Youtube Creator Studio Beta Ki Jankari Hindime - Hindime

Youtube Creator Studio Beta Ki Jankari Hindime

Share:

HindiMe Blog के इस पोस्ट में हम जानेंगें Youtube Creator Studio Beta के बारे में.अगर आप एक Youtube Channel ओपन करने की सोच रहे हैं तो उससे पहले आप को Youtube Creator Studio की पूरी जानकारी होनी चाहिए. जब तक आप Youtube Creator Studio Beta के बारे में नहीं जानेगे तब तक आप यौतुबे पर सफल नहीं हो सकते हैं.

Youtube Creator Studio Apk को Google ने YouTube Creators के लिए बनाया है जिससे YouTube Creator अपने YouTube Channel को आसानी से अपने मोबाइल या कंप्यूटर से Manage कर सकते है. Youtube Creator Studio Apk एक Youtube का Official App है जिसका उपयोग हर बड़ा और छोटा यौतुबेर अपने चैनल को मैनेज करने के लिए करता है.

Youtube Creator Studio Mobile को शार्ट कट में YT Sudio भी कहा जाता है. Creator Youtube Studio को Youtube ने इस तरह से बनाया है की यूजर इसका उपयोग मोबाइल में, लैपटॉप में और कंप्यूटर में बहुत आसानी से कर सकते हैं. एक तरह से आप Youtube Creator Studio को एक रिस्पोंसिव टूल्स भी कह सकते हैं.

Youtube Creator Studio Beta

Youtube Channel Creator Studio के मदद से यूजर अपने Youtube Channel का पूरा Analytics अपने मोबाइल या कंप्यूटर में देख सकते हैं. Youtube Creator Studio के मदद से आप अपने Video में Title, Description, Tag जोड़ सकते हैं या उन्हें बदल सकते हैं.

आप अपने चैनल के अलग अलग विडियो पर आये अलग अलग Comment का Reply एक ही जगह से दे सकते है. यानी के अलग अलग विडियो पर आये कमेन्ट का रिप्लाई देने के लिए आप को उन विडियो को ओपन करने की ज़रूरत नहीं है.

अगर आप का Youtube Channel Monetiz है तो आप अपने किसी भी Video का Monetization on या अपनी सुविधा अनुसार Off कर सकते है. Youtube Creator Studio Mobile या Youtube Creator Studio Desktop के मदद से अपने YouTube Channel की Earning Check कर सकते हैं.

इन सब के अलावा आप अपने Video के Like एंड Dislike को अपनी मर्ज़ी के अनुसार Hide या Show कर सकते है और अपने Youtube Video में कस्टम थंबनेल लगा सकते हैं या पुराने थंबनेल को Change कर सकते है.

Youtube Creator Studio के हेल्प से आप अपने चैनल को वेरीफाई कर सकते हैं. विडियो में कस्टम थंबनेल लगाने के लिए चैनल का वेरीफाई होना ज़रूरी है. जब तक आप अपने चैनल को वेरीफाई नहीं करेंगें आप अपने विडियो में कस्टम थंबनेल नहीं लगा सकते हैं.

Youtube Creator Studio Apk Feature

वैसे तो Youtube Creator Studio Mobile में बहुत सारे फीचर मौजूद हैं लेकिन जो चीजे इसको ओपन करने के साथ ही आप को नज़र आएँगी उनके बारे में मै आप को संचिप्त में बता देता हूँ. जब आप इस Youtube Creator Studio को इस्तेमाल करेंगें तो इसके सारे फीचर को जान जायेंगें.

Youtube Creator Studio
Dashboard - ये Creator Studio का सबसे पहला फीचर है, जब आप इसको Click करेंगें तो यहाँ आप को अपने YouTube Channel का Last 28 days का Analytics , Latest Video Performance , 3 Videos और 3 Comments नज़र आयेंगें.

Videos - इस आप्शन पर जब आप क्लिक करेंगें तो आप के चैनल के सारे विडियो लिस्ट के रूप में आप को नज़र आयेंगें, यहाँ से आप अपने किसी भी नए या पुराने विडियो को बहुत आसानी से मैनेज कर सकते हैं.

Playlists - अगर आप अपने चैनल पर अलग अलग तरह के विडियो अपलोड करते हैं तो उनके लिए अलग अलग प्ले लिस्ट बनाना होता है ताकि आप के व्यूअर को आप के विडियो तक पहुचने में परेशानी न हो. इस आप्शन को क्लिक करने से आप के सारे प्ले लिस्ट नज़र आने लगते हैं.

