Mobile Par Video Editing Kaise Kare | Free Background Video For Kinmeaster - Hindime

Mobile Par Video Editing Kaise Kare | Free Background Video For Kinmeaster

Share:

Hindi me Blog के आज के इस पोस्ट में आप का स्वागत है.अगर आप एक यौतुबेर हैं तो आज का ये पोस्ट आप के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है.आज के इस पोस्ट में मै आप को एक ऐसी विडियो देने वाला हूँ जिसके मदद से आप अपने मोबाइल में विडियो एडिट कर सकते हैं.

Mobile Par Video Editing Kaise Kare

अगर आप अपने Youtube Channel के लिए अपने मोबाइल से विडियो एडिट और शूट करते हैं तो इस पोस्ट को पूरा ज़रूर पढियेगा. हम में से बहुत सारे यूजर अपने मोबाइल से ही विडियो शूट करते हैं और एडिट करते हैं.मोबाइल से विडियो को अच्छे तरह से एडिट करने के लिए वैसे तो बहुत सारे मोबाइल एप हैं लेकिन इनमे से सबसे अच्छा मोबाइल एप Kinemaster App है.

अगर आप के पास Kinemaster Mobile App नहीं है तो आप प्ले स्टोर से इस मोबाइल एप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं.ये पेड और फ्री दोनों वर्सन में आता है.अगर आप फ्री वर्सन का उपयोग करते हैं तो उसमे वॉटरमार्क आएगा लेकिन अगर आप पेड वर्सन का उपयोग करेंगें तो उसमे वॉटरमार्क नहीं आएगा.

Video Editing Kaise Kare


Kinemaster Kaise Download Kare Without Watermark

सबसे पहले तो आप ये जान लें की Kinemaster Ka Watermark हटाना क्यों ज़रूरी है? वॉटरमार्क के कारण विडियो देखने में अच्छी नहीं लगती है ये तो आप को भी पता है.इसके अलावा जो दूसरा बड़ा कारण है वो है आप के यूजर या सब्सक्राइबर आप के विडियो पर भरोसा नहीं करते हैं और जब लोग आप के विडियो पर भरोसा नहीं करेंगें तो आप को सब्सक्राइब भी नहीं करेंगें.वाटरमार्क होने या नहीं होने से आप के ज्ञान या विडियो में कोई कमी नहीं होती है लेकिन ये वॉटरमार्क लोगो और यूजर को खटकता है.इसलिए इसको हटाना ज़रूरी है.

Kinemaster Chroma Key Effect Kinemaster का सबसे अच्छा और मज़ेदार फीचर है जिसका उपयोग भी सबसे अधिक किया जाता है लेकिन ये फीचर फ्री वर्सन में नहीं मिलता है.Kinemaster Chroma Key Effect के Help से किसी भी फोटो और विडियो के बैकग्राउंड को बदला जाता है यानी अगर आप के पास Green Screen Video है तो आप उसके बैकग्राउंड को Kinemaster Chroma Key Effect के मदद से बदल सकते हैं.

Youtube Videos को बनाने और एडिट करने में Kinemaster Chroma Key का खूब उपयोग किया जाता है.Kinemaster के इस फीचर की मदद से Bell Intro और दुसरे सब्सक्राइब बटन को बहुत आसानी से विडियो में लगाया जा सकता है.इस फीचर के अलावा भी बहुत कुछ है काईनमास्टर में लेकिन वो सारे फीचर आप को सिर्फ पेड वर्सन में ही मिलेंगें.लेकिन आज मै आप को Kinemaster Premium Apk Free Download Link दूंगा जहाँ से आप अपने मोबाइल में फ्री में इस एप का प्रीमियम वर्सन डाउनलोड कर सकते हैं और इसके सारे प्रीमियम फीचर का उपयोग कर सकते हैं.

Free Background Video For Kinmeaster

अगर आप अपने मोबाइल स्क्रीन को रिकॉर्ड कर के विडियो बनाते हैं और फिर उस विडियो को यौतुबे पर अपलोड करते हैं तो विडियो अपलोड होने के बाद अच्छा नहीं दीखता है.लेकिन अगर आप मेरे द्वारा बताये गए तरीके से विडियो को एडिट करेंगें और अपलोड करेंगें तो आप का विडियो अपलोड होने के बाद बहुत अच्छा नज़र आएगा.

विडियो को सही से एडिट कैसे करना है इस पर मैंने एक विडियो बनाया है.आप इस विडियो को एक बार देख लेंगें तो ये अच्छे से समझ जायेंगें की विडियो को कैसे अपलोड किया जाता है.मैंने जो विडियो एडिटिंग का तरीका बताया है उसमे मैंने एक Background Video For Kinemaster का उपयोग किया है.

आप चाहें तो आप भी इस बैकग्राउंड विडियो का उपयोग अपने विडियो में कर सकते हैं.ये बैकग्राउंड विडियो कॉपी राईट फ्री और इसका उपयोग आप बहुत आसानी से अपने विडियो में कर सकते हैं.अगर आप इस विडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं तो निचे दिए लिंक को क्लिक कर के इसको डाउनलोड कर सकते हैं. Background Video Download Link

2 टिप्‍पणियां:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();