YouTube Me Tag Kya hai ? Tag kaise use kare - Hindime

YouTube Me Tag Kya hai ? Tag kaise use kare

Share:
Hello friends आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगें Youtube Tag Kya Hota Hai? YouTube Par Tag Kya Hota Hai? और Video Me Tag Kya Hota Hai? आज हम ये भी जानेंगें की Video Me Tag Kaise Kaam Karta Hai?जैसा की आ सब जानते हैं की ऑनलाइन अर्निंग के लिए आज कल सबसे ज़यादा लोग Youtube पर भरोसा करते हैं.अगर आप भी Youtube Video बनाते हैं तो आज का ये पोस्ट आप के लिए बहुत Important है.

Youtube Tag Kya Hota Hai ? Tag Kaise Use Kare

अगर आप एक Youtube Creator हैं और विडियो बना कर Popular और Famous होना चाहते हैं या घर बैठे ऑनलाइन कमाई करना चाहते हैं तो आप यूट्यूब पर जब विडियो अपलोड करते हैं तो उसमे टैग का उपयोग ज़रूर करें.बिना टैग के उपयोग किये आप के विडियो कभी वाइरल नहीं होंगें और न ही आप के चैनल और विडियो पर व्यू आएगा.इसलिए टैग बहुत महत्वपूर्ण होता है यूट्यूब विडियो के लिए.


YouTube par tag kya hota hai

जब यूट्यूब के सर्च बार में कोई यूट्यूब यूजर कुछ सर्च करता है तो उसको सर्च रिजल्ट में लगभग एक ही तरह के या एक ही टॉपिक पर 10 से 15 विडियो नज़र आते हैं.सर्च रिजल्ट में ये जो एक ही तरह के विडियो नज़र आते हैं ये टैग के कारण ही होता है.जिन विडियो में एक जैसे टैग होते हैं वो रिजल्ट में एक साथ नज़र आते हैं.

टैग के कारण ही यूट्यूब आप के विडियो को समझता है.टैग को पढ़ कर यूट्यूब ये डिसाइड करता है की आप का विडियो किस तरह के जानकारी पर आधारित है.किस तरह के सर्च में आप के विडियो को सबसे ऊपर या top 10 में रखना है ये आप के विडियो में इस्तेमाल किये गए टैग के ऊपर निर्भर करता है.इसलिए विडियो में टैग लगाना बहुत महत्वपूर्ण होता है.


Tag Kaise Kaam Karta Hai

जब आप एक विडियो बनाते हैं और उसके टाइटल, डिशक्रिप्शन और टैग में अपने विडियो से जुड़े कुछ एक जैसे वर्ड्स का उपयोग करते हैं तो ये वर्ड्स टैग कहलाते हैं और इन टैग्स को यूट्यूब का अल्गोरिदम पढता है,समझता है और फिर इस नतीजे पर पहुचता है की आप के विडियो में किस तरह की जानकारी है,आप के विडियो को किस तरह के सर्च में भेजना है.किस तरह के विडियो में आप के विडियो को सजेस्ट करना है ये सारी चीजे विडियो के टैग पर निर्भर करता है.

चलिए हम लोग एक उद्धरण से समझते हैं की टैग का उपयोग विडियो में कैसे किया जाता है? टैग का उपयोग विडियो के टाइटल में कैसे किया जाता है और इसके अलावा टैग का उपयोग डिशक्रिप्शन में कैसे किया जाता है?मान लीजिये हमने एक विडियो बनाया है, की विडियो पर व्यू कैसे बढ़ाएं?तो चलिए देखते हैं की इसके टाइटल को कैसे लिखा जायेगा? इसमें डिशक्रिप्शन और टैग कैसे लिखा जायेगा.


विडियो का टाइटल- "Youtube Par Views Kaise Badhaye"

विडियो का डिशक्रिप्शन- " आज के इस विडियो में आप को मैंने बताने की कोशिश की है की "Youtube Par Views Kaise Badhaye". अगर आप अपने विडियो पर व्यू बढ़ाना चाहते हैं तो आज का ये विडियो "Youtube Par Views Kaise Badhaye" आप के लिए बहुत Important है.

अगर आप मोबाइल से विडियो शूट एडिट और अपलोड करते हैं तो इस विडियो में मैंने "Subscribe Kaise Badhaye Mobile Se"की जानकारी दी है.आप विडियो को पूरा देखिएगा तभी आप को समझ आएगा.इन सब के अलावा इस विडियो पर मैंने ये भी बताया है "How To Grow Your Youtube Channel".

