Top 5 Best CamScanner Alternatives For Android 2020 - Hindime

Top 5 Best CamScanner Alternatives For Android 2020

Share:




Best CamScanner alternatives: जैसा की आप सब को पता है भारत सरकार ने 59 चाइनीस मोबाइल एप के ऊपर बैन लगा दिया है.जिन ऐप्स को बैन किया गया है उनमे TikTok And CamScanner जैसे बड़े एप भी शामिल हैं.CamScanner का उपयोग भारत में सबसे अधिक किया जाता है.

CamScanner Chinese App Banned in India

कैम एस्केनर एक ऐसा एप है जिसके मदद से किसी भी टेक्स्ट को फोटो के रूप में मोबाइल में सेव किया जा सकता है और उस फोटो को पीडीऍफ़ फाइल में भी बदला जा सकता है.इस एप का उपयोग अधिकतर पढ़ने लिखने वाले स्टूडेंट और उनको पढ़ाने वाले टीचर किया करते हैं.

कैम एस्केनर का उपयोग इंडिया में बहुत सारे यूटूबेर भी करते हैं.ऐसे यूटूबेर जो यूट्यूब पर एजुकेशन चैनल चहलते हैं वो अपनी एजुकेशन से जुडी वीडियो बनाने के लिए इस एप का उपयोग करते हैं.भारत सरकार ने जब से इस एप को बैन करने की घोषणा की है तब से ऐसे लोग बहुत परेशान हैं जो इसका उपयोग लगातार करते आ रहे हैं.तो आज मई आप को Hindime ब्लॉग के इस पोस्ट में Indian Substitute Of Camscanner की जानकारी दूंगा.

Top 5 Best CamScanner Alternatives For Android

अगर आप भी इस एप का उपयोग करते हैं तो आप परेशां न हों क्योकि आज मई आप को 5 Best CamScanner Alternatives For Android के बारे में बताऊंगा जिनका उपयोग आप अपने मोबाइल में कर सकते हैं.सबसे अच्छी बात ये है की मई आज आप को जिन एप्प्स के बारे में बताने वाला हूँ इनमे से कोई भी एक चाइना का नहीं है.

तो अगर आप भी Indian App Similar To Camscanner सर्च कर रहे हैं तो आज का ये पोस्ट आप के लिए बहुत इम्पोर्टेन्ट होने वाला है.आज के इस पोस्ट को ध्यान से अंत तक ज़रूर पढियेगा। तो चलिए देखते हैं Camscanner Alternative Indian App.

Adobe Scan: PDF Scanner with OCR, PDF Creator (Best CamScanner alternatives)

जब हम CamScanner Alternatives के बारे में सोचते हैं तो Adobe Scan का नाम सबसे पहले दिमाग में आता है.जैसा कि नाम से ही आप को पता चल गया होगा की ये ऐप एडोब द्वारा विकसित किया गया है.अब अगर इस मोबाइल एप को एडोब ने बनाया है तो जाहिर सी बात है इसके फ़ीचर बहुत अच्छे होंगें।

ये एक Free Document Scanning App है जिसको आप गूगल प्ले स्टोर से आप फ्री में अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते हैं.इस एप के मदद से मोबाइल के द्वारा किसी भी तरह के Receipts, Notes, Documents, Photos, Business Cards और Whiteboards को एस्केन किया जा सकता है.

Adobe Scan: PDF Scanner with OCR की अगर साइज की बात की जाये तो इसका साइज अलग अलग डिवाइस के लिए अलग अलग है.अगर आप इसका प्रो वर्सन लेना चाहें तो इसके लिए आप को लगभग ८०० रूपये खर्च करने पड़ेंगें।प्ले स्टोर से इसको अब तक 10 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चूका है.
PDF Creator





Microsoft Office Lens - PDF Scanner (Best CamScanner alternatives)

इस एप क Microsoft ने Developed किया है और ये एक Powerful CamScanner Alternative है जिसका उपयोग कैम स्केनर के जगह किया जा सकता है.गूगल प्ले स्टोर पर ये भी डाउनलोड के लिए फ्री में उपलब्ध है.

प्ले स्टोर पर इसका साइज नहीं दिया गया है क्यों की अलग अलग डिवाइस में इसका साइज अलग अलग होता है.प्ले स्टोर पर इसको 4.7 की रेटिंग मिली हुई है और इसे भी 10 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चूका है.
alternative apps




TapScanner - Camscanner Alternative Without Watermark

ये एक बहुत सिंपल Scanner App है जो मोबाइल कैमरा के मदद से किसी भी डॉक्यूमेंट को या फोटो को एस्केन कर के उसको बहुत आसानी से पीडीऍफ़ फाइल में बदल देता है.CamScanner Alternatives के तौर पर ये बहुत अच्छा मोबाइल एप है.