Comments - जब कोई व्यूअर या यूजर आप के विडियो को देखता है और उसके निचे कोई कमेन्ट करता है तो आप उस कमेन्ट आप को yt studio के इस फीचर में देख सकते हैं और उसका रिप्लाई भी दे सकते हैं या उस कमेन्ट को डिलीट भी कर सकते हैं. इसके अलावा आप कमेन्ट करने वाले को ब्लाक कर सकते हैं या उसके कमेन्ट को हाईड कर सकते हैं.

Analytics - ये YT Studio का एक बहुत महत्वपूर्ण फीचर है,आप इस फीचर के उपयोग से अपने चैनल का पूरा एनालिटिक्स देख सकते हैं या अपने किसी एक विडियो का Full Analytics भी देख सकते है. इसके मदद से चैनल ग्रो करना और अपने विडियो पर व्यू लाना आसान होता है.

Youtube Creator Studio App Download

अगर आप YT Studio को मोबाइल में उपयोग करना चाहते हैं तो इसके लिए आप को Youtube Creator Studio App Download करना होगा जब की कंप्यूटर में उपयोग करने के लिए आप को इसके वेबसाइट को ओपन करना होगा.

Youtube Creator Studio App Download करना बहुत आसान है, आप इसको Google Play Store से फ्री में अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते हैं. YT Studio का साइज़ अलग अलग स्क्रीन साइज़ के मोबाइल के लिए अलग अलग होता है.

Google Play Store पर अगर आप ध्यान से देखेंगें तो आप पायेंगें की Youtube Creator Studio App को अभी तक 100 मिलियन से ज़यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है. यूजर द्वारा 4.4 का रीव्यू दिया गया है जो की बहुत ही शानदार है.

Youtube Creator Studio Ka Use Kaise Karte Hai

Youtube Creator Studio Apk को डाउनलोड करने के बाद अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लें. इनस्टॉल करने के बाद इसको ओपन करें और फिर अपने उसी जीमेल आईडी से इसमें लॉग इन करें जिससे आप ने अपना Youtube Channel बनाया हुवा है.

अब अगर आप के पास एक से अधिक Youtube Channel है तो आप बारी बारी से उन सब को इस एक एप के हेल्प से मैनेज कर सकते हैं.

अलग अलग चैनल को ओपन करने के लिए सबसे पहले YouTube Studio App को मोबाइल में Open करें और फिर GET STARTED पे Click करें.

अब यहाँ आप Right Side में ऊपर की तरफ नज़र आ रहे Profile के आप्शन पर क्लिक करें, अब यहाँ आप को Drop Down वाले icon पर Click करना है.

जैसे ही आप Drop Down वाले icon पर Click करेंगें आप को आप के सारे Youtube Channel के नाम नज़र आने लगेंगे. अब आप जिस चैनल को मैनेज करना चाहते हैं उसको क्लिक करें वो आप के सामने ओपन हो जायेगा.

इस तरह आप Youtube Creator Studio Apk के हेल्प से एक मोबाइल और एक मोबाइल एप से एक से ज़यादा चैनल को मैनेज कर सकते हैं. अलग अलग चैनल के अलग अलग विडियो को मैनेज कर सकते हैं और सबके Full Analytics भी देख सकते है.

YouTube Channel Ki Earning Kaise Check Kare?

Creator Studio Apk
Youtube Creator Studio Beta के हेल्प से आप अपने Youtube Channel के एअर्निंग को भी देख सकते हैं वो भी बहुत आसान तरीके से.

Youtube Earning देखने के लिए सबसे पहले Analytics को क्लिक करें उसके बाद REVENUE का आप्पेशन नज़र आएगा उसको क्लिक करें.

REVENUE के आप्शन को क्लिक करने के बाद आप को Your Estimated Revenue का आप्शन नज़र आएगा उसको क्लिक करें.

जैसे ही आप Revenue के आप्शन को क्लिक करेंगें यहाँ आपको Last 28 days की Earning दिख जाएगी. अगर आप चाहे तो ऊपर Date schedule पर Click कर के Last 7 days , Last 90 days, Last 365 days, Monthly या Lifetime Select कर सकते हैं और Youtube earning Check कर सकते है.

YT Studio Se Video Me Thumbnail Kaise Lagaye

अगर आप अपने विडियो में कस्टम थंबनेल लगाना चाहते हैं या पुराने थंबनेल को बदलना चाहते हैं तो इस काम को भी आप yt studio के हेल्प से बहुत आसानी से कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आप का चैनल वेरीफाई होना ज़रूरी है.

सबसे पहले बाएं तरफ सबसे ऊपर नज़र आ रहे थ्री लाइन को क्लिक करें और फिर यहाँ विडियो के आप्शन को क्लिक करें.

