Jio Phone Se Data Transfer Kaise Kare - hindime - Hindime

Jio Phone Se Data Transfer Kaise Kare - hindime

Share:




Hello Friends Hindime Blog के आज के इस पोस्ट में मै आप को बताऊंगा की आप जियो फोन से जियो फोन में डाटा ट्रांसफर कैसे करें? अगर आप Jio Phone Se MB Transfer Kaise Kare या Jio Phone Se Data Transfer Kaise Kare की पूरी जानकारी Hindi Me चाहते हैं तो आज के इस पोस्ट को पूरा ज़रूर पढियेगा.

Jio अपने यूजर के लिए रोज़ कुछ न कुछ नया करता है ताकि उसके यूजर को किसी तरह की कोई समस्या न हो.जिओ मोबाइल ने हाल ही में एक एप लौंच किया है जिसके मदद से जिओ मोबाइल से दुसरे जिओ मोबाइल में बहुत आसानी से डाटा ट्रांसफर किया जा सकता है.

जिओ से डाटा ट्रांसफर कैसे करे

दरअसल, जिओ कंपनी अपने एक ऐप के जरिए अब किसी भी यूजर को डेटा भेजने और रिसीव करने का मौका दे रहा है। इस ऐप का नाम "Jio Switch" ऐप है. डाटा ट्रांसफर ही नहीं बल्कि किसी भी साइज के फोटो, वीडियो और म्यूजिक फाइल को भी आसानी से शेयर कर सकते हैं.

इस एप का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आप को इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा. इसके बाद आप को इस ऐप में लॉगिंग करना होगा.लॉग इन करने के लिए आप अपने जिओ नंबर का उपयोग कर सकते हैं.लॉग इन करने के बाद इस एप को अपने मोबाइल में ओपन करना है.जब आप इसे अपने मोबाइल में ओपन करेंगें तो आप को दो आप्शन Send और Receive के नज़र आयेंगें.


data transfer kaise kare

अब अगर आप अपने मोबाइल से दुसरे मोबाइल में डाटा भेजना है तो आप सेंड के आप्शन को क्लिक करें और अगर डाटा रिसीव करना चाहते है तो रिसीव के आप्शन पर क्लिक करें.Send करने के लिए सिर्फ सेंड बटन को क्लिक करना होता है लेकिन रिसीव करने के लिए आप को रिसीवर को सर्च करना पड़ता है.

रिसीवर को सर्च करने के लिए आप को कुछ करना नहीं होता है बल्कि आप रिसीव बटन को दबा कर थोडा इंतज़ार करें रिसीवर का नाम अपने आप आप के मोबाइल स्क्रीन पर नज़र आने लगेगा.अब आप उस रिसीवर को सेलेक्ट करें जिससे आप को फाइल लेनी है.




जैसे ही आप रिसीवर को सेलेक्ट करेंगें डाटा ट्रांसफर शुरू हो जायेगा.इस एप की सबसे अच्छी बात ये है की इसके द्वारा दो मोबाइल के बिच में बहुत तेज़ गति से डाटा ट्रांसफर होता है.डाटा ट्रांसफर में लगने वाला वक़्त भेजे गए डाटा या रिसीव किये गए डाटा के साइज़ के ऊपर निर्भर करता है.

तो मुझे उम्मीद है की आप समझ गए होंगें की जियो फोन से जियो फोन में डाटा ट्रांसफर कैसे करें.अगर आप को HindiMe में ब्लॉग के ये जानकारी Jio Phone Se Data Transfer Kaise Kare | जिओ से डाटा ट्रांसफर कैसे करे पसंद आई हो तो इसको लाइक और सोसल साईट पर शेयर ज़रूर करें.अगर आप के मन में Jio Phone Se Data Transfer Kaise Kare या जियो फोन से जियो फोन में डाटा ट्रांसफर कैसे करें को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.

jio phone data transfer,jio phone me data transfer kaise kare,internet data transfer kaise kare,jio to jio data transfer kaise kare,jio phone,mobile data send kaise kare,jio data transfer,jio phone me hotspot kaise on kare,how to transfer jio data to airtel,jio phone se data share transfer kaise kare,how to transfer jio data,jio phone ki mb transfer kare.

1 टिप्पणी:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();