Notepad Kya Hai | नोटपैड क्या है पूरी जानकारी हिंदी में | What Is Notepad - Hindime

Notepad Kya Hai | नोटपैड क्या है पूरी जानकारी हिंदी में | What Is Notepad

Share:

नोटपैड (Notepad) क्या है? – What Is Notepad In Hindi

What Is Notepad

Notepad Kya Hai? - What Is Notepad? दोस्तों अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप का उपयोग करते हैं तो आप नोटपैड का उपयोग ज़रूर करते होंगें और आप को मालूम होगा की Notepad Kya Hai.चलिए फिर भी हम थोडा इस बात पर चर्चा कर लेते हैं की What Is Notepad? अगर हम कंप्यूटर की बात करें तो नोटपैड एक बहुत ही साधारण Text Editor Program होता है जिसके मदद से सिम्पल टेक्स्ट को सेव किया जाता है.

ये Text Editor Program माइक्रोसॉफ्ट के विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम आधारित हर कंप्यूटर में होता है जिसका उपयोग कंप्यूटर यूजर अपने कंप्यूटर में सिम्पल या प्लेन टेक्स्ट को पढने,लिखने या सेव करने के लिए करते हैं.कंप्यूटर में काम करने के दौरान अगर किसी टेक्स्ट को कंप्यूटर में सेव करना होता है तो नोटपैड का ही उपयोग किया जाता है.तो आप ये समझ गए होंगे की कंप्यूटर में Notepad Kya Hai और इसका उपयोग क्या है?

अब अगर मोबाइल की बात की जाये तो मोबाइल में भी नोटपैड होता है और अलग अलग कम्पनी के मोबाइल और मॉडल में अलग अलग तरह का नोटपैड होता है.मोबाइल में भी नोटपैड का उपयोग कंप्यूटर और लैपटॉप की तरह सिम्पल टेक्स्ट को सेव करने के लिए किया जाता है.जब किसी मोबाइल यूजर को अपने मोबाइल में कोई टेक्स्ट सेव करना होता है तो मोबाइल यूजर अपने टेक्स्ट को नोटपैड में ही सेव करते हैं.


नोटपैड का उपयोग

नोटपैड का उपयोग यूजर एक Digital Diary के रूप में कर सकते हैं.इसमें रोज़मर्रा के काम काज को नोट किया जा सकता है जिसे बाद में भी देखा जा सकता है या एडिट और डिलीट किया जा सकता है.इसके अलावा नोटपैड के फाइल को Pendrive के मदद से एक कंप्यूटर से दुसरे कंप्यूटर या किसी भी और जगह बहुत आसानी से शेयर किया जा सकता है.

बिद्यार्थी द्वारा नोटपैड का उपयोग अपनी पढ़ाई के दौरान नोट बनाने में भी कर सकते हैं और इस नोट को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं.

Computer Notepad का उपयोग दुनिया भर के कंप्यूटर यूजर Scripts लिखने में भी करतें है.Computer Notepad पर PHP, JavaScripts, JavaQuery, Java, C, C++ आदि भाषाओं की Scripts तथा Programming भी बहुत आसानी से किया जा सकता है.

नोटपैड में आप टेक्स्ट लिख सकते हैं कॉपी-पेस्ट कर सकते हैं लेकिन आप इसमें इमेज या विडियो नहीं सेव कर सकते हैं.इसके अलावा आप इसमें हाइपरलिंक भी नहीं जोड़ सकते हैं.हालाँकि आप वेबसाइट के लिंक को सेव कर सकते हैं लेकिन ये हाइपरलिंक के रूप में सेव नहीं होगा.

अगर ऑनलाइन किसी वेबसाइट से किसी टेक्स्ट या पैरागार्फ़ को सिम्पल टेक्स्ट में सेव करने की ज़रूरत पड़ती है तो इस काम को नोटपैड में किया जा सकता है.किसी भी फ़ॉर्मेट के टेक्स्ट को अगर आप कॉपी कर के नोटपैड में पेस्ट या सेव करेंगें तो वो सिम्पल यानि प्लेन टेक्स्ट फ़ॉर्मेट के रूप में ही सेव होगा.

