Video Ko Suggested Me Kaise Laye | Apne video ko viral kaise kare - Hindime

Video Ko Suggested Me Kaise Laye | Apne video ko viral kaise kare

Share:
YouTube Me Tag Kya hai ? Tag Kaise Use Kare अगर आप ये नहीं जानते हैं तो सबसे पहले आप मेरे पिछले आर्टिकल को पड़ लें.जब तक आप YouTube Me Tag Kya hai और Tag Kaise Use Kare की जानकारी आप को नहीं होगी तब तक आप अपने विडियो को वाइरल नहीं कर सकते हैं.वैसे आज के इस पोस्ट में मै आप को एक ऐसे मोबाइल एप्प के बारे में बताऊंगा जो आप को टैग खोजने में आप की मदद करेगा.
Tag Kya hai

टैग क्यों ज़रूरी है | YouTube Me Tag Kya hai

2 लाइन में मै आप यहाँ बताना चाहूँगा की अगर आप Youtube पर अपने विडियो को वाइरल करना चाहते हैं,अपने विडियो पर बहुत सारा व्यू चाहते हैं या अपने चैनल को दिन दूना रात चौगुना ग्रो करवाना चाहते हैं तो आप को टैग की जानकारी होनी चाहिए.टैग के मदद से ही कोई भी विडियो वाइरल होता है और उस पर लाखों में व्यू आते हैं और Youtube Channel Grow होता है.

0 सब्सक्राइबर के साथ अपने विडियो पर व्यू कैसे लायें

जब कोई चैनल नया होता है और उस पर कोई सब्सक्राइबर नहीं होता है तो उसके विडियो पर व्यू कैसे आते हैं?ये बहुत छोटी लेकिन बहुत महत्वपूर्ण बात है जो अधिकतर Youtuber के दिमाग में नहीं आता है.तो चलिए आज हम समझने की कोशिश करते हैं की 0 सब्सक्राइबर के साथ विडियो पर व्यू कैसे लाये जाएँ.

अगर आप के चैनल पर 0 सब्सक्राइबर हैं तो आप को अपने विडियो के SEO में कुछ ऐसा करना होगा की आप का विडियो Youtube Search में Top 10 में नज़र आये.अगर आप को SEO की जानकारी है तो आप ये कर सकते हैं और अपने विडियो को सर्च में सबसे ऊपर ला सकते हैं और आप के विडियो पर व्यू आने शुरू हो जायेंगें.

लेकिन यहाँ हम उन लोगो की बात कर रहे हैं जो अभी यूट्यूब पर नए हैं और जिन्हें SEO की जानकारी नहीं है.अगर आप को SEO की जानकारी नहीं है तो भी आप अपने विडियो पर 0 सब्सक्राइबर के बौजुद व्यू ला सकते हैं.इसके लिए आप को अपने विडियो को Suggested में लाना होगा.



Suggested Videos On Youtube

सबसे पहले तो हमें ये जानना होगा की Suggested Videos On Youtube आखिर होता क्या है?और हम अपने विडियो में ऐसा क्या करें की हमरे वीडियोस Suggested Videos On Youtube में नज़र आयें.तो चलिए देखते हैं How To Get Your Video Suggested Or Recommended By Youtube.


Suggested Or Recommended Videos

इसका मतलब ये होता है की जब कोई यूजर यूट्यूब पर कोई विडियो प्ले करता है तो उस विडियो के निचे लगभग 10 और विडियो नज़र आते हैं जो अलग अलग चैनल और यूट्यूबर के होते हैं.ये 10 विडियो जो निचे नज़र आते हैं वो प्ले किये गए विडियो से ही रिलेटेड होते हैं.निचे नज़र आने वाले इन्हीं विडियो को Suggested Or Recommended Videos कहा जाता है.
recommended by youtube

Suggested Or Recommended Videos Ka Labh Kya Hai

Suggested Or Recommended Videos का सबसे बड़ा लाभ ये है की आप का विडियो ऐसे विडियो के Suggested Or Recommended लिस्ट में नज़र आएगा जिस पर बहुत सारा ट्रफिक होता है.अगर आप का एक विडियो किसी बड़े यूट्यूबर के विडियो साथ हमेशा नज़र आये तो ज़ाहिर सी बात है की आप के उस विडियो पर भी व्यू आने लगेगा.अब सवाल ये है की आप के विडियो दुसरे विडियो के सजेशन में कैसे आएगा.तो चलिए देखते हैं How To Get Your Video Suggested Or Recommended By Youtube

Video Ko Suggested Me Kaise Laye

अगर आप अपने विडियो को सजेस्टेड विडियो में लाना चाहते हैं तो आप को अपने विडियो के टैग पर ध्यान देना होगा.यहाँ थोडा ध्यान से पढ़िए और समझिये.सबसे पहले आप अपने हर विडियो के डिशक्रिप्शन में और टैग में अपने चैनल का नाम लिखा कीजिये.उदाहरण के लिए अगर आप के चैनल का नाम "HINDI ME" है तो आप इसका एक टैग और एक हैश टैग बना लें.टैग बनाने का मतलब हुवा अपने चैनल काम नाम टैग वाले सेक्शन में लिख दें.और हैश टैग का मतलब हुवा # लगा कर अपने चैनल का नाम (#hindime) डिशक्रिप्शन में लिख दें.

