Bina Type Kiye Kaise Likhe | हिंदी में कैसे लिखे बिना टाइप किए - Hindime

Bina Type Kiye Kaise Likhe | हिंदी में कैसे लिखे बिना टाइप किए

Share:




आज के इस पोस्ट में मै आप को बताऊंगा की Bina Type Kiye Kaise Likhe? अगर आप बहुत सारी टाइपिंग करने से बचना चाहते हैं तो आज का ये पोस्ट आप के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है इसलिए इस पोस्ट को ध्यान से पूरा ज़रूर पढियेगा.तो चलिए देखते हैं हिंदी में कैसे लिखे बिना टाइप किए.

अगर आप एक यूट्यूबर हैं और एक एजुकेशन चैनल चलाते हैं तो आप को अपने विडियो के लिए बहुत सारा सवाल जवाब टाइप करना पड़ता होगा.अधिकतर यूट्यूबर किताबों से सवाल जवाब देख कर अपने मोबाइल में टाइप करते हैं और फिर उसका विडियो बना लेते हैं.

चूँकि क़िताबे आसानी से मिल जाती हैं और एक किताब में हजारों सवाल जवाब मिल जाते हैं इसी वजह से एजुकेशन चैनल चलाने वाले अधिकतर यूट्यूबर किसी न किसी बुक से देख कर सवाल जवाब टाइप करते हैं या सवाल जवाब का फोटो लेकर उसको विडियो में बदल देते हैं और उसे अपने चैनल पर अपलोड कर देते हैं.

तो अगर आप भी अपने विडियो बनाने के लिए सवाल जवाब टाइप करते हो तो चलो आज मै आप को एक ऐसा आसान तरीका बता देता हूँ जिसके मदद से आप को अब टाइपिंग करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.आप एक दिन में बिना टाइप किये हजारों सवाल जवाब अपने मोबाइल में सेव कर सकते हैं.

हिंदी में कैसे लिखे बिना टाइप किए

मै जो तरीका बताने वाला हूँ उसमे आप को एक मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा.इस मोबाइल एप के मदद से आप किसी भी फोटो में लिखे टेक्स्ट को कॉपी कर सकते हैं.अगर आप के पास कोई बुक है जिसमे से आप सवाल जवाब या कोई और आर्टिकल लेना चाहते हैं तो सिम्पली आप उस पेज का फोटो खीच लें और फिर मेरे बताये एप से उस फोटो के सारे टेक्स्ट को कॉपी कर लें और फिर जहाँ चाहे सेव कर लें.


Bina Type Kiye Kaise Likhe

सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Google Play Store से Text Scanner App को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल कर लें.ये एप प्ले स्टोर पर डाउनलोड और इनस्टॉल के लिए फ्री में उपलब्ध है.प्ले स्टोर पर इस एप को 4.7 की रेटिंग मिली है और इसे 50 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा चूका है.तो आप इससे अंदाज़ा लगा सकते हैं की दुनिया भर में लोग इस एप को कितना पसंद करते हैं.डाउनलोड लिंक निचे दिया गया है आप उसे क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते हैं.

Features of Text Scanner[OCR]

World highest speed reading
World highest accuracy reading
Support photos of your album
Support more than 50 languages
Support handwriting
Recognized text, it is possible to perform the following operation
1.URL access
2.Telephone call
3.Copy to clipboard
4.Send e-mail
5.Save to Google Drive
6.Save to Google Keep
7.Share on Google+
8.Share on Google Hangouts




Text Scanner[OCR] Ka Use Kaise Karte Hai

इस एप को इंस्टाल करने के बाद जब अप पहली बार ओपन करेंगें तो ये आप से परमिशन मांगेगा जिसे आप allow कर दें.अब एप मोबाइल में ओपन हो जायेगा.जब एप ओपन होगा तो आप के मोबाइल का कैमरा ऑन हो जायेगा.

यहाँ आप चाहे तो किसी भी किताब या अखबार के फोटो को खीच कर उसके टेक्स्ट को कॉपी कर सकते हैं.अगर आप ने पहले से फोटो खीच कर अपने मोबाइल में सेव कर रखा है तो आप सिम्पली मोबाइल स्क्रीन में सबसे ऊपर देखिये वहां आप को एक इमेज का आईकन नज़र आएगा उसको क्लिक कीजिये.
typing app

जैसे ही आप इमेज के आईकन को क्लिक करेंगें आप के मोबाइल का गैलरी ओपन हो जायेगा.यहाँ से आप उस फोटो को सेलेक्ट कर लें जिसके टेक्स्ट को आप कॉपी करना चाहते हैं.जैसे से आप फोटो को सेलेक्ट करेंगें प्रोसेस चालू हो जायेगा और कुछ ही सेकेण्ड में उस फोटो में लिखा टेक्स्ट आप के सामने टेक्स्ट फ़ॉर्मेट में आजायेगा.

इसके अलावा ऊपर आप को कुछ और आईकन भी नज़र आयेंगें.अगर आप इस एप के help से फोटो लेते समय कैमरा फ़्लैश को बंद या चालू करना हो तो आप पहले वाले आईकन का उपयोग कर सकते हैं.यहाँ आप को एक स्केन का आईकन भी नज़र आएगा उसको क्लिक कर के आप स्कैन हिस्ट्री को देख सकते हैं.इसके साइड में आप को सेटिंग का गियर आईकन नज़र आएगा उसको क्लिक कर के इसके सेटिंग में बदलाव कर सकते हैं.


सबसे निचे आप को एक बड़ा सा ब्लू कलर का बटन नज़र आएगा इसको क्लिक कर के आप इस एप के मदद से किसी भी टेक्स्ट का फोटो ले सकते हैं.इस बड़े बटन के ऊपर आप को दो लाइन नज़र आएँगी.पहली लकीर के मदद से इसके ब्राइटनेस को कम ज़यादा किया जा सकता है.जब की दूसरी लकीर के मदद से स्क्रीन कैमरा को ज़ूम इन और ज़ूम आउट किया जाता है.
hindi type app

इस मोबाइल एप में और भी बहुत सारी खूबियाँ हैं जैसे ये handwriting को भी सपोर्ट करता है.यानी अगर आप ने कॉपी पर कुछ हाथो से लिख रखा है तो आप उसको भी अपने मोबाइल में कॉपी कर सकते हैं.अगर आप के पास हाथो से लिखा नोट है तो आप एक बार इसको ट्राई ज़रूर करना.



तो दोस्तों Hindime Blog का आज का ये पोस्ट Bina Type Kiye Kaise Likhe और हिंदी में कैसे लिखे बिना टाइप किए कैसा लगा कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप को आज का ये पोस्ट हिंदी में कैसे लिखे बिना टाइप किए पसंद आया हो तो लाइक और शेयर करना मत भूलियेगा.अगर आप के मन में हिंदी में कैसे लिखे बिना टाइप किए को लेकर कोई सवाल हो तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.

1 टिप्पणी:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();