Mobile Ki Screen Record Kaise Kare - XRecorder - Hindime

Mobile Ki Screen Record Kaise Kare - XRecorder

Share:




नमस्कार दोस्तों hindime blog के इस पोस्ट पर आप का स्वागत है.आज हम बात करेंगें Mobile Ki Screen Record Kaise Kare?आज मै आप को Best Mobile Screen Recorder App के बारे में बताऊंगा.अगर आप Youtube विडियो बनाते हैं या फिर अपने मोबाइल के स्क्रीन को रिकॉर्ड कर के विडियो बनाते हैं तो आज का ये पोस्ट Screen Recorder App For Android आप के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा.

वैसे तो अगर देखा जाये तो Du Screen Recorder को दुनिया का सबसे अच्छा मोबाइल स्क्रीन रिकॉर्डर माना जाता है.Du Recorder को इसलिए सबसे अच्छा रिकॉर्डर माना जाता है क्यों की इसमें बहुत सारे ऐसे फीचर दिए गायें हैं जो दुसरे रिकॉर्डर में नहीं होते हैं.लेकिन Hindime Blog के इस पोस्ट में मै आप को एक ऐसे मोबाइल स्क्रीन रिकॉर्डर के बारे में बताने वाला हूँ जो Du Recorder जैसा ही है.

Du Recorder सबसे अच्छा स्क्रीन रिकॉर्डर है इसमें कोई शक नहीं है.इस स्क्रीन रिकॉर्डर की सबसे अच्छी खूबी ये है की इसके द्वारा बनाये गए विडियो में इसका वॉटरमार्क नहीं आता है.Du Recorder से विडियो को शूट करने के बाद उसे एडिट करने का भी आप्शन मिल जाता है.



Mobile Ki Screen Record Kaise Kare

Screen Recorder and Video Recorder - XRecorder

तो मै जिस रिकॉर्डर की बात कर रहा हूँ उसका नाम है X Recorder, ये कमाल का और बहुत ही शानदार मोबाइल स्क्रीन रिकॉर्डर एप है जिसमे आप को Du Recorder के सारे फीचर मिल जायेंगें और इस Mobile Screen Recorder App की सबसे अच्छी बात ये है की आप इसे प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं.आप चाहें तो इस पोस्ट के अंत में भी डाउनलोड लिंक दिया गया है आप वहां से क्लिक कर के भी डैरेक्ट प्ले स्टोर पर इसके डाउनलोड पेज पर जा सकते हैं और X Recorder Free Download कर सकते हैं.


X Recorder Mobile App

अगर हम इस मोबाइल एप के फीचर की बात करें तो आप इसके मदद से किसी भी मोबाइल के स्क्रीन को बहुत आसानी से रिकॉर्ड कर सकते हैं.इस एप के मदद से आप 1080P तक के विडियो को रिकॉर्ड कर सकते हैं.इसमें आप को 16 Bit तक रिकॉर्डिंग का आप्शन भी मिलता है.

इस रिकॉर्डर में एक और अच्छी चीज ये है की आप मोबाइल स्क्रीन को रिकॉर्ड करते समय एक छोटे Window में मोबाइल कैमरा भी ओपन कर सकते हैं और खुद का चेहरा भी रिकॉर्ड कर सकते हैं.कैमरा वाले फीचर को आप अपनी सुविधा अनुसार इसके सेटिंग में जा कर चालू और बंद कर सकते हैं.

X Recorder से विडियो को Shoot करने के बाद उसे एडिट करने का भी आप्शन मिल जाता है,यानी X Recorder से जब आप स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर के विडियो बनाते हैं तो उस विडियो को एडिट करने या ट्रिम करने के लिए आप को किसी तीसरे एप की ज़रूरत नहीं पड़ेगी,आप अपने विडियो को X Recorder के help से ही एडिट कर सकते हैं.

X Recorder की एक सबसे बढ़िया फीचर है इसका ब्रश,आप ऑन रिकॉर्डिंग विडियो में ब्रश के मदद से स्क्रीन पर कुछ भी Drow कर सकते हैं.जब आप स्क्रीन को रिकॉर्ड करते हैं और रिकॉर्डिंग के दौरान अगर आप कुछ हाईलाइट करना चाहते हैं तो आप रिकॉर्डिंग के दौरान ही ब्रश का उपयोग कर के अपने स्क्रीन के किसी भी हिस्से को हाईलाइट कर सकते हैं.



