Yandex Browser Ki Jankari Hindime - Hindime

Yandex Browser Ki Jankari Hindime

Share:
Yandex Browser (Beta)



आज हम बात करेंगें Yandex Browser Ki Jankari Hindime के ऊपर.अगर आप इन्टरनेट यूजर हैं तो आप को ब्राउसर क्या होता है ज़रूर पता होगा.दुनिया में सबसे अधिक इन्टरनेट एक्स्प्लोरर,सफारी,ओपेरा और क्रोम ब्राउसर का उपयोग कंप्यूटर यूजर द्वारा किया जाता है.

इन्टरनेट की दुनिया में इन्टरनेट एक्स्प्लोरर,सफारी,ओपेरा और क्रोम ब्राउसर के अलावा भी और बहुत सारे ब्राउसर हैं जिनका उपयोग कंप्यूटर और मोबाइल यूजर इन्टरनेट सर्फिंग के लिए करते हैं.चाइना का UC Browser और रशिया का Yandex Browser भी इन्टरनेट यूजर के बिच काफी लोकप्रिय है.


ब्राउज़र क्या है?

वेब ब्राउज़र एक ऐसा कंप्यूटर सॉफ्टवेयर या मोबाइल एप होता है जो आपको इंटरनेट पर उपलब्‍ध सामग्री या उपलब्ध लेख, इमेज, वीडियो और ऑडियो और गेम्‍स आदि को देखने और प्रयोग करने में आपकी सहायता करता है.

बहुत कम इन्टरनेट यूजर को इस बात की जानकारी है की टिम बर्नर ली ने सन 1991 में पहला वेब ब्राउज़र बनाया था जिसका नाम उन्‍होंने वर्ल्ड वाइड वेब रखा था. आजकल आप किसी भी वेबसाइट का नाम टाइप करने से पहले जो आप WWW लगाते हैं यह वही वर्ल्ड वाइड वेब की शार्ट फॉर्म है.

Yandex Browser Ki Jankari Hindime

यांडेक्स ब्राउज़र रूसी वेब खोज निगम यैंडेक्स द्वारा विकसित एक फ्रीवेयर वेब ब्राउज़र है जो ब्लिंक वेब ब्राउज़र इंजन का उपयोग करता है और यह क्रोमियम ओपन सोर्स परियोजना पर आधारित है. ब्राउजर Yandex सुरक्षा प्रणाली के साथ वेबपेज सुरक्षा की जांच करता है और डाउनलोड की गई फ़ाइलों को कैसपर्सकी एंटी-वायरस के साथ चेक करता है.धीमी कनेक्शन पर वेब ब्राउज़िंग को गति देने के लिए ब्राउज़र ओपेरा सॉफ्टवेयर की टर्बो तकनीक का भी उपयोग करता है.


यांडेक्स ब्राउज़र की सुरक्षा प्रणाली

अगर सुरक्षा की बात की जाये तो यांडेक्स ब्राउज़र डाउनलोड के दौरान वायरस के लिए फ़ाइलें और वेबसाइट को स्कैन करता है,इसकी एक और अच्छी बात ये है की ये ब्राउसर धोखाधड़ी वाले वेबपृष्ठों को ब्लॉक करता है, पासवर्ड और बैंक कार्ड के विवरण की सुरक्षा करता है, और चोरी से ऑनलाइन भुगतान सुरक्षित रखता है.ये ब्राउज़र विंडोज, मैक ओएस, एंड्रॉइड और आईओएस के लिए उपलब्ध है.



Chrome Extension Install

Yandex Browser (Beta) की एक और अच्छी बात ये है की मोबाइल वर्सन में भी आप क्रोम एक्सटेंशन का उपयोग कर सकते हैं.अगर आप इस ब्राउसर को अपने मोबाइल में यूज़ करते है तो कंप्यूटर के तरह आप मोबाइल में भी इस ब्राउसर में Chrome Extension Install कर सकते हैं.

जैसा की आप सब जानते हैं की ब्राउसर में एक्सटेंशन के उपयोग से कई सारे काम बहुत आसान हो जाते हैं.अगर आप क्रोम ब्राउसर का उपयोग करते हैं तो मुझे उम्मीद है की आप उसमे कई सारे एक्सटेंशन का भी उपयोग करते होंगें.लेकिन जब आप क्रोम ब्राउसर को मोबाइल में उपयोग करते हैं तो उसमे एक्सटेंशन की कोई सुविधा नहीं होती है.

अब अगर आप अपने मोबाइल ब्राउसर में भी एक्सटेंशन का उपयोग करना चाहते हैं तो आप यांडेक्स ब्राउज़र डाउनलोड कर के इसमें सारे एक्सटेंशन का उपयोग बहुत आसानी से कर सकते हैं.कंप्यूटर के क्रोम ब्राउसर में आप जितने भी एक्सटेंशन का उपयोग करते हैं उन सारे एक्सटेंशन का उपयोग आप इस यांडेक्स ब्राउज़र के मोबाइल वर्सन में भी कर सकते हैं.



Yandex Browser (Beta)

Yandex Browser (Beta) Kaise Download Kare

अगर आप इस ब्राउसर को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप प्ले स्टोर से इसे फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं.प्ले स्टोर में इसके बहुत सारे वर्सन उपलब्ध हैं लेकिन अगर आप इस ब्राउसर में क्रोम एक्सटेंशन का उपयोग करना चाहते हैं तो आप को इसका बीटा वर्सन डाउनलोड करना होगा.अगर आप इस बीटा वर्सन को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसका लिंक निचे दिया गया है उसे क्लिक कर के आप प्ले स्टोर पर इसके डाउनलोड पेज पर बहुत आसानी से पहुच सकते हैं.




तो आप को ये Yandex Browser Ki Jankari Hindime में कैसी लगी कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के मन में Yandex Browser Ki Jankari Hindime को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.Yandex Browser (Beta) से जुड़े किसी तरह की और जानकारी अगर आप को चाहिए तो आप मुझे ईमेल कर सकते हैं या कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.

नई नई जानकारी,मोबाइल की जानकारी, मोबाइल एप की जानकारी, कंप्यूटर की जानकारी, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की जानकारी या Youtube की जानकारी के लिए Hindime Blog को बुकमार्क करना मत भूलियेगा.Hindi Me ब्लॉग को अपने ब्राउसर में बुकमार्क करने के लिए अपने कंप्यूटर Keyboard में कंट्रोल के साथ डी बटन को दबाएँ.



कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();