Whiteboard App Ki Jankari | Free Whiteboard App (hindime) - Hindime

Whiteboard App Ki Jankari | Free Whiteboard App (hindime)

Share:
अगर आप एक यूट्यूबर हैं तो Hindime Blog का आज की ये जानकारी आप के बहुत काम आएगी.एक एजुकेशन यूट्यूबर के लिए whiteboard app बहुत महत्वपूर्ण होता है.यूट्यूबर अपने मोबाइल में Free Whiteboard App के मदद से अपने सब्सक्राइबर को कोई भी चीज अच्छे से लिख कर समझा सकता है.अगर आप Whiteboard के बारे में नहीं जानते हैं तो चलिए मै आप को थोड़ी Whiteboard app ki jankari दे देता हूँ.



Whiteboard App Ki Jankari

एक ऐसा मोबाइल एप जो अप के मोबाइल स्क्रीन को एक Whiteboard में बदल देता है जिसपर आप अपनी उँगलियों के मदद से कुछ भी लिख सकते हैं या ड्रा कर सकते हैं.इन्टरनेट और एंड्राइड की दुनिया में आप को बहुत सारे Free whiteboard app मिल जायेंगें जिनका उपयोग आप अपने मोबाइल में कर सकते हैं.वाइट बोर्ड में बहुत सारे फीचर होते हैं जिनके मदद से आप बहुत आसानी से इनका उपयोग कर सकते हैं.
whiteboard app

Free Whiteboard App

तो चलिए आज मै आप को एक Free whiteboard app के बारे में बताता हूँ जिसे आप प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में फ्री में डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते हैं.ये बहुत अच्छा मोबाइल एप है जिसमे आप को अलग अलग साइज़ के पेन मिलेंगें और 10 से अधिक पेन का कलर भी मिलेगा.आप इसमें कुछ भी अपनी उँगलियों के मदद से लिख सकते हैं.लिखी हुई चीजो को बहुत आसानी से मिटा सकते हैं या उन्हें एक बार में डिलीट कर सकते हैं.इस Free whiteboard app को कैसे उपयोग किया जाता है और इसमें कौन कौन से फीचर हैं अगर आप इसकी पूरी जानकारी चाहते हैं तो आप इस पोस्ट के अंत में दिए विडियो को देख कर आसानी से समझ सकते हैं.इस free whiteboard app का डाउनलोड लिंक निचे दिया हुवा है आप उसे क्लिक कर के इस मोबाइल एप को अपने मोबाइल में फ्री में डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते हैं.



Hath se likhne wali video kaise banaye || How to make animation video in Hindi 2020


hath se likhne wali video kaise banaye,mobile se hath se likhne wali video kaise banaye,hath se likhne wala video,likhne wali video kaise banaye,hath se likhne wala video kaise banaye,likhne wala video kaise banaye,how to make animation video in hindi,how to make whiteboard animation,whiteboard animation,whiteboard animation software,hath se likhne wali video.

1 टिप्पणी:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();