Top 5 UC Mobile Browser Tips In Hindi - Hindime

Top 5 UC Mobile Browser Tips In Hindi

Share:
आज हम Top 5 UC Mobile Browser Tips Hindime के बारे में बतायेंगें.जैसा की आप सब जानते हैं की UC ब्राउज़र का उपयोग दुनिया भर के एंड्रॉइड यूजर द्वारा सबसे अधिक किया जाता है.स्मार्टफोन यूजर के बिच यू.सी ब्राउसर सर्फिंग और ब्राउसिंग के लिए सबसे अधिक लोकप्रिय है.इसलिए Hindime Blog के इस आर्टिकल में हम आज आप को Top 5 UC Mobile Browser Tips के बारे में बतायेंगें.

Browser Tips In Hindi

UC Mobile Browser में थीम कैसे बदलें

UC Mobile Browser का उपयोग Windows और Android platform दोनों पर ही किया जाता है.अगर आप इस ब्राउसर के डिफाल्ट रूप को देख देख कर बोर हो गए हैं तो आज मै आप को एक ब्राउसर ट्रिक बताऊंगा जिसके उपयोग से आप अपने मोबाइल में इंस्टाल uc browser के डिफाल्ट थीम को अपने पसंद के अनुसार बदल सकते हैं.आप जब चाहे थीम को अपनी पसंद के अनुसार बदल सकते हैं.

UC Mobile Browser में थीम बदलने का तरीका

1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में UC Mobile browser को ओपन करें और फिर menu button को क्लिक कर के मेनू को ओपन करें.
2. मेनू को ओपन करने के बाद वहां आप को Themes का आप्शन नज़र आएगा उसको क्लिक करें.
3. अब आप को “Themes zone” नज़र आएगा जिसमे आप को कुछ थीम नज़र आयेंगें.आप उनमे से किसी एक को सेलेक्ट कर सकते हैं.
4. दिए गए थीम में से अगर आप को कोई पसंद नहीं आये तो आप find out more wallpaper के आप्शन को क्लिक कर के और दुसरे बहुत सारे थीम को देख सकते हैं और उनमे से अपने पसंद के किसी भी थीम को सेलेक्ट कर सकते हैं.
5. इस तरह आप अपने ब्राउसर के डिफाल्ट थीम को अपने पसंद के थीम से बदल सकते हैं.


Change Website Preference

ब्राउसिंग और सर्फिंग के गति को अगर आप तेज़ करना चाहते हैं तो इस ब्राउसर में उसकी भी सुविधा उपलब्ध है.आप को ब्राउसर सेटिंग में थोडा सा बदलाव करना होगा और आप सर्फिंग के गति को बढ़ा सकते हैं और अपने इंटरनेट डेटा को भी बचा सकते हैं.तो चलिए Website Preference को कैसे बदला जाता है देखते हैं.

1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में UC Mobile Browser को ओपन करें और फिर “Settings” को क्लिक करें.
2. सेटिंग को क्लिक करने के बाद ”Browsing Setting” को क्लिक करें.
3. Browsing Setting को क्लिक करने के बाद scroll down करें और फिर “Website Preference” को क्लिक करें.
4. जैसे ही आप Website Preference को क्लिक करेंगें तो यहाँ आप को कुछ वेबसाइट नज़र आयेंगें उनके आगे बने थ्री डॉट को क्लिक करें और फिर Lite Version को सेलेक्ट कर लें.

Ad blocker Kya Hota Hai

UC Mobile Browser में Ad Blocker की सुविधा भी उपलब्ध रहती है.आप चाहे तो इसे इनेबल कर के वेबसाइट पर खुलने वाले या नज़र आने वाले Ad को बद कर सकते हैं.Ad Blocker On करने के लिए आप को ब्राउसर के सेटिंग में जाना है और फिर Ad Blocker Option को क्लिक करना है और फिर अपने सुविधा अनुसार इसे आप ऑन कर सकते हैं.

यहाँ मै आप को एक बात बताना चाहूँगा की आप इस सुविधा को बंद ही रहने दें.Ad Blocker on करने के बाद दुनिया की बहुत सारी वेबसाइट ओपन नहीं होती है और आप बहुत सारे ज़रूरी जानकारियों से वंचित रह सकते हैं या आप सही जानकारी के लिए सही वेबसाइट पर नहीं पहुच सकते हैं.इसलिए Ad Blocker off रखना ही उचित होता है.


UC Mobile Browser Speed Boost Kaise Karen

अगर आप का ब्राउसर स्लो है तो आप उसके स्पीड को बढ़ा सकते हैं.स्लो ब्राउसर के साथ काम करना बहुत मुश्किल होता है.अगर ब्राउसर की स्पीड कम हो तो काम करने में या सर्फिंग करने में बहुत परेशानी होती है.तो यहां मै आप को कुछ ऐसे टिप्स बता रहा हूँ जिसके उपयोग से आप अपने ब्राउसर स्पीड को बहुत हद तक बढ़ा सकते हैं.तो चलिए UC Browser Speed Kaise Badahayen देखते हैं.

1. UC Browser Speed को फ़ास्ट करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में UC Browser ओपन करें.उसके बाद मेनू को क्लिक करें और फिर सेटिंग को क्लीक करें.

2. सेटिंग को क्लिक करने के बाद आप को Clear Records का आप्शन नज़र आएगा उसको क्लिक करें.

3. अब आप को यहाँ Cookies, History, Cache जैसे आप्शन नज़र आयेंगें उनके आगे बने बॉक्स को टिक कर दें और फिर निचे नज़र आ रहे Clear बटन को दबा दें.थोड़ी देर में प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और उसके बाद आप के ब्राउसर की स्पीड बढ़ जाएगी.


Switch To Night Mode On UC Mobile Browser

किसी भी ब्राउसर में मिलने वाली ये एक बहुत अच्छी और बहुत उपयोगी सुविधा है.इसके उपयोग से मोबाइल में बैट्री पॉवर की बचत होती है और इससे मोबाइल यूजर के आँखों की भी सुरक्षा होती है.इसलिए Night Mode On UC Mobile Browser का उपयोग करना बहुत लाभदायक होता है.लेकिन मैंने देखा है की अधिकतर मोबाइल यूजर इस सुविधा का लाभ नहीं उठाते हैं.

1. Night Mode On UC Browser को चालू करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में UC Browser को ओपन करें.

2. यू.सी ब्राउसर को ओपन करने के बाद मेनू को क्लिक करें और फिर आप को Night Option नज़र आएगा,इसको क्लिक कर के आप अपने मोबाइल में नाईट मोड को चालू कर सकते हैं.

तो दोस्तों आप को कंप्यूटर की जानकारी का ये पोस्ट top 5 uc mobile browser tips आप को कैसी लगी कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के मन में 5 Unkown and useful UC Mobile browser tricks को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए कंप्यूटर की जानकारी ब्लॉग को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();