X Recorder Ki Importent Settings

  • Video resolution को 540 या 720p Quality में ही रखमा चाहिए ताकि जो आप विडियो बनायें वो अच्छी बनें और उसका साइज़ भी बहुत अधिक न हो वरना अपलोड करने में बहुत परेशानी होगी.
  • Video quality में डिफाल्ट रूप से Auto Recommend रहता है और इसे ही रहने दें.इस सेटिंग में किसी तरह का कोई बदलाव न करें.
  • FPS और Video orientation में Auto ही सेट रहने दें.
  • विडियो रिकॉर्डिंग के दौरान अगर आप ऑडियो को भी रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो यहाँ से आप Record Audio On और Off भी कर सकते हैं.
  • Videos Location में आप ये Setup कर सकते हैं की रिकॉर्ड होने के बाद आप की विडियो कहा सेव होगी.
  • Invert video colour को अगर आप ऑन कर देते हैं तो रिकॉर्डिंग करते वक़्त बिच में कलर को चेंज भी कर सकते हैं.
  • Recording mode को डिफाल्ट रूप से स्टैण्डर्ड ही रहने दीजिये.
  • Hide the recording window when record इसे आप ऑन कर दें ताकि जब आप रिकॉर्डिंग करें तो रिकॉर्डर का रिकॉर्डिंग विंडो स्क्रीन पर नज़र न आये.
  • Countdown इसे आप 3 से 5 Second पर सेट कर लें.जब आप विडियो रिकॉर्ड स्टार्ट करेंगें तो रिकॉर्डिंग शुरू होने से पहले मोबाइल स्क्रीन पर एक काउंट डाउन टाइमर चलेगा उसके बाद रिकॉर्डिंग शुरू होगी.

Screen Recorder - XRecorder Features:

Free Screen Recorder in FULL HD

Screen Video Recorder - XRecorder supports recording game screen in the highest quality, 1080p, 12Mbps, 60FPS. Of course, you can record screen with adjustable resolution(240p to 1080p), quality, and FPS(15FPS to 60FPS).

Game Recorder with no Time Limit

This screen recorder - XRecorder is also a convenient game recorder and screen capture tool. It helps you capture screen, record screen and record gameplay video without recording time limit.

Screen Video Recorder with no Watermark

Still find a screen capture tool without watermark? Download this video recorder to capture screen in a cleaner way. If you want to capture screen, record screen or take a screenshot efficiently, it is a must-have screen recorder.

Screen Recorder with Sound

Want to record gameplay, video tutorial with sound? This powerful screen recorder with sound is your best choice. It will record your voice fluidly and clearly.

Screen Recorder with Facecam

Screen Recorder with Facecam helps you record your face and reaction in a small overlay window. It can be dragged freely to any position on the screen and customized to any size.

Screen Recorder with Audio

It is also a well functional screen recorder with audio, screen recorder with sound. Download this fantastic screen recorder with audio to record your own video now.





Click Here For Download App
तो मुझे उम्मीद है की आप को Mobile Ki Screen Record Kaise Kare और Best Mobile Screen Recorder App की जानकारी पसंद आई होगी.अगर आप के मन में X Recorder Mobile App को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.Screen Recorder App For Android की ये जानकारी आप को कैसी लगी कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.

अगर आप इस Screen Recorder App For Android की पूरी Settings के बारे में जनाना चाहते हैं वो भी विडियो के Help से तो आप निचे दिए विडियो को देख सकते हैं.इस विडियो में X Recorder Mobile App के बारे में पूरी जानकारी Hindime दी गई है.आप पूरी सेटिंग को hindi me देख सकते हैं और समझ सकते हैं.




donwload Mobile Screen recorder, Mobile Screen, Mobile Screen in hindi, Mobile Screen kaise record karen, mobile screen recorder, mobile screen recorder android, mobile screen recorder apk, mobile screen recorder apkpure, mobile screen recorder app, mobile screen recorder app download, mobile screen recorder app for android, mobile screen recorder app free download, mobile screen recorder app with audio, Mobile Screen recorder download, mobile screen recorder, free mobile screen recorder iphone mobile screen recorder with audio, mobile screen recorder with internal audio, mobile screen recorder with voice, mobile screen recorder without watermark,

3 टिप्‍पणियां:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();