Blogger Me Mainentityofpage Warning Kaise Thik Kare - Hindime

Blogger Me Mainentityofpage Warning Kaise Thik Kare

Share:
How To Fix MainEntityofPage Warning For Blogger: अगर आप एक ब्लॉगर हैं तो आज का ये पोस्ट Blogger Me Mainentityofpage Warning Kaise Fix Kare आप के लिए बहुत इम्पोर्टेन्ट होने वाला है.आज के इस पोस्ट में मैं आप को बताऊंगा Blogger Me Mainentityofpage Warning Kaise Thik Kare?




MainEntityofPage Warning Kya Hai


सबसे पहले तो आप ये जान लें की MainEntityofPage Warning Error Kya Hai? जब आप अपने ब्लॉगर ब्लॉग को Structured Data Testing Tool से टेस्ट करते हैं तो ये एरर आता है.

अधिकतर नए ब्लॉगर इस एरर को खोज नहीं पाते हैं या उन्हें इसकी जानकारी नहीं मिल पाती है. अगर मिल भी जाती है तो नए ब्लॉगर ये नहीं समझ पाते हैं की इस Structured Data Testing Tool Error को कैसे ठीक किया जाता है?

अगर आप के ब्लॉग में किसी तरह का कोई एरर है तो इससे आप के ब्लॉग की Ranking Down होती है और इसमें कोई शक नहीं है की
Main Entity of Page Warning के कारण भी आप के ब्लॉग की Ranking Down होती है. इसलिए इसे फिक्स करना या ठीक करना बहुत ज़रूरी है.

मैंने देखा है की जब हम अपने ब्लॉग के किसी पोस्ट को Structured Data Testing Tool में Run करते हैं या टेस्ट करते हैं तो अधिकतर ब्लॉग में "Author Field is Required", "Publisher Field is Required", "Date Modified", "Main Entity of Page", "Date Published", Reviewed" Error जैसा कई एरर आता है. इन्ही में से एक एरर है "MainEntityofPage Warning" और आज हम इसको ठीक करना सीखेंगें.




Structured Data Testing Tool Kya Hai


सबसे पहले तो हम ये जान लेते हैं की "Structured Data Testing Tool Kya Hai?" मैं यहाँ आप को बता दूँ की ये गूगल का एक प्रोडक्ट है जिसके मदद से हम और आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के डाटा को टेस्ट कर सकते हैं. गूगल के इस फ्री टूल के हेल्प से ब्लॉग के स्ट्रक्चर्ड डाटा को टेस्ट किया जाता है. अगर ब्लॉग या वेबसाइट में कोई एरर है तो ये टूल जमे उसकी जानकारी देता है.

गूगल का ये Structured Data Testing Tool बिलकुल फ्री है और इसका उपयोग कोई भी कर सकता है. इस टूल को उपयोग करने के लिए किसी तरह के अकाउंट की ज़रूरत नहीं है और न ही कहीं लॉगिन करना होता है। आप सिम्पली इसे गूगल में सर्च कर के अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के ब्राउज़र में उपयोग कर सकते हैं.

इस फ्री टोल को गूगल ने अपने यूजर्स के लिए उनके वेबसाइट या ब्लॉग को Validate करने के लिए बनाया है. इस वेब डेवलपमेंट टूल को गूगल ने बहुत ही सरल और आसानी से उपयोग करने लायक बनाया है.

अगर आप ने कभी इस टूल का उपयोग नहीं किया है तो आज ही कर लें और देख लें की आप के ब्लॉग में किसी तरह का कोई एरर तो नहीं है? अगर इसमें आपको भी कोई error नज़र आती है तो घबराने की बिलकुल भी ज़रूरत नहीं है क्योकि इसके सारे errors को बहुत आसानी से fix किया जा सकता है. तो चलिए देखते हैं Structured Data Testing Tool Error Ko Kaise Fix Kiya Jata Hai?



Structured Data Testing Tool Se Blog Ko Kaise Test Kare


सबसे पहले हम ये जान लेते हैं की स्ट्रक्चर्ड डाटा टेस्टिंग टूल के हेल्प से ब्लॉग को टेस्ट कैसे किया जाता है? अगर आप ने इसका उपयोग कभी नहीं किया है तो निचे दिए स्टेप्स को फोलो कर के आप टेस्ट कर सकते हैं.


1) सबसे पहले आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में क्रोम ब्राउज़र ओपन करें.

2) गूगल ओपन करें और Structured Data Testing Tool टाइप कर के सर्च करें.

3) सर्च में पहले रिजल्ट को क्लिक करें और ब्राउज़र में Structured Data Testing Tool को ओपन कर लें.

4) अब आप अपने ब्लॉग जी जिस पोस्ट को टेस्ट करना चाहते हैं उसके Link / URL को कॉपी करें.

5) लिंक कॉपी करने के बाद टेस्टिंग टूल वेबसाइट के सर्च बार में पेस्ट कर दें.

