Mini Cycle Exercise Bike | साइकिलिंग के फायदे - Hindime

Mini Cycle Exercise Bike | साइकिलिंग के फायदे

Share:




अगर आप अपनी सेहत को ले कर चिन्तित रहते हैं और आप चाहते हैं की आप हमेशा फिट रहें तो आज से आप साइकिलिंग शुरू कर दीजिये.सेहत के लिए और पुरे शारीर को तंदुरुस्त रखने के लिए साइकिलिंग सबसे अच्छा एक्सरसाइज है.अगर आप वजन घटाना चाहते हैं या अपने मसल्‍स को मजबूत बनाना चाहते हैं तो साइकिलिंग ज़रूर करें.साइकिलिंग करने से फेफड़े भी तंदुरुस्त रहते हैं.

साइकिलिंग के फायदे

साइकिल चलाना कई लोगों का शौंक होता है या फिर कई इसका इस्तेमाल एक्सरसाइज के रुप में करते हैं. साइकिल आपको फिट रखने के साथ-साथ आपके वजन को भी कम करने में बहुत मदद करता है, खासतौर पर पेट की चर्बी को जल्द कम करने के लिए आप साइकलिंग का सहारा ले सकते हैं. वजन को बैलेंस करने के साथ-साथ साइकिल चलाने से आपका मूड भी अच्छा होता है.

10 से 15 साल के बच्चों को 40 से 45 मिनट तक साइकलिंग करनी चाहिए. 18 से 40 साल तक कि उम्र के लोग अपने स्टैमिना के मुताबिक साइकलिंग कर सकते हैं. मगर 45+ लोगों को एकस्पर्ट की सलाह लिए बिना साइकलिंग नहीं करनी चाहिए. असल में इस उम्र के बाद अक्सर लोगों को घुटनों में दर्द या फिर हार्ट प्रॉब्लम जैसी समस्याएं हो जाती हैं. जिसके चलते इस उम्र में साइकलिंग करना थोड़ा नुकसानदयी हो सकता है। ऐसे में जरुरी है अपने डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही साइकलिंग की शुरुआत करें.

Exercise Bike
वैसे तो सब लोग जानते हैं की साइकिलिंग के बहुत सारे लाभ हैं लेकिन आज के वक़्त में साइकिलिंग करने में सबसे बड़ी समस्या जगह और वातावरण की है.अगर आप के आसपास साइकिलिंग करने के लिए अच्छी जगह नहीं है तो आप परेशान न हों,आज मै आप को एक Sabse Sasta Exercise Bike के बारे में बताने वाला हूँ.आप इस Sabse Sasta Exercise Bike के मदद से अपने घर में ही साइकिलिंग कर सकते हैं.

Sabse Sasta Exercise Bike

वैसे तो बाज़ार में ऐसे बहुत सारे Cycling Exercise Machine उपलब्ध हैं जिन्हें कोई भी खरीद कर अपने घर में Exercise कर सकता हैं.बहुत सारे लोग Exercise Machine सिर्फ इसलिए नहीं खरीदते हैं की वो बहुत महँगा आता है.इसलिए आज मै आप को एक बेहद सस्ते Exercise Machine के बारे में बता रहा हूँ जिसे आप सिर्फ 1599 रुपया में खरीद सकते हैं.नियमित रूप से साइकिल चलाने वालों को बहुत कम डिप्रेशन की शिकायत होती है. असल में डिप्रेशन कहीं न कहीं हमारी खराब सेहत की वजह होता है. खुद को फिट एंड एक्टिव रखने का यह एक आसान तरीका है.

Amazing Health Solutions Mini Cycle Exercise Bike

लगभग 1599 रुपये में मिलने वाली ये Mini Cycle Exercise Bike औरतों और बुजुर्गों के लिए Best है.इस Mini Cycle Exercise Bike के Help से आप घर से बाहर निकले बिना ही साइकिलिंग कर सकते हैं.अगर आप इस एक्सरसाइज मशीन को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे अमेज़न जैसे साईट से ऑनलाइन खरीद सकते हैं.साइकिलिंग को सबसे अच्छी कार्डियो एक्सरसाइज माना जाता है,अगर आप रोजाना 30 मिनट साइकिलिंग करेंगें तो आप का दिल हमेशा तंदुरुस्त रहेगा.इसके अलावा साइकिलिंग से रीढ़ की हड्डी मजबूत होती है और फेफड़ों की कार्य छमता बढती है.इस Sabse Sasta Exercise Bike के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप निचे दिए लिंक को क्लिक कर सकते हैं.

साइकिलिंग के नुकसान,साइकिल चलाने के फायदे व नुकसान,साइकिल चलाना और पैदल के लाभ,साइकिल चलाने के फायदे और नुकसान,पेट के लिए साइकिल चालन लाभ,साइकिल चलाने के नुकसान,ज्यादा साइकिल चलाने के नुकसान.साइकिल चलाने से नुकसान.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();