इंडियन रेलवे टाइम टेबल डाउनलोड | ट्रेन टाइम टेबल अप्प - Hindime

इंडियन रेलवे टाइम टेबल डाउनलोड | ट्रेन टाइम टेबल अप्प

Share:
अगर आप रेलवे की यात्रा करते हैं तो आप को ट्रेन टाइम टेबल हमेशा देखने की ज़रूरत पड़ती होगी.अधिकतर लोग रेल का समय देखने के लिए ट्रेन टाइम टेबल अप्प का उपयोग करते हैं.ट्रेन टाइम टेबल अप्प के अलावा बहुत सारे लोग इंडियन रेलवे टाइम टेबल डाउनलोड भी करते हैं.वैसे तो इन्टरनेट की दुनिया में बहुत सारे ट्रेन टाइम टेबल अप्प हैं लेकिन आज मै आप को SMS और IRCTC के द्वारा रेलवे टाइम टेबल देखने का तरीका बताऊंगा.रेलवे टाइम टेबल अप्प्स.

अगर आप के पास स्मार्टफोन नहीं है तो आप बेसिक मोबाइल में भी ट्रेन टाइम टेबल चेक कर सकते हैं. इसके अलावा SMS, इंटरनेट और रेलवे इनक्वायरी नंबर पर भी ट्रेन के समय की जानकारी ली जा सकती है. अगर आप बेसिक मोबाइल में SMS के जरिए ट्रेन का टाइम चेक करना चाहते हैं तो मैसेज में TIME लिखकर 139 पर भेजें. मैसेज के अलावा आप इस नंबर पर कॉल कर भी ट्रेन के समय की जानकारी ले सकते हैं.

ऑनलाइन रेलवे टाइम टेबल देखने की एक और वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/ntes/index.html है जिस पर जाकर आप किसी भी ट्रेन का समय चेक कर सकते हैं. यहां पर आप ट्रेन के शेड्यूल, कैंसिल की गई ट्रेन और लाइन स्टेशन की जानकारी भी ले सकते हैं.इसके लिए आप को ट्रेन टाइम टेबल अप्प डाउनलोड करने की ज़रूरत नहीं है.


रेलवे टाइम टेबल

ट्रेन का टाइम टेबल देखने के लिए आपके पास उस ट्रेन का नंबर या नाम होना चाहिए. अगर ट्रेन नंबर है तो आप आसानी से ट्रेन का समय देख सकेंगे.अगर आप को ट्रेन नंबर की जानकारी नहीं है तो आप ट्रेन का नाम या स्टेशन के नाम से भी उस ट्रेन के समय की जानकारी ले सकते हैं.

आप IRCTC की वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाएं. यहां Book Your Ticket के कॉलम में अपने स्टेशन का नाम भरें. साथ ही आप जिस स्टेशन पर जा रहे हैं उसका नाम डाले. इसके बाद तारीख पर क्लिक कर उस स्टेशन से जाने वाली सारी ट्रेन के समय की जानकारी देख सकते हैं.

आप रेलवे की वेबसाइट https://www.irctc.co.in/nget/check-train-schedule पर जाकर ट्रेन नंबर डालकर अपनी ट्रेन का समय चेक कर सकते हैं.


ट्रेन टाइम टेबल अप्प

आप रेलवे के 139 नंबर पर AD लिखकर उस स्टेशन पर समय पता कर सकते हैं. मान लीजिए हमें ट्रेन नंबर 12411 का दिल्ली में समय पता करना है तो हम लिखेंगे AD_12411_011 और इसे 139 पर भेज देंगे.

आप इन तरीकों से ट्रेन का समय चेक कर सकते हैं. अगर आप घर से यात्रा के लिए निकल रहे हैं तो एक बार अपनी ट्रेन का समय जरूर चेक कर लें. रेलवे ने अधिकतर ट्रेन का समय बदल दिया है. कई एक्सप्रेस ट्रेन को सुपरफास्ट भी बनाया गया है. इसके अलावा कई ट्रेन के समय में कटौती भी की गई है.

रेलवे सभी ट्रेन के समय की जानकारी देने वाली किताब 'Trains At Glance' भी प्रकाशित करता है. इसमें सभी ट्रेन के समय, नंबर और नई ट्रेन की जानकारी होती है. इसके अलावा रेलवे से जुड़े सभी तरह के नियम भी होते हैं.हमेशा रेल यात्रा करने वाले लोग 
Trains At Glance को अपने पास ज़रूर रखते हैं.

4 टिप्‍पणियां:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();