Domain Name Kya Hota Hai | Domain Name Kaha Se Kharide - Hindime

Domain Name Kya Hota Hai | Domain Name Kaha Se Kharide

Share:
नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग Hindime पर आप का स्वागत है.आज के इस पोस्दोट में हम बात करेंगें Domain Name Kya Hota Hai | Domain Name Kaha Se Kharide. दोस्तों ब्लॉग या वेबसाइट को बनाने में जिन चीजो की ज़रूरत पड़ती है उसमे होस्टिंग और डोमेन सबसे ज़रूरी है.बिना इनके आप ब्लॉग या साईट नहीं बना सकते हैं. ब्लॉग के लिए होस्टिंग और Domain Name को Users अलग अलग साईट से खरीद या Domain Registration कर सकते हैं या फिर दोनों को एक ही वेबसाइट से ख़रीदा सकते है.

Blog Banane Ke Liye Zaruri Chije

होस्टिंग - एक ब्लॉग बनाने के लिए domain registration के आलावा भी और चीजों की ज़रूरत पड़ती है.internet पर वो जगह जहाँ आप के ब्लॉग के सारे कन्टेन्ट रहते हैं,आप जो भी अपने ब्लॉग पर लिखते हैं या कुछ upload करते हैं तो वो जिस जगह save होता है उसको होस्टिंग कहते हैं. होस्टिंग को users अपने ज़रूरत के अनुसार खरीदते हैं. होस्टिंग को सालाना फ़ीस चूका के ख़रीदा जाता है.ये 4000 हज़ार रुपये से ले के लाखों रुपये सालाना तक हो सकता है.

डोमिन - ब्लॉग के लिए domain name खरीदने या domain registration कराने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है ,जैसे blog domain ब्लॉग के नाम और कन्टेन्ट से मिलता जुलता होना चाहिए. domain name ऐसा हो जिसको लोग ज़यादा search करते हों. domain name पढने में आसान हो और इसमें संख्या का इस्तेमाल न किया जाये. domain name ही आप के ब्लॉग का address होता है इसलिए ये आकर्षक होना चाहिए.
  • domain registration
  • domain name examples
  • domain name definition
  • cheap domain hosting
  • business name suggestions
  • domain name kise kahte hain
  • domain name kya hai in hindi
  • what is domain name in hindi
Domain Name Definition - Domain vs url-जब आप कोई ब्लॉग या वेबसाइट बनाते हैं तो उसका एक url address होता है जिसके द्वारा users आप के ब्लॉग या साईट तक आते हैं. उदहारण के लिए मेरे इस ब्लॉग का address-http://www.computerkijankari.com इस पुरे ब्लॉग एड्रेस में computerkijankari.com डोमिन कहलायेगा और http:// से .com तक पूरा लाइन url address कहलायेगा.

Domain Name Kitne Tarah Ke Hote Hai

Domain Examples - Internet की दुनिया में Domain को तीन केटेगरी में बाँटा गया है
  1. TLD/Top Level Domain - com, .net, .org, .in, .info, .org
  2. SLD/Second Level Domain –  facebook.com, computerkijankari.com, blogspot.com
  3. Sub-Domain - computerkijankari.blogspot.in, computerkijankari.wix.com
Top Level Domain को अपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिए ख़रीदा जाता है. यूजर अपनी ज़रूरत के अनुसार अपने ब्लॉग के लिए Domain Sale करने वाली वेबसाइट से Domain Name खरीदते हैं.

SLD/Second Level Domain जब कोई यूजर अपने ब्लॉग या साईट पर डोमिन नेम खरीद के लगा लेता है तो उसको सेकंड लेवल डोमिन कहा जाता है.

Sub-Domain कुछ ऐसे वेबसाइट हैं जो यूजर को फ्री में डोमिन नेम उपलब्ध कराते हैं. लेकिन ऐसे Website Users के ब्लॉग Address में अपना नाम भी जोड़ के रखते हैं. उदाहरण के लिए आप गूगल के Blogger.Com को देख सकते हैं. Blogger.com पर जब कोई यूजर अपना ब्लॉग बनाता है तो उसको blogger free sub domain देता है जिसमे उसका अपना नाम भी जुड़ा रहता है.

Sasta Domain Name Kaha Se Kharide




यूँ तो internet पर आप को ऐसे हजारों साईट मिल जायेंगे जो Domain Sale करते हैं लेकिन हमें Buy Domain किसी बड़े Websitesite से करना चाहिए. पहले आप वेबसाइट की विस्वसनीयता की जाच ज़रूर कर लें. इसके लिए आप उस वेबसाइट पर Users के कमेन्ट को ज़रूर पढ़े. कमेंट्स में Users Site और उनके सर्विस के बारे में अच्छा बुरा ज़रूर लिखते हैं.

अगर आप इंडिया में रहते हैं तो आप Godaddy.com या Bigrock.com जैसे Domain Sale करने वाले साईट से अपने ब्लॉग के लिए Domain Registration करा सकते हैं. इन दोनों साईट पर आप को अपने ब्लॉग के लिए डोमिन बहुत सस्ते दामों में मिल जायेगा.

Godaddy.com पर आप को 99/- में Domain मिल जायेगा. ब्लॉग के लिए Domain Name Registration से पहले थोडा Domain Search ज़रूर कर लें.आप जिस विषय पर अपना ब्लॉग लिखते हैं ,डोमिन नेम भी उससे मिलता जुलता ही खरीदें. बहुत सारे ऑनलाइन Domain Checker भी हैं जहाँ आप अपने डोमिन को चेक कर सकते हैं.

दोस्तों मुझे लगता है की आप इस बात को अच्छी तरह से समझ गए होंगें की Domain Name Kise Kahte Hain-Cheap Domain Hosting Kaha Se Kharide. अगर आप के मन में Domain Name Kya Hota Hai | Domain Name Kaha Se Kharide से जुड़ा कोई सवाल हो तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.अगर आप को मेरे द्वारा दी गई जानकरी अच्छी लगी हो तो इसको सोसल साईट पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें.

1 टिप्पणी:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();