विडियो का टैग- How To Grow Your Youtube Channel,Youtube Par Views Kaise Badhaye, Subscribe Kaise Badhaye Mobile Se, Video Pr View Kaise Badhaye,




तो ऊपर मैंने आप को उदाहरण दे कर बताया है की अपने यूट्यूब विडियो में टाइटल,डिशक्रिप्शन और टैग को कैसे लिखा जाता है.अगर आप ऊपर दिए उदाहरण को ध्यान से देखें तो आप को पता चलेगा की जो चीजे टैग में है वही टाइटल में भी है और डिशक्रिप्शन में भी है.हालाँकि डिशक्रिप्शन अभी और ज़यादा शब्दों का होगा लेकिन ये एक उदाहरण है इसलिए मैंने सिर्फ दिखने के लिए एक छोटा सा डिशक्रिप्शन लिख दिया है.टैग भी अभी और ज़यादा लगेंगें.


Tag Lagane Ke Laabh

अपने विडियो में टैग लागने के बहुत सारे लाभ हैं.अगर आप अपने विडियो में अच्छे अच्छे टैग का उपयोग करेंगें तो आप का विडियो बहुत जल्दी वाइरल हो सकता है.आप के विडियो पर बहुत कम समय में बहुत अधिक व्यू आ सकता है.इन सब के अलावा आप के चैनल के सब्सक्रबर भी बढ़ सकते हैं.

YouTube Search में आप का विडियो या चैनल सर्च रिजल्ट में जितना ऊपर नज़र आएगा आप के विडियो या चैनल पर उतने ही ज़यादा व्यू आने के चांसेस होंगें.

जब कोई आपके Video Title या टैग से Related YouTube पर Keyword Search करेगा, तो आपका Video सर्च रिजल्ट में सबसे ऊपर या फिर पहले पेज के Top 10 Result में Show हो सकता है.ये तभी होगा जब आप अपने विडियो में टैग का उपयोग करेंगें.


Youtube Tag Kaise Search Kare

अभी तक हमने बात की "Youtube Tag Kya Hota Hai? YouTube Par Tag Kya Hota Hai? और Video Me Tag Kya Hota Hai?" की.अब हम बात करेंगें और सीखेंगें "Youtube Tag Kaise Search Kare या YouTube Video Tag Generate Kaise kare?" के बारे में.वैसे तो बहुत सारे टूल्स, सॉफ्टवेयर और मोबाइल एप है जिनके मदद से आप अपने विडियो के लिए टैग खोज सकते हैं.लेकिन आज मै आप को एक ऐसे वेबसाइट के बारे में बताऊंगा जहाँ आप बहुत आसान से अपने विडियो के लिए टैग सर्च कर सकते हैं.

YouTube Video Tag Generate Kaise kare

सबसे पहले आप इस वेबसाइट को अपने क्रोम ब्राउसर में ओपन करें.
अब आप को यहाँ एक सर्च बार नज़र आएगा उसको क्लिक करें और फिर आप ने जो विडियो बनाया है उसके लिए एक टाइटल सोचिये और सर्च बार में टाइप कर दीजिये.




टाइटल टाइप करने के बाद सर्च के आईकन को क्लिक कीजिये या इंटर बटन को दबा दीजिये.


जैसे ही आप सर्च आईकन को क्लिक करेंगें या इंटर बटन को दबएंगें आप के सामने आप के विडियो के लिए बहुत सारे टैग नज़र आने लगेंगें.यहाँ आप को निचे कॉपी का आप्शन नज़र आएगा उसको क्लिक कर के आप सारे टैग को कॉपी कर सकते हैं और फिर उन्हें अपने विडियो में लगा सकते हैं.


तो मुझे उम्मीद है की आप को आज की ये विडियो "Youtube Tag Kya Hota Hai? YouTube Par Tag Kya Hota Hai? और Video Me Tag Kya Hota Hai?" पसंद आई होगी.अगर आप को आज की ये आर्टिकल पसंद आई होगी तो कमेन्ट कर के बताइयेगा.अगर आप के मन में "Youtube Tag Kya Hota Hai? YouTube Par Tag Kya Hota Hai? और Video Me Tag Kya Hota Hai?" को लेकर कोई सवाल हो तो आप मुझे कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.या फिर आप मुझे ईमेल कर सकते हैं.

13 टिप्‍पणियां:

  1. Mathematics class 10th basic of real numbers

    जवाब देंहटाएं
  2. Sir is link se sujaye gaye tag rang nahi kar rahe hai

    जवाब देंहटाएं
  3. Sound is Good!!!!, The YouTube Tag Extractor tool enables you to see and extract YouTube Tags for any video. This is great for improving your own videos.

    जवाब देंहटाएं
  4. Guest Posting Sites Simply put, guest posting involves writing and publishing articles for other websites. - https://www.guest-posting-sites.com/

    जवाब देंहटाएं
  5. बेनामी8/21/2022 02:29:00 pm

    Website ka naam kya h

    जवाब देंहटाएं
  6. बेनामी1/28/2023 07:15:00 pm

    Italia ma kam ki probably

    जवाब देंहटाएं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();