Youtube Video Ke Liye Thumbnail Kaise Banaye - Hindime

Youtube Video Ke Liye Thumbnail Kaise Banaye

Share:
Youtube Video Ke Leye Thumbnail Kaise Banaye: यूट्यूब में थंबनेल एक तस्वीर होती है जो सबसे पहले किसी के विडियो में दिखती है.आप जब यूट्यूब पर किसी विडियो को देखते है या फिर कोई दूसरा यूजर आप के विडियो को देखता है तो उसे सबसे पहले विडियो का थंबनेल ही नज़र आता है अगर थंबनेल अच्छा हो तो यूजर उस विडियो को प्ले करता है,इसलिए थंबनेल का अच्छा होना बहुत ज़रूरी है.

जिस विडियो का थंबनेल अच्छा नहीं होता है यूजर उस विडियो को Skip कर देते हैं,ओपन नहीं करते हैं.आज के वक़्त में यूट्यूब पर कॉम्पटीशन बहुत अधिक हो गया है.हर कोई विडियो अपलोड करता है.ऐसे में अगर आप के विडियो में कुछ अलग नहीं होगा या आप के विडियो का पोस्टर (थंबनेल)अच्छा नहीं होगा तो आप के विडियो पर व्यू नहीं आयेंगें.

बहुत सारे New Youtuber को ये पता नहीं होता है की अपने विडियो के लिए Youtube Thumbnail Kaise Banaye.तो आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगें Android Phone Se Youtube Thumbnail Kaise Banaye या How To Make Thumbnails For YouTube Videos On Android.थंबनेल की पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को ध्यान से पूरा पढियेगा.



Youtube Thumbnail Kya Hai

Youtube Thumbnail Kya Hai: थंबनेल असल में किसी भी वीडियो का फोटो टाइटल होता है जिससे विडियो के बारे में जानकारी मिलती है.जैसे आप कोई किताब खरीदते है तो उसका कवर देखकर उस किताब के बारे में आपको जानकारी हो जाती है और आपके पसंद की किताब हुई तो आप उसे खरीदते है, या उसे पढ़ते है। ठीक वैसे ही थंबनेल को देखकर Youtube User ये फैसला करते हैं की वे उस वीडियो को देखें या नहीं.

अगर आप एक यूटुबर हैं और आप चाहते हैं की आप के विडियो पर बहुत अधिक व्यू आये तो ये बहुत ज़रूरी है की आप के विडियो का थंबनेल बहुत आकर्षक हो.विडियो का थंबनेल जितना अच्छा होगा विडियो पर व्यू उतना ही अच्छा आने की संभावना रहती है इसलिए विडियो के लिए अच्छा और आकर्षक थंबनेल होना ज़रूरी है.

Youtube Thumbnail Kaise Bnaye

यूट्यूब थंबनेल बनाने के बहुत सारे तरीके हैं.अगर आप कंप्यूटर यूजर हैं तो आप Photoshop Software के मदद से बहुत अच्छा थंबनेल बना सकते हैं.अगर आप मोबाइल यूजर हैं तो प्ले स्टोर में ऐसे बहुत सारे मोबाइल एप हैं जिनकी मदद से आप अपने मोबाइल में ही एक HD Youtube Thumbnail बहुत आसानी से बना सकते हैं.

यूट्यूब थंबनेल बनाने के लिए जो सबसे अच्छा मोबाइल एप है उसका नाम है PixelLab - Text on pictures.मै खुद इस एप का उपयोग अपने विडियो के थंबनेल को बनाने के लिए करता हूँ.ये एप्प प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए फ्री में उपलब्ध है और इसमें बहुत सारे एडिटिंग फीचर हैं जिनके मदद से आप अपने मोबाइल में ही एक ज़ोरदार Youtube Thumbnail Create कर सकते हैं.

अगर आप अपने एंड्राइड मोबाइल से यूट्यूब थंबनेल बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आप अपने मोबाइल में PixelLab - Text On Pictures Mobile App को प्ले स्टोर से डाउनलोड और इनस्टॉल कर लें.आप निचे दिए लिंक को क्लिक कर के भी अपने मोबाइल में PixelLab mobile app download कर सकते हैं.डाउनलोड होने के बाद इस एप्प को इंस्टाल कर लें.
Thumbnail Kaise Banaye




PixelLab से यूट्यूब थंबनेल कैसे बनाया जाता है? अगर आप इसे बहुत आसानी से समझना चाहते हैं तो आप निचे दिए विडियो को ध्यान से पूरा देख लें.अगर आप निचे दिए विडियो को ध्यान से पूरा देख लेंगें तो मुझे पक्का यकीं है की आप ये समझ जायेंगें की यूट्यूब थंबनेल कैसे बनाया जाता है.

दो तीन बार के अभ्यास के बाद आप एक अच्छा यूट्यूब थंबनेल सिर्फ 5 मिनट में बनाने लगेंगें.तो निचे दिए विडियो जिसका टाइटल है "Android Phone Se Youtube Thumbnail Kaise Banaye | How To Make Thumbnails For YouTube Videos On Android " को ध्यान से अंत तक ज़रूर देखें.





6 टिप्‍पणियां:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();