Hindime Blog के आज के इस पोस्ट में मई आप को बताऊंगा Education video kaise banaye laptop se? अगर आप Youtube Channel चलाते हैं और अपने चैनल पर पढाई लिखाई से जुडी विडियो अपलोड करते हैं तो आज का ये पोस्ट और इसमें दिया गया PPT Template आप के लिए बहुत इम्पोर्टेंट होने वाला है.
Laptop se education video kaise banaye
Youtube के लिए विडियो बनाने के बहुत सारे तरीके हैं लेकिन मै जो तरीका आप को बताने वाला हूँ ये सबसे आसान है और सबसे अच्छा है.अगर आप मेरे द्वारा बताये गए तरीके से विडियो बनाते हैं तो आप ये जान लीजिये की आप का विडियो बहुत कमाल का बनने वाला है.
मै आप को एक बना बनाया टेम्पलेट दूंगा जो की डाउनलोड के लिए फ्री में उपलब्ध है.आप को इस टेम्पलेट में सिर्फ अपने सवाल और उनके जवाब लिखने है और फिर स्क्रीन रिकॉर्डर के हेल्प से स्क्रीन को रिकॉर्ड कर के विडियो बना लेना है.अगर आप चाहें तो इस पोस्ट के अंत में दिए विडियो को देख कर भी ये सिख सकते हैं की इस टेम्पलेट से विडियो कैसे बनाया जाता है.
Thanks for sharing it with us. Hindi Pradesh
जवाब देंहटाएंsir, nice and knowlegble article. thank you for the great information.
जवाब देंहटाएंpassword kya hai
जवाब देंहटाएं