जैसे ही आप विडियो के आप्शन को क्लिक करेंगें आप के चैनल पर अपलोड सारे विडियो आप के सामने लिस्ट के रूप में आ जायेंगें. अब आप जिस विडियो पर थंबनेल लगाना चाहते हैं या जिसका थंबनेल बदलना चाहते हैं उसको क्लिक कर के ओपन करें.

विडियो ओपन करने के बाद सबसे ऊपर देखें वहां आप को edit या एक पेन्सिल का आइकन नज़र आएगा उसको क्लिक करें.

Creator Studio
अब आप का विडियो एडिटिंग मोड में आ गया है यहाँ आप अपने विडियो के टाइटल को बदल सकते हैं, डिशक्रिप्शन को बदल सकते हैं विडियो के टैग को बदल सकते हैं या फिर विडियो में थंबनेल लगा सकते हैं या पुराने को नए के साथ बदल सकते हैं.

अब आप को यहाँ सबसे ऊपर आप के विडियो का बड़ा सा थंबनेल नज़र आएगा और उसके बाएं तरफ ऊपर कोने में एडिट यानी पेन्सिल का आइकन नज़र आएगा उसको क्लिक करें.

yt studio
अब आप को निचे चार बड़े बड़े बॉक्स नज़र आयेंगें जिनमे से पहले वाले बॉक्स पर Change लिखा होगा और बाकी के तीन बॉक्स में विडियो से लिया गया थंबनेल नज़र आएगा.

यहाँ आप को Change वाले आप्शन को क्लिक करना है. जैसे ही आप इस आप्शन को क्लिक करेंगें आप के मोबाइल फाइल मैनेजर ओपन हो जायेगा. अब आप अपने उस फोल्डर को ओपन करें जहाँ आप ने थंबनेल बना कर सेव किया हुवा है.

yt studio 2021

जब आप का फोल्डर और उसमे सेव थंबनेल मिल जाये तो उसको क्लिक करें. जैसे ही आप अपने बनाये और सेव किये हुवे थंबनेल को क्लिक करेंगें वो आप के विडियो में लग जायेगा.

अब अगर आप का थंबनेल विडियो में नज़र आने लगा है तो आप मोबाइल स्क्रीन में सबसे ऊपर दायें तरफ कोने में देखें वहां आप को Select का आप्शन नज़र आएगा उसको क्लिक कर दें.

yt 2021

Select को क्लिक करने के बाद दुबारा ऊपर दायें तरफ कोने में देखें वहां आप को Save का आप्शन नज़र आएगा. यहाँ आप save के आप्शन को क्लिक कर दें. जैसे ही आप सेव के आप्शन को क्लिक करेंगें आप का थंबनेल आप के विडियो में सेट हो जायेगा और Youtube पर भी अपडेट हो जायेगा.

Youtube Channel Ka Watch Time Kaise Dekhe?

Youtube Channel Creator Studio
Youtube Channel Ka Watch Time बहुत इम्पोर्टेंट होता है. चैनल को मोनोटाईज़ कराने के लिए 12 महीने में 4000 Hours Watch Time का पूरा होना ज़रूरी है. Youtube Creator Studio Beta के मदद से आप अपने चैनल का वाच टाइम भी देख सकते हैं.

वाच टाइम देखने के लिए भी आप को Analytics में जाना होगा, यहाँ आप को  Watch time (minutes) पर Click करना होगा.

अब यहाँ आपको Last 28 days की Watch Time दिख जाएगी ये Watch Time Minutes में होती है.आप चाहे तो ऊपर Date Schedule को Click कर के Last 7 days , Last 90 days, Last 365 days, Monthly या Lifetime Select करके अपना Youtube Channel Watch time देख सकते हैं.

तो मुझे उम्मीद है की आप समझ गए होंगें Youtube Creator Studio Beta के बारे में. Youtube Creator Studio Ki Jankari आप को कैसी लगी कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं. अगर आप के मन में Youtube Creator Studio Mobile को लेकर कोई सवाल है तो कमेन्ट के के ज़रूर बताएं.

2 टिप्‍पणियां:

  1. मैंने आपके बहुत सारे आर्टिकल पढ़े है, आप बहुत ही सटीक जानकारी देते है। ये बहुत ही अच्छी जानकारी है। इसको पढ़ कर मुझे इससे जुडी सारि चीज़े पता चल गयी। इस तरह योजना के आर्टिकल मैंने यहां https://hindiwiz.in/apna-khata-ke-bare-me-puri-jankari/ भी पढ़े मगर आपके आर्टिकल पढ़कर बहुत अच्छी जानकारी मिली।

    ये बहुत शानदार जानकारी है, मुझे ये सब पढ़ कर बहुत सारी चीज़े सिखने को मिली है। धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();