Pixellab Me Font Kaise Add Kare || Marathi Font Kaise Download Kare - Hindime

Pixellab Me Font Kaise Add Kare || Marathi Font Kaise Download Kare

Share:




Hindi Me Blog के आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगें Pixel Lab Fonts Download और Marathi Font Kaise Download Kare के बारे में.अगर आप के मोबाइल में Pixel Lab App डाउनलोड है और आप उसमे इंस्टाल डिफाल्ट फोंट्स से बोर हो गए हैं तो चलिए मै आप को कुछ Best Fonts For Pixellab Download के बारे में बताता हूँ. इस पोस्ट को पूरा ज़रूर पढियेगा.

सबसे पहले तो मै आप को बता दू की Pixel Lab आखिर है क्या? पिक्सल लैब एक मोबाइल एप है जिसे एंड्राइड मोबाइल के लिए बनाया गया है. ये एक फोटो एडिटर मोबाइल एप है जिसका उपयोग दुनिया भर के एंड्राइड यूजर अपने मोबाइल में फोटो एडिटिंग के लिए करते हैं.

पिक्सल लैब का उपयोग सबसे अधिक Youtube यूजर अपने विडियो के लिए थम्बनेल बनाने में करते हैं.पिक्सल लैब एप से विडियो थम्बनेल बनाना बहुत आसान होता है और इससे बहुत कमाल के थम्बनेल बनाये जा सकते हैं.पिक्सल लैब एप को प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है.

पिक्सल लैब एप में बहुत सारे फीचर होते हैं.इस फोटो एडिटर की सबसे अच्छी बात ये है की इसके मदद से मोबाइल में टेक्स्ट एडिटिंग भी की जा सकती है.टेक्स्ट को एडिट करने के लिए इसमें बहुत सारे फीचर दिए गए हैं.टेक्स्ट के फॉण्ट को बदलने के लिए इस एप में बहुत सारे डिफाल्ट फॉण्ट दिए गए हैं.

अगर आप भी पिक्सल लैब एप का उपयोग करते हैं और इसमें इंस्टाल डिफाल्ट फॉण्ट से बोर हो गए हैं तो मै यहाँ आप को बता दूँ की आप इसमें कस्टम फॉण्ट भी इनस्टॉल कर सकते हैं.आप इन्टरनेट से स्टाइलिश फॉण्ट को डाउनलोड कर के इस एप में उपयोग कर सकते हैं.


Best Fonts For Pixellab Download

तो चलिए देखते हैं अपने मोबाइल में Pixel Lab Fonts Download कैसे किया जा सकता है? इन्टरनेट की दुनिया में ऐसे हजारों वेबसाइट हैं जहाँ आप को इस एप के लिए स्टाइलिश फॉण्ट मिल जायेंगें.आज मै आप को एक ऐसे ही वेबसाइट के बारे में बताऊंगा जहाँ से आप स्टाइलिश फॉण्ट डाउनलोड और उपयोग कर सकते हैं.

Best Fonts For Pixellab

सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Dafont वेबसाइट को ओपन करें.आप चाहे तो इस वेबसाइट को गूगल में सर्च कर के ओपन कर सकते हैं या फिर इस पोस्ट के अंत में लिंक दिया हुवा है उसको क्लिक कर के आप इस वेबसाइट को अपने मोबाइल में ओपन कर सकते हैं.

जब आप इस वेबसाइट को ओपन करेंगें तो सबसे ऊपर आप को कैटेगरी नज़र आएगा.यहाँ बहुत सारे कैटेगरी दिए गए हैं जिनको क्लिक कर के आप उन कैटेगरी के कस्टम फॉण्ट को ओपन कर सकते हैं.आज को जिस कैटेगरी का फॉण्ट देखना है या डाउनलोड करना है आप उस कैटेगरी को क्लिक करें.

kaise add kare
जैसे ही आप किसी कैटेगरी को क्लिक करेंगें उससे जुड़े सारे फॉण्ट निचे ओपन हो जायेंगें.आब आप जिस फॉण्ट को डाउनलोड करना चाहते हैं उसके आगे बने डाउनलोड बटन को क्लिक कर के उस फॉण्ट को डाउनलोड कर लें.




