Power Point Educational Template For Mobile - Hindime

Power Point Educational Template For Mobile

Share:

Hindime Blog के आज के इस पोस्ट में मै आप के लिए लाया हूँ एक Power Point Educational Template. आप इस Educational Template के मदद से अपने Educational Youtube Channel के लिए बहुत शानदार विडियो बना सकते हैं.साइज़ में बहुत छोटा है ये टेम्पलेट और उपयोग करने में बहुत आसान है.

Power Point Educational Template

सबसे पहले तो आप ये जान लो की Power Point Educational Template किसे कहते हैं? पॉवर पॉइंट एजुकेशन टेम्पलेट एक ऐसा बना बनाया टेम्पलेट होता है जिसमे आप बहुत आसानी से एडिटिंग कर के अपने अनुसार उसको बदल सकते हैं.ऐसे टेम्पलेट में एनीमेशन वगैरह पहले से ही लगा होता है और यूजर को इसमें सिर्फ टेक्स्ट को बदलना होता है.

इस Power Point Educational Template को आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं. इस टेम्पलेट को मेरे द्वारा बनाया गया है इसलिए इसमें कॉपीराइट का कोई मामला नहीं आएगा.आप इस टेम्पलेट को निचे दिए लिंक को क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते हैं और इसका उपयोग कर सकते हैं.

आप इस टेम्पलेट को लैपटॉप, कंप्यूटर के साथ साथ अपने मोबाइल में भी एडिट और उपयोग कर सकते हैं.अगर आप इसको अपने मोबाइल में एडिट करना चाहते हैं तो इसके लिए आप को अपने मोबाइल Power Point App डाउनलोड करना होगा. पॉवर पॉइंट मोबाइल एप को आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं.


Power Point Educational Template Kaise Use Kare

अगर आप इस पॉवर पॉइंट एजुकेशन टेम्पलेट को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में उपयोग करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप इसको डाउनलोड कीजिये और फिर इसको पॉवर पॉइंट सॉफ्टवेयर में ओपन कीजिये. ओपन करने के बाद आप को इसमें सिर्फ एक पेज नज़र आएगा लेकिन कॉपी पेस्ट कर के आप जितनी मर्ज़ी हो उतने पेज बना सकते हैं.

पेज बनाने के बाद आप हर पेज को अपने सवाल और जवाब के द्वारा एडिट कर सकते हैं और उत्तर के जगह आप सही क्रम नंबर लिख सकते हैं.अगर आप इस टेम्पलेट को मोबाइल से एडिट करना चाहते हैं तो वो भी आप बहुत आसानी से कर सकते हैं.

मोबाइल में एडिट करने के लिए सबसे पहले आप इसको डाउनलोड करें और फिर पॉवर पॉइंट एप में इसको ओपन करें. ओपन करने के बाद सबसे ऊपर एक पेन्सिल का आइकन नज़र आएगा उसको क्लिक करें.जैसे ही आप पेन्सिल के आइकन को क्लिक करेंगें ये एडिटिंग मोड में आ जायेगा.

एडिटिंग मोड में आने के बाद आप इसमें लिखे सवाल जवाब को अपने सवाल जवाब से बदल दें. इसके अलावा सही उत्तर के लिए आप को ब्लू कलर के गोले में लिखे संख्या को भी बदलना होगा.आप जब इसको मोबाइल में ओपन करेंगें तो आप को सिर्फ एक पेज नज़र आएगा लेकिन आप कॉपी पेस्ट कर के इसके अनगिनत पेज बना सकते हैं.

जब आप इसके मनचाहे पेज बना लें और उनमे अपने सवाल जवाब लिख लें या कहीं से कॉपी पेस्ट कर लें तो उसके बाद आप अपने मोबाइल में इंस्टाल Free Screen Recording App को ओपन करें और फिर इस टेम्पलेट को प्ले कर के उसका विडियो बना लें फिर बाद में इस विडियो को एडिट कर के अपने Youtube Channel पर अपलोड कर दें.

अगर आप इसको मोबाइल से एडिट करना अच्छे से सीखना चाहते हैं तो निचे दिए विडियो को देख सकते हैं. निचे जो विडियो दिया गया है उसमे डिटेल से बताया गया है की इस टेम्पलेट को कंप्यूटर से कैसे एडिट किया जाता है और मोबाइल से आप इसको कैसे एडिट कर सकते हैं.

इस टेम्पलेट को आप निचे दिए लिंक को क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते हैं. Click Here For Download Power Point Educational Template

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();