Mobile Screen Recorder | Screen Recorder For Youtube Video - Hindime

Mobile Screen Recorder | Screen Recorder For Youtube Video

Share:
How To Record Screen With Audio Android: आज के इस पोस्ट में मै आप को बताऊंगा Sabse Accha Mobile Screen Recorder कौन सा है? और Mobile Screen Ko Record Kaise Kare? अगर आप एक यूट्यूबर हैं तो आप को भी Mobile Screen Recorder की ज़रूरत पड़ती होगी.वैसे तो इन्टरनेट की दुनिया में ऐसे हजारों Mobile Screen Recorder App हैं जिनके उपयोग से मोबाइल स्क्रीन पर होने वाली एक्टिविटी को बहुत आसानी से रिकॉर्ड किया जा सकता है. लेकिन आज मै Hindime Blog के इस पोस्ट में सबसे अच्छा स्क्रीन रिकॉर्डर कौन सा है उसकी जानकारी दूंगा.
Du Recorder

Best Mobile Screen Recorder

अगर दुनिया के नंबर एक Mobile Screen Recorder की बात की जाये तो डीयू स्क्रीन रिकॉर्डर का नाम सबसे पहले आता है.Du Screen Recorder पेड और फ्री दोनों वर्सन में उपलब्ध है.डीयू स्क्रीन रिकॉर्डर के पेड वर्सन में ब्रश जैसे बहुत सारे फीचर हैं जब की इसके फ्री वर्सन में आप को ब्रश जैसे वर्सन नहीं मिलता है.इसके बाउजुद फ्री वर्सन में वो सारी चीजे मिल जाती हैं जो मोबाइल स्क्रीन रिकॉर्ड करने में मदद करती हैं.

Du Recorder Free Download

डीयू स्क्रीन रिकॉर्डर एपीके को प्ले स्टोर से हटा दिया गया है.इसको प्ले स्टोर से इसलिए नहीं हटाया गया है क्यों की इसमें कोई कमी है या ये मोबाइल के लिए हानिकारक है,डीयू स्क्रीन रिकॉर्डर एपीके को प्ले स्टोर से इसलिए हटाया गया है क्योकि इसने प्ले स्टोर के पॉलिसी का उलंघन किया था.अगर Du Screen Recorder App प्ले स्टोर पर नहीं है तो इसका मतलब ये नहीं है की आप को ये अब नहीं मिल सकता है.अगर आप डीयू स्क्रीन रिकॉर्डर एपीके डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके ऑफिसियल साईट से डाउनलोड कर सकते हैं.या फिर निचे दिए लिंक को क्लिक कर के भी डीयू स्क्रीन रिकॉर्डर एपीके डाउनलोड कर सकते हैं.

Screen Recorder - No Ads

डीयू स्क्रीन रिकॉर्डर के अलावा और भी बहुत सारे Mobile Screen Recorder App हैं जिनके उपयोग से मोबाइल स्क्रीन को रिकॉर्ड किया जा सकता है.लेकिन आज मै आप को जिस स्क्रीन रिकॉर्डर के बारे में बता रहा हूँ और जिसका डाउनलोड लिंक इस पोस्ट के अंत में दिया गया है उसका नाम है Screen Recorder - No Ads.ये एक छोटा सा एप है जिसके मदद से आसानी से मोबाइल स्क्रीन एक्टिविटी को रिकॉर्ड किया जा सकता है.

आप इस स्क्रीन रिकॉर्डर को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं.अगर इस एप की साइज की बात की जाये तो ये सिर्फ 4 MB है.इस एप को अब तक 10 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा चूका है.प्ले स्टोर पर यूजर्स ने इस स्क्रीन रिकॉर्डर एप को 4.4 की रेटिंग दी है जो की बहुत अच्छा है.इस Mobile Screen Recorder की एक और अच्छी बात ये है की इसमें किसी तरह का कोई विज्ञापन नहीं दिखाया जाता है.

Screen Recorder - No Ads Ko Kaise Use Kare

तो चलिए इस Mobile Screen Recorder App की पूरी जानकारी देखते और समझते हैं.इस Sabse Accha Mobile Screen Recorder को कैसे चलाते हैं.इसकी सेटिंग कैसे की जाती है इसकी पूरी जानकारी Hindime में पढ़ते हैं.सबसे पहले तो आप इस Screen Recorder For Youtube Video को इस पोस्ट के लास्ट में दिए गए लिंक को क्लिक कर के अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लें.



