Jio Phone Ko Format Kaise Kare // Jio Phone Ko Reset Kaise Kare - Hindime

Jio Phone Ko Format Kaise Kare // Jio Phone Ko Reset Kaise Kare

Share:
jio phone 3

HindiMe Blog
के इस पोस्ट में मई आप को बताऊंगा Jio Phone Ko Format Kaise Kare? Jio Phone Ko Reset Kaise Kare? अगर आप के पास जिओ मोबाइल है तो आज का ये पोस्ट आप के लिए बहुत इम्पोर्टेंट हैं.आप अपने जिओ फ़ोन को फोर्मेट कर के Jio Phone Software Crash Problem Solution कर सकते हैं.

जिओ मोबाइल भी दुसरे मोबाइल के तरह ही है और इसके वजह से इसमें भी कई बार कई तरह के प्रॉब्लम आ जाते हैं.कई बार हमें मोबाइल को फोर्मेट करने की भी जरुरत पड़ती है, लेकिन Jio Phone Ko Format Kaise Kare? की जानकारी नहीं होने के कारण हम अपने मोबाइल को फोर्मेट नहीं कर पाते हैं.

Jio Phone Ko Format Kaise Kare

जिओ मोबाइल को आम इंसान को ध्यान में रख कर बनाया गया है इसलिए इसकी कीमत भी कम है.जिओ मोबाइल एक 4G मोबाइल है ये तो आप भी जानते हैं.इसमें इन्टरनेट की स्पीड भी बहुत अच्छी मिलती है और सबसे अच्छी बात ये है की इसकी कीमत बहुत कम है.

कम कीमत और अधिक लोकप्रिय मोबाइल होने के बाउजुद जिओ मोबाइल जैसे जैसे पुराना होता जाता है इसमें प्रॉब्लम भी आने लगता है.कई बार परेशानी इतनी अधिक हो जाती है की मोबाइल को फोर्मेट भी करना पद जाता है.ऐसे में हमें जिओ मोबाइल को कैसे फोर्मेट किया जाता है ये आना चाहिए.

जिओ मोबाइल की कीमत लगभग 1500 रुपया है, इस मोबाइल में 512mb ram दिया गया है और अगर इसके प्रोसेसर की बात की जाये तो वो भी सबसे लो लेवल का है.हालाँकि इसके कीमत के अनुसार इसके फीचर बहुत अच्छे हैं. कम रैम और एवरेज प्रोसेसर के कारण ये मोबाइल जैसे जैसे पुराना होता है ये हैंग होने लगता है.तो चलिए देखते हैं की हम अपने जिओ मोबाइल को घर में ही कैसे फोर्मेट कर सकते हैं.

Jio Mobile Ko Format Karne Ka Tarika

जिओ मोबाइल को फॉर्मेट करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है. जैसे मोबाइल की बैटरी 50 प्रतिशत से अधिक चार्ज होना चाहिए. मोबाइल को फोर्मेट करने से इसका सारा डाटा डिलीट हो जाता है इसलिए Photo, Video, Audio और Contact जैसे डाटा को अपने मेमोरी कार्ड में कॉपी कर लें और फिर मेमोरी कार्ड को मोबाइल से निकाल कर रख ले.
  • जिओ मोबाइल को फोर्मेट करने का तरीका
  • सबसे पहले अपने जिओ मोबाइल की सेटिंग पर जाए
  • सेटिंग ओपन होने के बाद सबसे पहले Network and Connectivity आता है
  • यहाँ आपको राईट नेवीगेशन की बटन पर क्लिक करते जाना है और Device के ऑप्शन पर रुक जाना है
  • इसके बाद आपको पहले ही ऑप्शन Device Information पर क्लिक करना है. कुछ मोबाइल में Reset या Format का ऑप्शन बाहर सबसे नीचे ही मिल जाता है. लेकिन रिसेट का बटन आपको Device के ऑप्शन पर ही मिलेगा
  • अब आपको अपने मोबाइल को Format करने के लिए Reset पर क्लिक करना है. इससे एक मैसेज शो होगा और राईट साइड में रिसेट बटन मिलेगा जिसपर क्लिक करते ही आपका फोन Formatting होना शुरू हो जायेगा.
इस पुरे प्रोसेस को कम्प्लीट होने में  कुछ समय लग सकता है इसलिए जब तक आपका फोन पूरी तरह से फॉर्मेट न हो जाए आप मोबाइल में कुछ न करें. जैसे ही फोर्मेट का प्रोसेस पूरा होगा आप का मोबाइल ऑटोमेटिक ऑन हो जायेगा इसके बाद आपका फोन नया जैसा हो जायेगा और जितनी भी बटन या हैंग की समस्या थी वह सभी ठीक हो जायेंगी.

तो मुझे उम्मीद है की आप समझ गए होंगें की "Jio Phone Ko Reset Kaise Kare" या "Jio Phone Ko Format Kaise Kare".अगर आप के मन में Hindime Blog के इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पुच सकते हैं.

3 टिप्‍पणियां:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();