गूगल प्ले स्टोर से आप इस एप को भी फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं. प्ले स्टोर पर इसको 4.6 की रेटिंग मिली हुई है.साइज के बारे में जानकारी नहीं है क्योकि ये भी अलग अलग डिवाइस के लिए अलग अलग साइज में आता है.अगर डाउनलोड की बात की जाये तो इसको भी 10 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चूका है.
indian app
TapScanner features:
  • Scan documents, receipts, QR and business cards Use Tap Scanner app to scan any type of document and save the scan to PDF.
  • Document Scanner app - Automatically detects borders Tap Scanner automatically detects document borders when you scan a document.
  • Fine tune the image with many filters to reach perfection TapScanner has many filters to help you get the best image quality when you scan a document.
  • Easily manage your documents Tap Scanner lets you easily manage your scanned documents.
  • With a high quality PDF Scanner and PNG output. Tap Scanner lets you export your document scan to PDF or PNG formats.
  • OCR - Convert image to text - supporting +110 Languages - enables output of live text from scanner.
  • Tap Scanner app has built in OCR with over 110 languages.

TurboScan: Scan Documents And Receipts In PDF

TurboScan एक कमाल का मोबाइल एप है. इस एप से आप लगभग सभी काम कर सकते हैं जो आप CamScanner में करते थे.इस एप्लिकेशन में ऑटो एज डिटेक्शन, मल्टीपल स्कैनिंग, और अधिक फीचर्स के साथ-साथ एक शार्पनिंग मोड है जिसने बेहतर स्कैन की गई प्रतियां बनाई जा सकती हैं.

इस मोबाइल एप को भी प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है.प्ले स्टोर पर इसको 4.6 की रेटिंग मिली हुई है जब की इसको 1 मिलियन से अधिक बार अब तक डाउनलोड किया जा चूका है.आप चाहे तो इसको CamScanner Alternatives के तौर पर उपयोग कर सकते हैं.
scan documents
TurboScan features:
  • Automatic document edge detection and perspective correction
  • SureScan mode for very sharp scans
  • Ultra-fast processing (under 3 seconds per page)
  • Document naming, storage inside the app and search
  • Multipage editing: add, reorder, and delete pages
  • Copy pages between stored scans
  • “Email to myself” feature for quick emails
  • Email document as PDF, JPEG or PNG, or save to camera roll
  • Arrange multiple receipts or business cards on a PDF page
  • Open PDFs or JPEGs in other apps like the free Dropbox app (or Evernote, GoogleDrive, OneDrive app, etc) to send to clouds, or fax apps
  • Printing via Cloud Print or other print apps
  • Instant one-tap brightness, rotation, and color controls
  • Compact attachments with adjustable size





Top Scanner - Free PDF Scanner App (Best CamScanner alternatives)

alternative apps
इस लिस्ट के अंत में मैंने इस एप को रखा है क्यों की ये अभी एक नया एप है.इस एप को अभी तक 1 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा चूका है और अगर इसकी रेटिंग की बात की जाये तो प्ले स्टोर पर इसको 4.6 की रेटिंग मिली हुई है.

इस एप के मदद से भी आप अपने मोबाइल कैमरा के द्वारा किसी भी तरह के डॉक्यूमेंट को एस्केन कर सकते हैं.अगर आप यूट्यूब एजुकेशनल चैनल चलते हैं और एजुकेशन वीडियो बनांते हैं तो आप इस एप का उपयोग कर सकते हैं.इस एप का साइज लगभग 27 MB है.

TOP SCANNER FEATURES:
  • Scan documents- Top Scanner scans any type of documents, ranging from a receipt to multiple pages book.
  • Export to PDF file- All scanned documents are exported as industry-standard PDF file. You can add new pages or delete existed pages within the PDF file.
  • Email scanned documents-Just scan any documents and tap "Send" button.
  • Extremely Fast-Top Scanner is optimized to run very fast.
  • Multiple editing support scanned document-Top Scanner support a lot of image editing options so you can make the scanned images as easy to read as possible.
  • Scans are saved to your device as images or PDFs.
  • TopScanner is a simple scanner with a high quality PDF output.




तो ये हैं Top 5 Best CamScanner Alternatives For Android.आप अगर इनके बारे में और अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो आप प्ले स्टोर पर जा कर इनकी पूरी जानकारी ले सकते हैं.प्ले स्टोर पर इनके वेबसाइट का एड्रेस और मेल आईडी होता है जहाँ आप और छान बिन कर सकते हैं.

Camscanner Alternative Indian App की ये जानकारी आप को कैसी लगी कृपया कमेंट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के मन में Camscanner Alternative Without Watermark को लेकर कोई सवाल हो तो आप कमेंट कर के पूछ सकते हैं.अगर आप के जानकारी में कोई इससे अच्छा Best CamScanner Alternatives है तो आप कमेंट कर के ज़रूर बताएं मई उसको भी इस पोस्ट में अपडेट कर दूंगा.

3 टिप्‍पणियां:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();