Educational Template For Youtube Videos || Education Template For Mobile - Hindime

Educational Template For Youtube Videos || Education Template For Mobile

Share:
Hindi Me Blog के आज के इस पोस्ट में मै आप के लिए लाया हूँ एक बहुत ही शानदार Powerpoint Free Educational Template - Power Point Template जिसके हेल्प से आप अपने यौतुबे चैनल के लिए शानदार विडियो बना सकते हैं.अगर आप एक Education Youtube Channel चलाते हैं तो आज का ये पोस्ट आप के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है.
Education Template For Mobile

Educational Template For Youtube Videos


आज जो टेम्पलेट मै आप के लिए लाया हूँ उसकी ख़ास बात ये है की आप इस Power Point Template का उपयोग अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में कर सकते हैं और इसके साथ ही आप इस टेम्पलेट का उपयोग अपने एंड्राइड मोबाइल में भी कर सकते हैं और मोबाइल से एडिट कर के इसका विडियो भी बना सकते हैं.

ये टेम्पलेट दरअसल एक Google PPT है जिसे मैंने माइक्रोसॉफ्ट पॉवर पॉइंट सॉफ्टवेयर के मदद से बनाया है.ये Education Template Or Google Slide कॉपीराइट फ्री है इसको उपयोग कर के कोई भी अपने चैनल के लिए विडियो बना सकता है.अगर आप एक टीचर हैं तो इसका उपयोग आप बच्चो को पढ़ाने में कर सकते हैं.

इस टेम्पलेट को आप इस पोस्ट के अंत में दिए गए डाउनलोड लिंक को क्लिक कर के अपने कंप्यूटर लैपटॉप या मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं.इस Education Template या Google Slide की साइज़ बहुत छोटी है इसका साइज़ kb में है इसलिए इसको डाउनलोड करने में आप को इन्टरनेट भी ज़यादा खर्च नहीं करना पड़ेगा.
अगर आप को इस तरह के Google Slide को एडिट करने की जानकारी नहीं है तो मै इस पोस्ट के अंत में एक विडियो दे दूंगा जिसमे बताया गया है की आप इस टेम्पलेट को कैसे एडिट कर सकते हैं. अगर आप निचे दिए गए विडियो को ध्यान से पूरा देख लें तो आप ये सीख जायेंगें की इस टेम्पलेट को कंप्यूटर और मोबाइल में कैसे एडिट किया जाता है.

ये कोई Business Powerpoint Templates नहीं है इसको आप यहाँ से डाउनलोड कर के कहीं और अपलोड नहीं कर सकते हैं और न ही इसके कॉपीराइट खरीद सकते हैं.आप इस Google Presentation को या Google PPT को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं और इसका उपयोग सिर्फ अपने लिए कर सकते हैं.

इस टेम्पलेट को डाउनलोड करने के Get Download बटन को क्लिक कीजिये और फिर 30 सेकेण्ड तक टाईमर को चलने दीजिये उसके बाद आप को डाउनलोड लिंक मिलेगा.

File Name: Timer Download Button Uploaded By: FaiyazFile Size: 1.0MB

2 टिप्‍पणियां:

  1. इस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  2. इस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();