Best File Manager Apps Android Phone Ke Liye - Hindime

Best File Manager Apps Android Phone Ke Liye

Share:
Hindime Blog के आज के इस पोस्ट में Best File Manager Apps Android Phone Ke Liye मै आप को बताऊंगा. अगर आप के पास एंड्राइड मोबाइल फ़ोन है तो ये बेहद ज़रूरी है की आप के मोबाइल फ़ोन में एक अच्छा फ़ाइल मैनेजर भी हो.हालंकि आज कल के मोबाइल में इनबिल्ट फाइल मैनेजर इंस्टाल रहता है लेकिन ये प्री इनस्टॉल एप उतना पावरफुल नहीं होता है की आप की सारी ज़रूरतों को पूरी कर सके.

अगर आप रेगुलर स्मार्ट फ़ोन यूजर हैं तो आप को पता होगा कि किसी स्मार्टफोन में एक अच्छा File Manager App का होना कितना जरुरी होता है और इसके कितने फायदे होते है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज के इस पोस्हट में मै आपके लिए Best Free File Manager Apps for Android की जानकारी लेकर आया हूँ.

File Manager Apps Ke Fayede


सबसे पहले तो ये जान लेते हैं की File Manager Apps Kya Hota Hai? File Manager Apps Ka Kaam Kya Hai? जैसा की इस एप के नाम से ही ये ज़ाहिर होता है की इस एप के हेल्प से मोबाइल में फाइल को मैनेज किया जाता है.जब आप अपने मोबाइल में File Manager Apps को इनस्टॉल करते हैं तो उसके बाद आप अपने मोबाइल में सेव फाइल को बहुत आसानी से एक्सेस कर सकते हैं जैसे की आप अपने कंप्यूटर में फाइल्स को एक्सेस करते हैं.

एंड्राइड मोबाइल में फाइल मैनेजर एप इनस्टॉल करने के बहुत सारे लाभ हैं, फाइल मैनेजर के कारण आप के मोबाइल में आप को पूरा कंप्यूटर जैसा फ़ीचर आप को मिल जाता है. इस एप के हेल्प से आप अपने मोबाइल या स्मार्टफ़ोन में सेव हर तरह के Documents, PDF, Photos, Audio और Videos Files को अपने सुविधा अनुसार देख सुन या पढ़ सकते हैं या इनको मैनेज कर सकते हैं.

Best File Manager Apps For Android Phone


File Manager +


File Manager + एक बहुत ही Powerful File Explorer App है जो हर तरह के एंड्राइड मोबाइल को सपोर्ट करता है.ये एप डाउनलोड के लिए फ्री में उपलब्ध है. इस एप को उपयोग करना बेहद आसान है क्यों की इसका इंटरफेस बहुत सिम्पल होता है. इस फाइल मैनेजर के हेल्प से आप Easily अपने मोबाइल में सेव फाइल को Manage कर सकते हैं.
Best File Manager Apps


ये एप हर तरह के File Management Actions को Supports करता है जैसे Open, Search, Navigate Directory, Copy and Paste, Cut, Delete, Rename, Compress, Decompress, Transfer, Download, Bookmark, and Organize. इसके अलावा ये हर तरह के मीडिया फोर्मेट को भी सपोर्ट करता है और Apk Files को भी सपोर्ट करता है.


Total Commander File Manager


Total Commander File Manager भी एक बहुत ज़बरदस्त मोबाइल एप है जिसके मदद से मोबाइल में सेव हर तरह के फाइल या फोल्डर को बहुत आसानी से मैनेज किया जा सकता है.Total Commander बहुत पहले से कंप्यूटर के लिए सॉफ्टवेयर बनाते हैं और अब ये मोबाइल के लिए भी एप बना रहे हैं.
Best File Manager Apps


Total Commander File Manager एक बहुत पुरानी सॉफ्टवेयर डेवलपर कम्पनी है इसलिए इसके बनाये हुवे प्रोडक्ट पर भरोसा किया जा सकता है.इस मोबाइल एप को गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है.ये एप उपयोग में बहुत आसान है इसका इंटरफेस बघुत सिंपल है.


Cx File Explorer 


ये एक बहुत Powerful File Manager App है जिसका इंटरफेस बहुत सरल है.इस File Manager App के हेल्प से आप अपने mobile device में quickly किसी भी फाइल या फोल्डर को Browse and Manage कर सकते हैं.ये मोबाइल एप बिलकुल कंप्यूटर के Windows Explorer के जैसा है. इस मोबाइल एप को प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है.इस एप को अभी तक दस लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा चूका है.
File Manager Apps Android


Cx File Explorer Key features


Organize your files and folders: With a user-friendly UI, you can easily browse, move, copy, compress, rename, extract, delete, create and share files (folders) on both internal and external storage of your mobile device.

Access files on cloud storage: You can manage the files on cloud storages.

Access files on NAS (Network-attached storage): You can access files within remote or shared storage like FTP, FTPS, SFTP, SMB, WebDAV, and LAN. Also you can access your mobile dev ice from PC using FTP(File Transfer Protocol).

Manage your apps: you can manage the apps installed on your mobile device.

Analyze and manage your storage: Cx File Explorer provides visualized storage analysis so that you can quickly scan the available space and manage it. The Recycle bin also helps you easily manage your storage.

If you are looking for a file manager app that has simple and sleek interface with full features, Cx File Explorer would be the best choice.


RS File Manager : File Explorer EX


मेरे लिस्ट में जो अगला मोबाइल एप है उसका नाम है RS File Manager. आज के समय में इस एप को यूजर के बीच काफी पसंद किया जा रहा है. यह App अपने कुछ कमाल के फीचर के कारण यूजर के बिच काफ़ी लोकप्रिय हो रहा है. इस App में आपको क्लाउड स्टोरेज और लोकल फाइल मैनेजमेंट दोनों को एक्सेस करने का फीचर मिलता है जिसके कारण यह एप यूजर के बीच पसंद किया जा रहा है.
Best File Manager Apps


इस मोबाइल एप को गूगल प्ले स्टोर से आप फ्री में डाउनलोड और उपयोग कर सकते हैं.आप इसके डाउनलोड की संख्या को देख कर ये समझ सकते हैं की ये यूजर के बिच कितना लोकप्रिय है.अभी तक इस मोबाइल एप को पचास लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा चूका है.अगर साइज़ की बात की जाये तो इसका साइज़ लगभग 15 MB है.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();