Mobile Ke Liye Notepad - Notepad Kya Hai - Hindime

Mobile Ke Liye Notepad - Notepad Kya Hai

Share:
Mobile Ke Liye Notepad - Notepad Kya Hai: आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगें Mobile Ke Liye Notepad क्यों ज़रूरी है और इसको कहाँ से डाउनलोड किया जा सकता है.इसके अलावा मै आप को बताऊंगा की Sabse Accha Notepad Kaun Sa Hai.अगर आप ये नहीं जानते हैं की Notepad Kya Hai? तो चलिए दो लाइन में मै आप को बता देता हूँ की Notepad Kya Hai?
हिंदी में

Notepad Kya Hai

नोटपैड एक ऐसा एप्लीकेशन होता है जिसके मदद से मोबाइल में किसी टेक्स्ट को सेव किया जा सकता है.नोटपैड को आप एक तरह का डिजिटल डाईरी भी कह सकते हैं जिसमे आप अपने रोज़मर्रा के काम काज को नोट कर सकते हैं.नोटपैड में आप पढाई लिखाई से सम्बंधित जानकारी को सेव कर सकते हैं या फिर नोट्स बना कर सेव कर सकते हैं और उसे कभी भी कहीं भी पढ़ सकते हैं या एडिट कर सकते हैं.अगर आप और अधिक जानकारी चाहते हैं तो आप ये आर्टिकल नोटपैड क्या है पूरी जानकारी हिंदी में पढ़ सकते हैं.


Mobile Ke Liye Notepad

अगर आप अपने मोबाइल के लिए एक अच्छा और उपयोगी नोटपैड खोज रहे हैं तो आज का ये आर्टिकल आप के लिए बहुत महत्वपूर्ण है इसको ध्यान से पूरा ज़रूर पढियेगा.इन्टरनेट की दुनिया में या प्ले स्टोर में हजारों की संख्या में notepad app मौजूद हैं जिन्हें आप अपने मोबाइल में डाउनलोड इंस्टाल और उपयोग कर सकते हैं.

लेकिन बड़ा सवाल ये है की इन हजारो Notepad App में सबसे अच्छा कौन सा है? वो कौन सा एप है जिसको आप अपने मोबाइल में डाउनलोड इंस्टाल और उपयोग कर सकते हैं?इन हजारो मोबाइल एप में बहुत सारे एप ऐसे हैं जिनका आप उपयोग कर सकते हैं.मैंने पिछले पोस्ट में एक Colour Notepad Ki Jankari दी थी जिसका उपयोग मै खुद भी करता हूँ.ये मोबाइल के लिए बहुत अच्छा और शानदार नोटपैड एप है.

आज मै जिस नोटपैड एप के बारे में आप को बताने वाला हूँ इसकी खूबी ये है की इसके उपयोग से आप के आँखों को कोई परेशानी नहीं होगी.यहाँ मै ये बात इस लिए कर रहा हूँ की नोटपैड में जब आप कोई नोट्स बनाते हैं तो उसे आप बार बार पढ़ते हैं,खास कर के अगर आप एक स्टूडेंट हैं और आप ने अपने पढाई लिखाई से जुड़े नोट्स बना रखे हैं.इसलिए मुझे लगता है की नोटपैड ऐसा होना चाहिए जो आँखों को कम से कम नुक्सान पहुचाये.




BlackNote - Notepad Notes

ये मेरा दूसरा सबसे पसंदीदा नोटपैड एप है जिसका उपयोग मै अपने मोबाइल में नोट्स बनाने के लिए करता हूँ.मेरा सबसे पसंदीदा मोबाइल नोटपैड एप का नाम कलर नोटपैड है जिसके बारे में आप यहाँ Colour Notepad Ki Jankari पर क्लिक कर के पड़ सकते हैं और उसे आप अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते हैं.

आज मै आप को ये जो BlackNote Notepad Notes की जानकारी दे रहा हूँ ये भी Mobile Ke Liye Sabse Accha Notepad में से एक है.इसका बैकग्राउंड ब्लैक कलर का होता है जिसके वजह से ये आँखों को नुक्सान नहीं पहुचाता है.इसमें टेक्स्ट के साइज़ को बड़ा और छोटा सिर्फ एक क्लिक में किया जा सकता है.इसका इंटरफेस बहुत आसान है और ये उपयोग में भी बहुत आसान है.

इस नोटपैड में बहुत अच्छे अच्छे फीचर दिए गए हैं.इसमें नोट्स के टेक्स्ट साइज़ को एक क्लिक में बड़ा और फिर छोटा किया जा सकता है.इसमें सर्च का आप्शन भी है.यानी अगर आप ने 5000 हज़ार शब्दों का कोई नोट सेव किया और फिर बाद में आप उसमे कोई एक word सर्च करना चाहते हैं तो आप आसानी से सर्च फीचर का उपयोग कर के सर्च कर सकते हैं.


Tutorial in Hindi

इस एप की सबसे अच्छी बात और सबसे मस्त फीचर है इसका लॉक फीचर.आप इस एप में अपने नोट्स को लिखने या कॉपी-पेस्ट कर के बाद पासवर्ड के मदद से लॉक भी कर सकते हैं.नोट्स में लॉक लगाना बहुत आसान है.आप जिस नोट्स में लॉक लगाना चाहते हैं उसको ओपन करें और फिर आप को सबसे ऊपर लॉक का आईकन नज़र आएगा.लॉक के आईकन को क्लिक करें.जब आप इस आईकन को क्लिक करेंगें तो आप के सामने पासवर्ड सेट करने का आप्शन आ जायेगा.यहाँ आप जो भी पासवर्ड सेट करेंगें बाद में आप का ये नोट्स उसी पासवर्ड से ओपन होगा.इस तरह आप अपने इम्पोर्टेंट नोट्स को लॉक लगा कर सेफ रख सकते हैं.


अगर BlackNote के साइज़ के बारे में बात की जाये तो ये एप सिर्फ 2.4MB का है और इसको अभी तक 50 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा चूका है.इसको आप गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में फ्री में डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते हैं.अगर आप अपने मोबाइल के लिए एक अच्छा नोटपैड सर्च कर रहे हैं तो एक बार इसको उपयोग कर के ज़रूर देखें.डाउनलोड लिंक निचे है.



Click Here For Download App

Mobile Ke Liye Sabse Accha Notepad

मै जिस नोटपैड की बात कर रहा हूँ इसका नाम है "Black Paper" जैसा की इसके नाम में ही ब्लैक है इसका मतलब ये है की इसका बैकग्राउंड ब्लैक कलर का है और इसलिए ये आँखों को कम नुक्सान पहुचता है.इस Notepad App को गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है.इसका साइज़ बहुत छोटा है और ये मोबाइल में जगह में ज़यादा नहीं लेता है.इस नोटपैड का उपयोग youtube पर एजुकेशन विडियो बनाने के लिए सबसे अधिक किया जाता है.इसका डाउनलोड लिंक निचे दिया गया है.
Accha Notepad



Click Here For Download
तो दोस्तों आप को आज की ये जानकार "Mobile Ke Liye Notepad - Notepad Kya Hai" और "Mobile Ke Liye Sabse Accha Notepad" कैसी लगी कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के मन में Mobile Ke Liye Sabse Accha Notepad या Mobile Ke Liye Notepad - Notepad Kya Hai को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HindiMe Blog को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();