Screen Recorder Windows 10 Free Download - Hindi Me - Hindime

Screen Recorder Windows 10 Free Download - Hindi Me

Share:
Free Screen Recorder Windows 10: Hindi Me Blog के आज के इस पोस्ट में मै आप को Screen Recorder Windows 10 Free Download No Watermark With Audio के बारे में बताऊंगा. अगर आप भी अपने कंप्यूटर के लिए एक फ्री स्क्रीन रिकॉर्डर खोज रहे हैं तो आज का ये पोस्ट आप के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है.

Video Recording Software Windows 10


सबसे पहले तो आप ये जान लो की स्क्रीन रिकॉर्डर क्या होता है? स्क्रीन रिकॉर्डर का काम क्या होता है? जैसा की इसके नाम से ही पता चल रहा है की इस सॉफ्टवेयर के हेल्प से स्क्रीन को रिकॉर्ड किया जाता है. आज हम जिस स्क्रीन रिकॉर्डर की बात कर रहे हैं ये असल में कंप्यूटर के लिए.मोबाइल के स्क्रीन को रिकॉर्ड करने के लिए भी मोबाइल एप आते हैं.

अब सवाल ये है की Screen Recorder With Audio For Windows 10 की ज़रूरत क्यों पड़ती है.अगर आप यौतुबेर हैं यानी आप यौतुबे चैनल चलाते हैं तो आप को Screen Recorder With Audio For Windows 10 की ज़रूरत अपने चैनल के लिए टुटोरियल विडियो बनाने में पड़ सकती है.

Screen Recorder With Audio के मदद से आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के स्क्रीन को रिकॉर्ड कर के विडियो में बदल सकते हैं और फिर इस विडियो को यौतुबे, फेसबुक या किसी दुसरे सोसल साईट पर शेयर कर सकते हैं.स्क्रीन रिकॉर्डर सॉफ्टवेयर का उपयोग स्क्रीन को रिकॉर्ड कर के टुटोरियल विडियो बनाने में किया जाता है.

वैसे तो इन्टरनेट की दुनिया में ऐसे बहुत सारे सॉफ्टवेयर डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं जिनके मदद से आप अपने कंप्यूटर स्क्रीन को रिकॉर्ड कर सकते हैं, लेकिन इनमे से अधिकतर सॉफ्टवेयर फ्री नहीं होते हैं.आज मै आप को कुछ ऐसे फ्री स्क्रीन रिकॉर्डर के डाउनलोड लिंक दूंगा जो डाउनलोड के लिए फ्री में उपलब्ध हैं.


Screen Recorder Windows 10 Free Download


ऐसा नहीं है की आप कोई भी स्क्रीन रिकॉर्डर डाउनलोड कर लें और उससे आप का काम हो जायेगा. अधिकतर स्क्रीन रिकॉर्डर में जब आप स्क्रीन रिकॉर्ड कर के विडियो बनाते हैं तो विडियो में उस सॉफ्टवेयर का वॉटरमार्क आ जाता है.तो हमें ऐसा स्क्रीन रिकॉर्डर सॉफ्टवेयर चाहिए होगा जिसमे वॉटरमार्क न आये, ऑडियो रिकॉर्ड करने का आप्शन हो और थोड़ी बहुत विडियो एडिटिंग भी हो जाये.

Screen Recorder Pro For Win10


अगर आप के कंप्यूटर या लैपटॉप में Window 10 इनस्टॉल है तो आप माइक्रोसॉफ्ट का Screen Recorder Pro For Win10 डाउनलोड कर सकते हैं.ये स्क्रीन रिकॉर्डर आप को फ्री में मिल जायेगा और इसकी सबसे अच्छी बात ये है की ये माइक्रोसॉफ्ट का है.इसको आप फ्री में डाउनलोड और उपयोग कर सकते हैं.


Screen Recorder Pro एक बहुत ही Powerful Tool है. आप इस स्क्रीन रिकॉर्डर सॉफ्टवेयर के हेल्प से कंप्यूटर के स्क्रीन को रिकॉर्ड कर के विडियो बना सकते हैं.इसके मदद से Webcam, Audio और Cursor के पोजीशन को भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. इसके अलावा आप पुरे स्क्रीन को रिकॉर्ड कर सकते हैं या फिर Selected Areas को रिकॉर्ड कर सकते हैं.

Features:
  • Take ScreenShots
  • Capture ScreenCasts (Avi/Gif/Mp4)
  • Capture with/without Mouse Cursor
  • Capture Specific Regions, Screens or Windows
  • Capture Mouse Clicks or Keystrokes
  • Mix Audio recorded from Microphone and Speaker Output
  • Capture from Webcam

Free Cam Screen Recorder Windows 10


Free Cam एक बहुत शानदार स्क्रीन रिकॉर्डर है जिसमे Built-in audio/video editor भी है. यानी के आप इस सॉफ्टवेर के मदद से जब स्क्रीन को रिकॉर्ड करते हैं तो आप साथ में ऑडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं और रिकॉर्ड करने के बाद जो विडियो बनेगा उसको एडिट भी कर सकते हैं.

