ साबुन से धोकर अपने फोन को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं.

तो मुझे उम्मीद है की आप समझ गए होंगें की Coronavirus के इस महामारी में अपने मोबाइल को कैसे सेफ रख सकते हैं.अगर हमें Coronavirus को हराना है तो सरकार के साथ मजबूती से खड़ा होना होगा.सरकार जो निर्देश दे रही है उसका पालन करें.भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाने से बचे.अगर ज़रूरी न हो तो अपने घर से बाहर बिलकुल भी न निकलें.अगर हम सब लोग इन निर्देशों का पालन करेंगें तो यकीन मानिये Coronavirus को हम लोग हरा सकते हैं.


Coronavirus Se Kaise Bache? Coronavirus Kya Hai? Or How To Clean Mobile From Coronavirus की ये जानकारी आप को कैसी लगी कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के मन में Coronavirus Se Kaise Bache? Coronavirus Kya Hai? या कोरोना वायरस से बचने के लिए मोबाइल को कैसे साफ़ करे? को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई जानकारी के लिए Hindime Blog को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();