बिना इन्टरनेट के Google Sheets Offline का उपयोग कैसे करें - Hindime

बिना इन्टरनेट के Google Sheets Offline का उपयोग कैसे करें

Share:
Google Sheets Offline - जैसा की आप सब जानते हैं Google Sheets का उपयोग मुख्य रूप से Spreadsheet बनाने और संपादित करने के लिए किया जाता है.Google Sheets का उपयोग करने के लिए इन्टनेट कनेक्शन का होना ज़रूरी है.

लेकिन अगर आप के पास किसी कारण इन्टरनेट कनेक्शन नहीं है या आप किसी ऐसी जगह जाने वाले हैं जहाँ इन्टनेट नहीं होगा लेकिन आप वहां Google Sheets का उपयोग करना चाहते हैं तो आज मै आप को इसका एक उपाय बताऊंगा.आज मै आप को google sheets offline कैसे यूज़ किया जाता है उसकी पूरी जानकारी दूंगा.

How to Use Google Sheets Offline

Google Sheets में logging करने के बाद ऊपर नज़र आ रहे 3 लकीरों को क्लिक कीजिये और फिर सेटिंग को क्लिक कीजिये.
Docs Offline
Click Turn on. If this is already turned on, you may have enabled the feature while making Google Docs available offline.Click Get the app.
Google Docs
अब आप को अपने क्रोम ब्राउसर में Google Docs Offline extension download करना होगा. इसके लिए आप क्रोम एक्सटेंशन पेज को ओपन कर लें और फिर सर्च बार में टाइप करें "Google Docs Offline extension" जैसा की निचे स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है इसको डाउनलोड और इनस्टॉल कर लीजिये.आप इसको गूगल में भी सर्च कर सकते हैं.
Google Sheet Offline
आप का काम लगभग पूरा हो चूका है लेकिन अभी आप को एक सेटिंग और देखना है और उसके लिए आप को गूगल ड्राइव को ओपन करना है फिर राईट साइड ऊपर कोने में सेटिंग का आइकन नज़र आएगा उसको क्लिक कीजिये और फिर खुले हुवे विंडो में "Create, open and edit your recent google doc, sheets and slides files on this device while offline" लिखा नज़र आएगा इसको ऑन कर दें और फिर done बटन को दबा दें, जैसा की निचे दिए गए स्क्रीन शॉट में आप देख सकते हैं.
Google Sheets Offline

अगर आप ऊपर बताये गए सारे सेटिंग्स को सही तरीके से कर लेते हैं तो इसके बाद आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Google Sheets Offline उपयोग कर सकते हैं.तो अगर आप के मन में Google Sheets Offline को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.

Hindi Me Blog की ये जानकारी आप को कैसी लगी कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.नाइ नाइ जानकारी, कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए Hindime Blog को बुकमार्क करना न भूलें.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();