इस सॉफ्टवेयर की सबसे अच्छी बात ये है की आप इसको फ्री में डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते हैं और इसको फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं.इसका इंटरफेस बहुत सिम्पल है इसलिए इसको इस्तेमाल करना भी बहुत आसान होता है.हर सॉफ्टवेयर में खूबियाँ होती हैं तो कुछ खामियां भी होती है. इस स्क्रीन रिकॉर्डर सॉफ्टवेयर में भी खूबियों के साथ कुछ खामियां भी हैं.

Pros:
  • No watermark, time limits, or ads
  • Records voice-overs and computer sounds
  • High-quality resolution
  • Users can save videos as WMV or upload them directly to YouTube
  • Easily deletes unwanted video fragments 
  • Removes background noise
  • Wide selection of audio effects
Cons:
  • Saves recordings to WMV only
  • No webcam recording

DVDVideoSoft’s Free Screen Video Recorder


Free Screen Video Recorder ये भी बहुत कमाल का स्क्रीन रिकॉर्डर सॉफ्टवेयर है जिसके हेल्प से आप अपने कंप्यूटर स्क्रीन को रिकॉर्ड कर के एक बहुत शानदार टुटोरियल विडियो बना सकते हैं. इस सॉफ्टवेयर को भी आप फ्री में डाउनलोड, इंस्टाल और उपयोग कर सकते हैं.

ये एक बहुत ही Lightweight Free Screen Recorder Software है.इसको आप Free Conversion Software भी कह सकते हैं क्योकि इस सॉफ्टवेर के हेल्प से आप Skype Conversations को फ्री में रिकॉर्ड कर सकते हैं वो भी अनलिमिटेड.इसके अलावा Skype Interviews and Online Conference Calls को भी रिकॉर्ड कर सकते हैं.इस सॉफ्टवेयर में भी खूबियों के साथ साथ कुछ खामियां भी हैं.


Pros
  • Offers a convenient screenshot feature
  • Different modes for recording screen and video
  • Suitable for recording Skype conversations
  • Step-by-step instructions provided on the website
  • Available in 10 languages
  • Output formats include MP4, BMP, TGA, JPEG, PNG, and GIF
Cons
  • Microphone sound recording only
  • Excessive ads may interrupt your work
  • Saves recordings to AVI only
  • Lacks coherent interface and built-in media player
  • May install unwanted software during download
  • Does not notify users if disconnection occurs

OBS Studio Screen Recorder For Win10


OBS Studio ये सबसे अच्छा स्क्रीन रिकॉर्डर है जो की बिलकुल ही फ्री है. दुनिया में सबसे अधिक इसी सॉफ्टवेयर का उपयोग कंप्यूटर स्क्रीन को रिकॉर्ड करने के लिए किया जाता है. ये एक बहुत Powerful Open Source Software है जिसके हेल्प से Video Recording and Live Streaming किया जा सकता है.

ये एक अद्भुत और आसान प्रोग्राम है. इस सॉफ्टवेयर का उपयोग ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के साथ वीडियो और ऑडियो रिकॉर्डिंग के लिए किया जाता है. इस सॉफ्टवेयर को गेमर्स और डेवलपर्स के लिए डिज़ाइन किया गया था.ये इस्तेमाल थोडा मुश्किल है लेकिन अगर एक बार आप इसका उपयोग सिख गए तो फिर ये बहुत सरल हो जायेगा.इसके मदद से YouTube स्टूडियो और डेलीमोशन के लिए टुटोरियल विडियो बनाया जाता है.

अगर आप को सही मायेने में एक Free Screen Recorder With Audio for Windows 10 के लिए चाहिए तो OBS Studio Screen Recorder For Win10 सबसे अच्छा है. इससे अच्छा कोई दूसरा फ्री स्क्रीन रिकॉर्डर इन्टरनेट की दुनिया में उपलब्ध नहीं है.अगर आप OBS Studio को अच्छे से उपयोग करना चाहते हैं तो आप Youtube पर इससे जुड़े टुटोरियल देख कर सिख सकते हैं.


Pros
  • Allows you to set up multiple scenes and use various sources
  • Includes built-in audio mixer with per-source filters
  • Provides advanced configuration options
  • Does not add watermarks
  • Has no recording limit
  • Supports multiple streaming services
Cons
  • Some users find the interface quite clunky
  • Learning curve is steep for non-techs 
  • Reported to crash quite often
  • Not suited for quick screen recording

तो आप को आज की ये जानकारी Free Screen Recorder Windows 10 कैसी लगी कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप इन Screen Recorder Windows 10 की कोई और खूबी या खामीं पता हो तो आप कमेन्ट कर के बता सकते हैं.Screen Recorder Windows 10 Free Download की जानकारी आप के काम की है की नहीं कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.

1 टिप्पणी:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();