Screen Recorder - No Ads Main Feature:
  • Record screen
  • Take screenshot
  • Insert logo text, logo image
  • Support Day/Night theme
  • Record sound of MIC when record screen video
  • Internal sound for games from Android Q - Android 10.
  • Support save a video in SD Card or anything location which you want.
  • Edit overlay feature - you can draw notes onto the screen while recording.
  • Trim video after finish recording or any video has format MP4 available on devices
  • Support quick tiles (shortcuts for the notification panel) for Android 7.0 and greater
  • Support Magic Button help stop, pause and show recording time (for Simple Magic button)
  • Support multiple languages: English, French, Turkish, Spanish, Portuguese(Brazil), Italian
  • Support facecam (both front and back) while recording. You can double-tap the preview to change.
जब ये Screen Recorder For Youtube Video आप के मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल हो जाये तो इसको ओपन करें.जब आप पहली बार इसको ओपन करेंगें तो ये आप से परमिशन माँगेगा जिसे की आप Allow कर दें.बाद में एक बार और परमिशन माँगेगा वहां भी allow करें.
Kaise Kare

जब आप Allow Button को क्लिक करेंगें तो उसके बाद ये मोबाइल एप आप के मोबाइल में ओपन हो जायेगा.यहाँ आप को लेफ्ट साइड में बिलकुल ऊपर के तरफ तीन लाइन नज़र आयेंगें उनको क्लिक करें.जब आप इनको क्लिक करेंगें तो इस एप का मेनू ओपन हो जायेगा और यहाँ आप को सेटिंग का आप्शन नजर आएगा उसको क्लिक करें.
Screen Recorder App
जब आप यहाँ सेटिंग के आप्शन को क्लिक करेंगें तो आप के सामने इस Mobile Screen Recorder की सेटिंग विंडो ओपन हो जायेगा.यहाँ से आप इस एप की पूरी सेटिंग कर सकते हैं.यहाँ आप Screen Resolution की सेटिंग को 1280*720 रखें.ऑडियो बिटरेट को 6 Mbps पर कर दें.


video recorder

इसके अलावा इसकी और भी बहुत सारे Settings है जिन्हें आप यहाँ देख सकते हैं.ऑडियो रिकॉर्ड करना है की नहीं उसकी भी सेटिंग है.रिकॉर्ड किया गया फाइल कहाँ सेव होगा आप इसकी भी सेटिंग कर सकते हैं.इस एप के मदद से आप स्क्रीन शूट भी ले सकते हैं और इसकी सेटिंग को भी आप अपनी मर्ज़ी से बदल सकते हैं.फ्रेम रेट को भी यूजर अपने अनुसार सेट कर सकते हैं.




DOWNLOAD

इस Mobile Screen Recorder में एक और अच्छी चीज ये है की आप विडियो रिकॉर्ड करने के दौरान विडियो में अपने नाम का,अपने चैनल के नाम का या अपने वेबसाइट के नाम का टेक्स्ट वॉटरमार्क भी लगा सकते हैं.टेक्स्ट वाटर मार्क को अपनी सुविधा और पसंद के अनुसार आप कस्टमाईज़ भी कर सकते हैं.टेक्स्ट के कलर को और उसके बैकग्राउंड कलर को अपने पसंद के अनुसार सेट कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने चैनल या वेबसाइट के लोगो को भी वाटरमार्क की जगह लगा सकते हैं.इस एप के द्वारा रिकॉर्ड किये गए विडियो में कम्पनी का वाटरमार्क या लोगो नहीं होता है.

तो आप को Sabse Accha Mobile Screen Recorder कौन सा है? और Mobile Screen Ko Record Kaise Kare? की ये जानकारी आप को कैसी लगी कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप को ये Screen Recorder For Youtube और Screen Recorder For Youtube Video की जानकारी अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक और शेयर ज़रूर कीजियेगा.अगर आप के मन में Mobile Ki Screen Record Kaise Kare? या How To Record Screen With Audio Android से जुड़ा कोई सवाल हो तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();