फॉण्ट डाउनलोड करने के बाद अपने मोबाइल के फाइल मैनेजर को ओपन कीजिये.वहां आप को आप के द्वारा डाउनलोड किया गया Pixellab Fonts Zip File के रूप में नज़र आएगा.उस ज़िप फाइल को डबल क्लिक कर के अनज़िप कर लें और फिर अनज़िप हुवे फोल्डर को कॉपी कीजिये और मोबाइल के इंटरनल मेमोरी में जा कर फॉण्ट नाम के फोल्डर में पेस्ट कर दीजिये.अगर आप के मोबाइल में फॉण्ट नाम का कोई फोल्डर नहीं है तो आप एक नया फोल्डर फॉण्ट के नाम का बना लीजिये.

डाउनलोड किये गए कस्टम फॉण्ट को मोबाइल के इन्टरनल मेमोरी के फॉण्ट फोल्डर में सेव करने के बाद. अपने मोबाइल में इनस्टॉल पिक्सल लैब को ओपन करें. एप ओपन करने के बाद फॉण्ट के आप्शन को क्लिक करें.फॉण्ट के आप्शन को क्लिक करने के लिए पहले आप कुछ लिख लें और फिर उसके फॉण्ट को चेज करने के लिए क्लिक करें, इस तरह फॉण्ट का आप्शन ओपन हो जायेगा.अब यहाँ My Fonts को क्लीक करें.

जब आप My Fonts के आप्शन को क्लिक करेंगें तो यहाँ आप को निचे दो छोटे छोटे आईकन नज़र आयेंगें.पहला आईकन फाइल का होगा और दूसरा आईकन फोल्डर का.यहाँ आप को पहले आईकन को क्लिक करना है.



जैसे ही आप पहले आइकन को क्लिक करेंगें आप के सामने आप के मोबाइल का मेमोरी फोल्डर ओपन हो जायेगा. यहाँ आप को फॉण्ट का वो फोल्डर नज़र आएगा जिसमे आप ने अपने डाउनलोड किये फॉण्ट को अनज़िप करने के बाद सेव किया था, उसको क्लिक करें.
Free Fonts Download
जब आप फॉण्ट के फोल्डर को क्लिक करेंगें तो आप के सामने वो सारे फॉण्ट नज़र आने लगेंगें जिन्हें आप ने डाउनलोड कर रखा है,यहां मै आप को एक बात और बता दूँ की ये सारे फॉण्ट अलग अलग फोल्डर के रूप में नज़र आयेंगें.


Free Fonts

आब आप को जो भी फॉण्ट ऐड करना है उसके फोल्डर को क्लिक करें और फिर खुले हुवे फोल्डर में जो फाइल नज़र आएगा उसके आगे बने बॉक्स को टिक कर दें और फिर सबसे निचे ADD SELECTED नाम का एक बटन नज़र आएगा उसको क्लिक कर दें.इस तरह से वो फॉण्ट आप के एप में इंस्टाल हो जायेगा.वेबसाइट पर जाने के लिए निचे दिए लिंक को क्लिक करें.




तो मुझे उम्मीद है की आप समझ गए होंगें की Pixellab Me Font Kaise Add Kare || Marathi Font Kaise Download Kare. अगर आप के मन में Pixel Lab Fonts Pack या Best Fonts For Pixellab Download को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.Hindi Me Blog की आज की ये जानकारी Hindi Font Style Free Download कैसी लगी कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.

Hindi Font Style Free Download,Pixel Lab Fonts Download,Marathi Font Kaise Download Kare,Best Fonts For Pixellab,Pixellab Fonts Zip,Pixel Lab Fonts Pack,Pixel Lab Fonts Download Zip,Pixel Lab Fonts Marathi,Best Fonts For Pixellab Download,Free Fonts.

1 टिप्पणी:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();