6) लिंक पेस्ट करने के बाद "Run Test" पर क्लिक कर दें.

Run Test को क्लिक करते ही आपके ब्लॉग पोस्ट कि Testing Report आपके Pc Screen पर नजर आने लगेगी. निचे दिए स्क्रीन शूट में आप देख सकते हैं. अगर आप ध्यान से देखें तो इसमें आप को दो वार्निंग का मैसेज नज़र आएगा. इसका मतलब ये हुवा की इसे फिक्स करना है.




अगर आप के ब्लॉग में कोई एरर नहीं है तो उसकी जानकारी भी आप को यहाँ मिल जाएगी. उद्धरण के लिए आप निचे दिए स्क्रीन शूट को देख सकते हैं. इसमें आप को एक भी एरर या वार्निंग का मैसेज नज़र नहीं आएगा.

mainentityofpage
निचे मैं आप को एक और स्क्रीन शूट दे रहा हूँ जिसमे आप को वो एरर नज़र आयेंगें जो इस टेस्टिंग टूल के उपयोग से पता चलते हैं. इनमे से अधिकतर एरर ब्लॉग में आते हैं.अगर आप के ब्लॉग में भी ये एरर हैं तो चिंता मत कीजिये मैं इन सब को ठीक करने का उपाय बताऊंगा.


mainentityofpage

Blogger Me Mainentityofpage Warning Kaise Thik Kare


अगर आप ऊपर दिए गए स्क्रीन शूट में ध्यान से देखें तो आप को "mainentityofpage" का एरर नज़र आएगा. तो Hindi Me Blog के आज के इस पोस्ट में हम इसी एरर को ठीक करना सीखेंगें. इसके बाद मई अगले पोस्ट में इसके और दूसरे एरर भी ठीक करना सीखूंगा.

Blogger Me Mainentityofpage Warning Fix Karne Ka Tarika


यहाँ मैं आप को फिर बता दूँ की इस एरर को ठीक करना बहुत ज़रूरी है क्योकि इसके वजह से आप का ब्लॉग सर्च इंजन में रैंक नहीं करेगा, आप के ब्लॉग पोस्ट पर व्यू नहीं आएगा. आप चाहे जितना भी अच्छा आर्टिकल लिख लें उससे आप को कोई लाभ नहीं मिलेगा.

एक और महत्वपूर्ण बात ये है की आप एक बार जब इसको फिक्स कर देंगें तो ये आप के ब्लॉग के सारे पोस्ट पर अप्लाई हो जायेगा. ऐसा नहीं है की आप को अपने हर पोस्ट के लिए इसको ठीक करना है.आप किसी भी एक पोस्ट के टेस्टिंग रिजल्ट को देख कर जब एरर को फिक्स करते हैं तो वो आप के सारे पोस्ट पर फिक्स हो जाता है.




How To Fix mainEntityofPage Warning For Blogger


आप सबसे पहले निचे दिए स्टेप को पूरा करें:

1) Sign into your Blogger account.

2) Click "Theme".

3) Then click "Edit HTML".


4) Look for this line of code:

सबसे पहले अपने ब्लॉग टेम्पलेट का बैकअप ज़रूर ले लें ताकि थीम एडिटिंग के दौरान अगर कोई गड़बड़ हो गई तो आप बैकअप फाइल के मदद से अपने ब्लॉग को फिर सही कर सकें.

अब आप निचे दिए कोड को सर्च करने के लिए आप कंट्रोल बटन के साथ ऍफ़ बटन को दबाएं और सर्च बार में इस कोड को पेस्ट कर के इण्टर बटन को दबा दें.


NOTE : अगर आप को ऊपर दिया गया कोड अपने ब्लॉग पर नहीं मिला तो आप निचे दिए कोड को सर्च करें.

दोनों में से कोई एक कोड जब मिल जाये तो उसे आप निचे दिए कोड से रिप्लेस कर दें. ये जो ऊपर वाले कोड आप सर्च करोगे तो दोनों में से कोई एक कोड आप को मिल जायेगा लेकिन ये दो जगह होगा और दोनों जगह के कोड को निचे दिए कोड से बदलना है.

कोड रिप्लेस करने के बाद सेव थीम बटन को क्लिक कर के अपने थीम को सेव कर लें और एक बार ब्राउज़र को रीलोड कर लें.

अब आप वापस Structured Data Testing Tool Website पर जाएँ और अपने किसी भी पोस्ट के लिंक को एक बार फिर टेस्ट करें, अब आप यहाँ देखेंगें की आप के टेस्ट रिजल्ट में mainEntityofPage Error Show नहीं होगा.



तो मुझे उम्मीद है की आप समझ गए होंगें की How To Fix MainEntityofPage Warning For Blogger. अगर आप के मन मे Blogger Me Mainentityofpage Warning Kaise Fix Kare या Structured Data Testing Tool Error को लेकर कोई सवाल है तो आप मुझे कमेंट कर सकते हैं.

2 टिप्‍पणियां:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();