Mkavach App Kya Hai (एम-कवच एप) - Hindime

Mkavach App Kya Hai (एम-कवच एप)

Share:
Hindime Blog के आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगें Mkavach App Kya Hai और M-Kavach Mobile Security App Download कहाँ से किया जा सकता है.आज के समय में जब भारत के 80 प्रतिशत से अधिक लोगो के पास स्मार्टफोन है और वो अपने स्मार्टफोन में बैंकिंग, फाइनेंस आदि से जुड़ी अहम एप इनस्टॉल कर के रखते हैं और इनका उपयोग भी करते हैं.

ऐसे में वायरस, हैकर्स और मालवेयर के हमले को लेकर खतरे भी बढ़ रहे हैं.अगर आप के पास स्मार्टफोन है तो आप ये समझ लीजिये की आप के फ़ोन में वायरस, हैकर्स और मालवेयर के हमले कभी भी हो सकते हैं और आप की महत्वपूर्ण जानकारी या आप की निजी फोटो और विडियो इन हैकर्स के हाथ लग सकता है.

अगर आप अपने बैंकिंग, फाइनेंस आदि से जुड़ी अहम जानकारियों को सेफ रखना चाहते हैं तो आप के मोबाइल में एक एंटी वाइरस एप का होना ज़रूरी है.इन्टरनेट की दुनिया और प्ले स्टोर पर हजारो ऐसे एंटी वाइरस उपलब्ध हैं जिनका उपयोग आप अपने मोबाइल में कर सकते हैं.लेकिन अगर आप एक भारतीय हैं तो आप को ये जान कर ख़ुशी होगी की डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने में तत्कालीन सरकार मोबाइल सुरक्षा की दिशा में भी काम कर रही है और इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुवे सरकार ने अपने देश वाशियों के लिए एम-कवच एप(Mkavach App) बनाया है.


M-kavach

Mkavach App Kya Hai

भारत के इंजिनियरों द्वारा डिजिटल इंडिया के तहत एम-कवच एप(M-Kavach App) को डेवलप किया गया है.एम-कवच एप(mkavach app) मोबाइल का एक एंटी वाइरस एप है जो मोबाइल को वायरस, हैकर्स और मालवेयर के हमले से बचाता है.ये एप आप के मोबाइल में सेव बैंकिंग, फाइनेंस आदि से जुड़ी अहम जानकारियों को सुरक्षित रखता है.

इस मोबाइल डिवाइस सिक्‍योरिटी सॉल्‍यूशन ऐप (M-Kavach) में और भी कई सारी खूबियाँ हैं.ये एप आप के मोबाइल में सेव डाटा को सेफ रखता है.ये मोबाइल के इन्टरनेट डाटा को भी चोरी होने या मीस यूज़ होने से रोकता है.अगर आप इस मोबाइल डिवाइस सिक्‍योरिटी सॉल्‍यूशन ऐप (MKavach) को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करते हैं तो कोई दूसरा यूजर बिना आप के जानकारी के आप के मोबाइल इन्टरनेट डाटा का उपयोग नहीं कर सकता है.


M-Kavach Mobile Security App मोबाइल में आने वाले अनचाहे कॉल और एसएमएस को भी ब्‍लॉक करता है.ये एंटी वाइरस के साथ साथ कॉल ब्लाक एप का भी काम करता है.अगर आप किसी खास नंबर के काल को या उससे आने वाले मैसेज को ब्लाक करना चाहते हैं तो इस एप के मदद से कर सकते हैं.इस एप की एक और अच्छी बात ये है की ये आप के मोबाइल के स्पीड को कम नहीं होने देता है.

इस एप में एक और ज़बरदस्त फीचर है फ़ोन ट्रैकर का.अगर आप का मोबाइल चोरी हो जाता है और आप के मोबाइल में एम-कवच एप(MKavach App) इनस्टॉल है तो आप अपने चोरी हुवे मोबाइल को ट्रैक कर सकते हैं.जिसने आप का मोबाइल चोरी किया है अगर वो सिम बदलेगा तो उसकी भी जानकारी आप को मिल जाएगी.इसके अलावा आप सिर्फ एक मैसेज भेज कर अपने चोरी हुवे मोबाइल के कांटेक्ट और मैसेज को डिलीट कर सकते हैं.इस फीचर का लाभ लेने के लिए आप को इस एप में कुछ सेटिंग करनी होगी और एक अल्टरनेट मोबाइल नंबर भी डालना होगा.इस एप को सीडैक के वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है.



कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();