अगर आप अपने चैनल के नाम को डिशक्रिप्शन और टैग में लिखा करेंगें तो इससे ये लाभ होगा की जब कोई यूजर आप के किसी भी विडियो को प्ले करेगा तो उसके निचे सजेस्टेड विडियो में आप के ही विडियो अधिक नज़र आयेंगें और इस तरह से आप के दुसरे विडियो पर भी व्यू आएगा.तो ये तो हुवा की अपने विडियो के सजेशन में अपने ही विडियो को कैसे दिखाएँ.अब चलिए वो तरीका देखते हैं जिसके उपयोग से आप अपने विडियो को दुसरे बड़े यूट्यूबर के विडियो के सजेस्टेड में में दिखा सके.

विडियो पर व्यू लाने में टैग की भूमिका सबसे अधिक होती है और यहाँ भी टैग के मदद से ही आप अपने विडियो को दुसरे बड़े विडियो के सजेस्टेड में ला सकते हैं.सबसे पहले आप को अपने जैसे टॉप के 5 विडियो सर्च करना है और फिर उनके टैग को देखना है.हर विडियो से 2 या 3 टैग ले कर अपने विडियो के टैग में लगा देना है.यहाँ आप को एक चीज पर और ध्यान देना है की वो कौन कौन से टैग हैं जो पांचो विडियो में लगे हैं.उन 5 विडियो में अगर आप को कोई ऐसा टैग नज़र आता है जो की सारे विडियो है तो आप उस टैग का उपयोग अपने विडियो के डिशक्रिप्शन और टाइटल में भी करें.


Kisi Bhi Video Ke Tags Ko Kaise Dekhe

जैसा की ऊपर मैंने बताया है की आप अपने जैसे कुछ ऐसे विडियो सर्च करें जिसपर बहुत सारे व्यू हों और फिर उनके टैग को ओपन कर के उनमे से कुछ टैग अपने विडियो में यूज़ कर लें.एजी यहाँ सवाल ये उठता है की आप या हम "Kisi Bhi Video Ke Tags Ko Kaise Dekhe?" तो चलिए इसका मै एक बहुत आसान तरीका आप को बता देता हूँ जिसके मदद से आप किसी भी विडियो के टैग को बहुत आसानी से अपने मोबाइल में देख सकते हैं.

किसी भी विडियो के टैग को देखने के लिए आप को अपने मोबाइल में एक एप डाउनलोड करना होगा इस एप का नाम है Tag You App.अगर आप के पास एंड्राइड मोबाइल है तो आप इस एप को अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं.इस एप का साइज़ सिर्फ 3.5 mb का है और इसको अभी तक 5 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा चूका है.प्ले स्टोर पर यूजर द्वारा इसे 4.3 की रेटिंग दी गई है.



Tag You App Ka Use Kaise Kare

सबसे पहले आप इस एप को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल कर लें.इसको मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए आप प्ले स्टोर पर जा कर इसको सर्च कर सकते हैं या फिर निचे दिए गए लिंक को क्लिक कर के भी आप इसको डाउनलोड कर सकते हैं.

जब ये आप के मोबाइल में डाउनलोड हो जाये तो इसको ओपन करें.ओपन करने के बाद आप को कुछ आप्शन नज़र आयेंगें उनमे से आप को Get Tags From URL के आप्शन को क्लिक करें.जब आप इसको क्लिक करेंगें तो एक सर्च बार नज़र आएगा और उसके ऊपर PEST लिखा नज़र आएगा आप यहाँ पेस्ट को दबा कर यूट्यूब से कॉपी किये गए लिंक को पेस्ट कर दें.

suggested
जैसे ही आप यूट्यूब विडियो के कॉपी किये गए लिंक को यहाँ पेस्ट करेंगें, आप के सामने उस विडियो का पूरा टैग लिखा नज़र आने लगेगा.टैग के अलावा विडियो का टाइटल और उसका थम्बनेल भी आप को यहाँ नज़र आएगा.


youtube seo

ऊपर के Screenshot में आप देख सकते हैं की मैंने एक विडियो के यूआरएल को सर्च किया तो उसका थम्बनेल, टाइटल और उसमे लगे टैग नज़र आ रहे हैं.तो आप भी इसका उपयोग अपने विडियो के लिए टैग खोजने में कर सकते हैं.यहाँ मै आप को एक बात बता दूँ की आप यहाँ से किसी भी विडियो के पुरे टैग को कॉपी कर के कभी भी अपने विडियो मत डालियेगा.आप यहाँ से एक या दो टैग ले सकते हैं और इसका सबसे बड़ा फायेदा ये है की आप दुसरे विडियो के टैग को देख कर अपने विडियो के लिए टैग का आइडिया ले सकते हैं.



Click Here For Download
तो दोस्तों आप को आज का ये पोस्ट Video Ko Suggested Me Kaise Laye | How To Get Your Video Suggested By Youtube कैसी लगी कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताइयेगा.अगर आप को मेरा आज का ये आर्टिकल How To Get Your Video Suggested Or Recommended By Youtube पसंद आया हो तो इसको लाइक और शेयर ज़रूर कीजियेगा.अगर आप के मन में How To Get Your Video Recommended On Youtube In Hindi को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.

3 टिप्‍पणियां:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();