YouTube Par Subscriber Kaise Hide Karen - Hindime

YouTube Par Subscriber Kaise Hide Karen

Share:
नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग Hindime पर आप का स्वागत.अगर आप एक Youtuber हैं और आप ये जानना चाहते हैं की Youtube Channel Ko Famous Kaise Kare या Youtube Channel Par Subscriber Kaise Badhaye तो इसके पहले आप को ये जनना ज़रूरी है की YouTube Par Subscriber Kaise Hide Karen या YouTube Channel Ke Subscribers Ko Hide Kaise Kare.तो आज के इस पोस्ट में मै आप को बताऊंगा Youtube Subscriber को Hide कैसे करे.



Youtube Channel Ko Famous Kaise Kare

जब से जिओ आया है हर मोबाइल यूजर ये सोचता है की वो भी बहुत आसानी से New YouTube Channel और Youtube Videos बना कर Youtube से पैसा कमा सकता है क्योकि Online Money Earning के लिए Youtube एक Popular Source है.लेकिन मै यहाँ आप को बताना चाहूँगा की ये इतना भी आसान नहीं है.बहुत सारी चीज़े हैं जिनको करने के बाद ही कोई Youtube से Online Money Earn कर सकता है.तो आज मै आप को एक Youtube Trick बताऊंगा जिसके मदद से आप अपने YouTube Par Subscriber Badha Sakte Hain.


YouTube Par Subscriber Kyo Hide Kare

बहुत सारे यूट्यूबर और एक्सपर्ट का मानना है की यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए सबसे पहले आप को अपने सब्सक्राइबर को छुपाना पड़ता है.अगर आप का चैनल नया है और आप के सब्सक्राइबर बहुत कम हैं तो आप अपने Subscriber Hide कर दें.बहुत सारे बड़े यूट्यूबर और एक्सपर्ट का कहना है की चैनल पर कम सब्सक्राइबर देख कर लोग चैनल को सब्सक्राइब नहीं करते हैं और अगर Subscriber Hide कर दिया जाये तो सब्सक्राइब करने वालों की संख्या तेज़ी से बढती है.

अब मै यहाँ आप को ये बता दूँ की मैंने ये पोस्ट सिर्फ सुनी सुनाई बातो पर नहीं लिखा है बल्कि मैंने अपने चैनल पर ये कर के देखा है और सिर्फ 30 दिनों में इसका एक बहुत अच्छा रिजल्ट मुझे मिला.लगभग 800 सब्सक्राइबर मुझे सिर्फ 30 दिनों में मिल गए.इसलिए अगर आप का चैनल नया है तो आप एक बार अपने सब्सक्राइबर को हाईड कर के देखें शायद आप को भी अच्छा रिजल्ट मिले.


YouTube Par Subscriber Kaise Hide Karen

तो चलिए देखते हैं YouTube Par Subscriber Kaise Hide Karen या How To Hide Subscribers On Youtube.इसके लिए सबसे पहले तो आप को अपना youtube कंप्यूटर या लैपटॉप के क्रोम ब्राउसर में ओपन करना होगा और उसमे अपने Gmail id से Login करना होगा.

Login करने के बाद ऊपर राईट साइड कोने में आप को अपने चैनल का लोगो नज़र आएगा उसको क्लिक करें और फिर Youtube Studio को क्लिक करें.जैसा की आप निचे दिए गए स्क्रीन शॉट में देख सकते हैं.
जब आप Youtube Studio को क्लिक करेंगें तो आप के स्क्रीन पर Youtube Studio ओपन हो जायेगा और राईट साइड के साइड बार में आप को Settings का आप्शन नज़र आएगा उसको क्लिक करें जैसा की आप निचे दिए गए स्क्रीन शॉट में देख सकते हैं.
Settings को क्लिक करने के बाद आप के स्क्रीन पर एक पॉप अप विंडो ओपन होगा.पॉप अप विंडो में पहले आप CHANNEL को क्लिक करें और फिर उसके बाद ADVANCED SETTINGS को क्लिक करें.

जब आप ADVANCED SETTINGS को क्लिक करेंगें तो आप को उसके निचे “Display the number of People Subscribed to My Channel” का एक आप्शन नज़र आएगा जिसका मतलब होता है की " मेरे चैनल पर कितने सब्सक्राइबर हैं उनकी संख्या को दर्शाया जाये" अब आप को इसे ही बंद करना है और इसके लिए इसके आगे बने बॉक्स में टिक (राईट) का निशान लगा होगा,आप इस बॉक्स को अन टिक कर दें.जैसा की आप निचे दिए गए स्क्रीन शॉट में देख सकते हैं.



अब आप की सेटिंग पूरी हो गई आप यहाँ से बाहर निकल जाएँ.इसके बाद आप के कितने सब्सक्राइबर हैं ये किसी को नज़र नहीं आएगा.Youtube Studio या फिर चैनल पर सिर्फ आप ही देख सकते हैं की आप के कितने सब्सक्राइबर हैं आप के अलावा और कोई नहीं देख सकता है.जब कभी आप अपने सब्सक्राइबर को दुबारा दिखाना चाहें तो आप इस पूरी प्रक्रिया को दोहराएँ और अंत में “Display The Number Of People Subscribed To My Channel” के आगे बने बॉक्स को टिक कर दें उसके बाद आप के चैनल पर आप के कितने सब्सक्राइबर हैं नज़र आने लगेगा.



Mobile Se YouTube Par Subscriber Kaise Hide Karen

ऊपर जो प्रोसेस मैंने बताई है ये कंप्यूटर और लैपटॉप के लिए है.हालाँकि मोबाइल से अगर आप How To Hide Subscribers On Youtube करना चाहते हैं तो वो भी प्रोसेस बिलकुल ऐसा ही है बस शुरू में आप जब अपने मोबाइल के क्रोम ब्राउसर में Youtube को ओपन करें तो उसे डेस्कटॉप मोड में ओपन करें.अगर आप इस पूरी प्रक्रिया को एंड्राइड मोबाइल से करना चाहते हैं तो आप निचे दिए विडियो को एक बार पूरा देख लें.

तो मुझे उम्मीद है की आप लोगों को YouTube Par Subscriber Kaise Hide Karen | How To Hide Subscriptions On Youtube Channel और Youtube Channel Ko Famous Kaise Kare की ये जानकारी पसंद आई होगी.अगर आप के मन में How To Hide Subscriptions On Youtube Channel या Youtube Subscriber को Hide कैसे करे को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी और Youtube Channel Per Subscriber Kaise Badhaye की और जानकारी के लिए मेरे इस Hindime Blog को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.


how to hide subscribers on youtube,how to hide subscribers on youtube on android in hindi,how to hide subscribers on youtube in hindi,how to hide your subscribers on youtube,subscribe hide kaise kare,subscribe hide kaise kare mobile se,subscribe hide kaise kare android,subscribe hide kaise kare phone se,youtube subscribers hide kaise kare,hide subscribers on youtube in mobile,how to hide subscribers on youtube on android,subscribe hide,subscribers hide kaise kare.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();