नोटपैड के उपयोग से ही वेब पेज बनाये जाते हैं.वेबसाइट या ब्लॉग के आर्टिकल भी नोटपैड के उपयोग से ही लिखे जाते हैं.जो नोटपैड आप के कंप्यूटर में होता है वो सिम्पल नोटपैड होता है लेकिन मै यहाँ आप को बता दू की इन्टरनेट की दुनिया में इसके और भी बहुत एडवांस वर्सन हैं जिन्हें ऑनलाइन वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है और इन एडवांस वर्सन नोटपैड में और भी बहुत सारे काम किये जा सकते हैं.

हालाँकि मैंने ऊपर कहा है की नोटपैड एक बहुत ही साधारण Text Editor Program है.लेकिन इसके बाउजुद कम्प्युटर प्रोग्रामिंग़ के लिए भी इसी टूल का उपयोग किया जाता है.कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर से जुड़े बहुत सारे काम और कोडिंग नोटपैड के मदद से की जाती है.


Computer Me Notepad Kaise Open Kare

विंडो आधारित कंप्यूटर और लैपटॉप में नोटपैड को ओपन करने के कई तरीके हैं.चलिए देखते हैं कंप्यूटर और लैपटॉप में Notepad को कैसे Open करें?

Window 10 में Notepad को कैसे Open करें?

1. माइक्रोसॉफ्ट विंडो 10 में नोटपैड को खोलने के लिए निचे टास्कबार में नज़र आने वाले सर्च बार में NOTEPAD टाइप करें.

2. जैसे ही आप टास्कबार में नज़र आने वाले सर्च बार में NOTEPAD टाइप करेंगें तो आप के सामने Notepad Desktop App लिखा नज़र आएगा.जैसा की आप निचे के फोटो में देख सकते हैं.जब आप इसको क्लिक करेंगें तो आप के कंप्यूटर में नोटपैड ओपन हो जायेगा.

Computer Me Notepad

Window 7 में Notepad को कैसे Open करें?

1. “Windows Start Button” जो की टास्कबार में लेफ्ट साइड में होता पर क्लिक करें. या फिर अपने की-बोर्ड से “Windows logo key” को दबाए.

2. फिर “All Programs” पर क्लिक करें.

3. इसके बाद “Accessories” पर क्लिक करें.

4. और फिर “Notepad” पर क्लिक करें और “MS Notepad” खुल जायेगा.

Notepad को Open करने की दूसरी विधि

ये विधि विंडो आधारित हर कंप्यूटर के लिए हैं.ये विधि विंडो 7 और विंडो 10 दोनों में काम करती है.इस विधि द्वारा कंप्यूटर में नोटपैड खोलने के लिए सबसे पहले कीबोर्ड में window Button + R Button को एक साथ दबाएँ.

Window Button + R Button को जब एक साथ दबाया जाता है तो रन बॉक्स ओपन होता है.जब रन बॉक्स ओपन हो जाये तो इसमें "notepad" टाइप करें और फिर ok बटन दबा दें.अब आप के कंप्यूटर ने नोटपैड खुल जायेगा.
NOTEPAD KI JANKARI

Notepad को Open करने की एक और विधि

अंत में एक और विधि जान लीजिये.इस तरीके का उपयोग आप दुनिया के किसी भी विंडो आधारित कंप्यूटर में नोटपैड को खोलने के लिए कर सकते हैं.कंप्यूटर में नोटपैड को ओपन करने का ये सबसे आसान तरीका है और दुनिया भर में कंप्यूटर यूजर इसी तरीके से अपने कंप्यूटर में नोटपैड को सबसे अधिक ओपन करते हैं.

सबसे पहले कंप्यूटर डेस्कटॉप के किसी खली जगह पर राईट क्लिक करें और "NEW" पर क्लिक करें."NEW" पर  क्लिक करने के बाद आप को कुछ आप्शन नज़र आयेंगें उनमे से "TEXT DOCUMENT" को क्लिक करें.जब आप "TEXT DOCUMENT" को क्लिक करेंगें तो आप के कंप्यूटर में नोटपैड खुल जायेगा.
Notepad क्या है?



तो मुझे उम्मीद है की आप समझ गए होंगें की "notepad kya hai?" और "what is notepad".अगर आप के मन में आज के इस पोस्ट "Notepad Kya Hai | नोटपैड क्या है पूरी जानकारी हिंदी में | What Is Notepad" को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी, कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की नई जानकारी के लिए hindime ब्लॉग को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();