SMS ka Full Form Kya Hota Hai | SMS Full Form In Hindime - Hindime

SMS ka Full Form Kya Hota Hai | SMS Full Form In Hindime

Share:
Fullform Of SMS या SMS ka Full Form Kya Hota Hai?अगर आप ऐसे सवालों के जवाब खोज रहे हैं तो आज के इस आर्टिकल में मै आप को SMS Full Form In Hindi के बारे में बताऊंगा.एक वक़्त था जब एस.एम.एस बहुत ही Famous Messaging Service थी और इसके बिना मोबाइल यूजर का काम नहीं चलता था.

SMS Full Form

जब मोबाइल यूजर के पास एंड्राइड मोबाइल नहीं हुवा करता था तो बेसिक मोबाइल का सबसे महत्वपूर्ण फीचर एस.एम.एस को ही माना जाता था.मुझे याद है की मोबाइल बैलेंस से ज़यादा यूजर एस.एम.एस बैलेंस का ध्यान रखते थे.पर्व हो या किसी को जन्मदिन की बधाई देनी हो लोग एस.एम.एस का उपयोग करते थे.

वैसे हम सब ने एस.एम.एस की सुविधा का लाभ उठाया है लेकिन मुझे लगता है की SMS ka Full Form Kya Hota Hai बहुत कम लोगो को पता है.पहले के समय में Mobile Phone SMS के बिना बहुत अधूरा लगता था आज हमें ज्यादा एस.एम.एस करने की जरूरत नहीं पड़ती है क्योंकि WhatsApp, hike जैसी Free Messaging App ने एस.एम.एस का क्रेज बिल्कुल खत्म कर दिया है.लेकिन इस का फुल फॉर्म जानने की इच्छा आज भी लोगों के मन में रहती है इसलिए आज की पोस्ट में हम जानेंगे SMS Ka Full Form क्या होता है.


SMS Full Form In Hindi

SMS Full Form Name SMS-Short Messaging Service होता है.Short Messaging Service की सुविधा सबसे पहले Nokia कम्पनी ने अपने मोबाइल फोन में देना शुरू किया था और उसके बाद दुनिया के हर मोबाइल में ये सुविधा मिलनी शुरू हो गई.

आज Short Messaging Service का उपयोग बहुत कम किया जाता है.हालाँकि ऐसा नहीं है की WhatsApp, Hike जैसी Free Messaging App के कारण एस.एम.एस की इम्पोर्टेंस खत्म हो गई है,मै आप को बताना चाहूँगा की आज भी OTP जैसे महत्वपूर्ण जानकारी को एस.एम.एस के द्वारा ही यूजर को दी जाती है.इसके अलावा सरकारी नोटिफिकेशन या बैंक के मैसेज भी एस.एम.एस के द्वारा ही यूजर को मिलते हैं.



एस.एम.एस का उपयोग

एस.एम.एस का आज भी बहुत महत्व है.ऐसे बहुत सारे काम है जो आज भी एस.एम.एस के द्वारा किये जाते हैं.मोबाइल बैंक और दुसरे मोबाइल एप का जब आप उपयोग करते हैं तो इनके द्वारा भेजा जाने वाला otp एस.एम.एस के द्वारा ही हमें मिलता है.

बैंक और मोबाइल एप के अलावा सरकार अपने नागरिको को एस.एम.एस के माध्यम से ही सन्देश देती है.ए.टी.एम से जब हम पैसे निकलते हैं या रसोई गैस का सब्सिडी का पैसा जब हमरे बैंक खाते में आता है तो उसकी जानकरी हमें एस.एम.एस के द्वारा ही मिलती है.


तो दोस्तों आप को Hindi Me Blog का ये पोस्ट SMS Full Form In Hindi कैसा लगा कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के मन में SMS Full Form In Hindi या SMS Full Form Name/Fullform Of SMS को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए आप इस ब्लॉग को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.

1 टिप्पणी:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();