Best Free Screen Recorder For PC Without Watermark | IObit Screen Recorder - Hindime

Best Free Screen Recorder For PC Without Watermark | IObit Screen Recorder

Share:
दोस्तों अगर आप एक Best free screen recorder for pc without watermark सर्च कर रहे हैं तो Hindime Blog के आज के इस पोस्ट में मै आप को Best Free Screen Recording Software No Watermark के बारे में बताऊंगा.अगर आप अपने कंप्यूटर स्क्रीन को रिकॉर्ड कर के टुटोरियल विडियो बनाना चाहते हैं या आप गेम प्ले कर के उसको रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो आज का ये पोस्ट आप के लिए है.

Screen Recording Software


सबसे पहले तो आप ये जान लो की स्क्रीन रिकॉर्डर सॉफ्टवेयर किसे कहते हैं? कंप्यूटर या लैपटॉप के स्क्रीन को रिकॉर्ड कर के विडियो में बदलने वाले सॉफ्टवेयर या कंप्यूटर टूल को स्क्रीन रिकॉर्डर कहते हैं. इन्टरनेट की दुनिया में बहुत सारे स्क्रीन रिकॉर्डर हैं लेकिन उनमे से अधिकतर पेड होते हैं यानी उनका उपयोग करने के लिए पैसा देना होता है.

जैसा की आप सब जानते हैं की इन्टरनेट की दुनिया बहुत बड़ी है और अगर सही से सर्च किया जाये तो इस दुनिया में हमें हमारी ज़रूरत की हर चीज मिल जाएगी बशर्ते खोजने का तरीका आना चाहिए. मैंने आज एक फ्री स्क्रीन रिकॉर्डर खोज निकाला है जिसका उपयोग कंप्यूटर या लैपटॉप के स्क्रीन को रिकॉर्ड करने के लिए किया जा सकता है.

वैसे तो इन्टरनेट पर अगर आप खोजें तो आप को बहुत सारे फ्री स्क्रीन रिकॉर्डर मिल जायेंगें लेकिन उनमे आप को कोई न कोई कमी भी मिलेगी.लेकिन आज के इस पोस्ट में मई जिस स्क्रीन रिकॉर्डर के बारे में आप को बताने वाला हूँ ये बहुत ही कमाल का है और आप को इस सॉफ्टवेयर में वो सारी चीजे मिल जाएँगी जिनकी ज़रूरत आप को होगी.
Free Screen Recorder For pc


Your Free Screen Recorder - iFun Screen Recorder


आज मै जो स्क्रीन रिकॉर्डर आप के लिए लाया हूँ उसका नाम है iFun Screen Recorder. ये बहुत ही कमल का स्क्रीन रिकॉर्डर है इसमें बहुत सारे फ़ीचर दिए गए हैं जिनका उपयोग आप स्क्रीन रिकॉर्डिंग के दौरान कर सकते हैं.इसमें ऐसी कई साड़ी खूबियाँ हैं जो सिर्फ पेड स्क्रीन रिकॉर्डर में ही मिलती हैं.

iFun Screen Recorder का उपयोग बहुत सारे यौतुबेर अपने यौतुबे चैनल के लिए विडियो रिकॉर्ड करने के लिए करते हैं. बहुत सारे टीचर अपने टीचिंग टुटोरियल बनाने में इस सॉफ्टवेयर का उपयोग करते हैं.बहुत सारे गेमर अपने गेम प्ले को रिकॉर्ड करने के लिए भी इस सॉफ्टवेयर का उपयोग करते हैं. तो चाहिए मई आप को कुछ इसके फ़ीचर के बारे में भी बता देता हूँ.

Flexible Screen Capture: Select any area of your screen to start recording, from the entire display to a small dialog box. iFun Screen Recorder supports multiple displays. Capture every detail and cut off every interference.

Facecam Recording: A perfect screen recorder is not only a perfect screen record copy but more than it. iFun Screen Recorder provides you with a Facecam function, allowing you to record your face in a video. Using Facecam in many situations, like online tutorials, game recording, PowerPoint presentations.

No Lagging While HD Recording: Optimizing over and over, iFun Screen Recorder achieves an average 8% CPU utilization, making extremely smooth recording possible. Like flowing air surrounding you: hardly felt, but always by your side.

Take Screenshots: While Recording Both dynamic and static are equal and parallel. Since that, we break through technical barriers between video & audio recording and screen capture taking simultaneously. To give users better using experience, we never stop trying.

Multiple Output/Convert Formats: Trying to cover different groups’ demands, more than 12 output formats are supported to be storage and conversion to other formats you want. Compatible with any mainstream digital devices, from your up-to-date iPhone to your mama’s old MP4 player.

Record the Screen with Audio: Experience the most excellent screen recorder with audio. Every syllable of inside background, speaker and tiny microphone on your headset are completely recorded. From image to audio, we are professional.

IObit Screen Recorder Kaise Download Kare


अगर आप इस स्क्रीन रिकॉर्डर को डाउनलोड और उपयोग करना चाहते हैं तो निचे दिए लिंक को क्लिक करें. जब आप लिंक को क्लिक करेंगें तो आप के सामने एक नया पेज ओपन होगा उसमे आप को डाउनलोड का बटन नज़र आएगा उसको क्लिक करें(जैसा की निचे स्क्रीन शूट में दिखाया गया है)

best free screen recorders

जैसे ही आप डाउनलोड बटन को क्लिक करेंगें आप के कंप्यूटर या लैपटॉप में ये स्क्रीन रिकॉर्डर डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा. अगर डाउनलोड बटन को क्लिक करने के बाद भी डाउनलोड नहीं होता है तो वहां आप को एक If your download did not start automatically restart it here लिखा नज़र आएगा इसको क्लिक करें, डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा.

तो ये कुछ ख़ास फीचर हैं iFun Screen Recorder के, जब आप इसका उपयोग करेंगें तो आप को इसकी और खूबियों के बारे में पता चलेगा.स्क्रीन रिकॉर्डिंग के दौरान आप इसमें अपनी आवाज़ भी रिकॉर्ड कर सकते हैं और साथ में कंप्यूटर या लैपटॉप के इन्टरनल साउंड को भी रिकॉर्ड कर सकते हैं.माउस कर्सर में भी इफ़ेक्ट जोड़ा जा सकता है.
तो आप को Hindi Me Blog की ये जानकारी Best Free Screen Recorder For PC Without Watermark | IObit Screen Recorder कैसी लगी कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के मन में इस Computer Ke Liye Sabse Accha Free Screen Recorder को लेकर कोई सवाल है तो कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.

2 टिप्‍पणियां:

  1. आपने बहुत बढ़िया जानकारी दी है

    जवाब देंहटाएं
  2. बेनामी2/02/2022 03:50:00 pm

    Slot machines, and the best free spins! - Lucky Club
    No registration is required for slots machines. luckyclub Slots Machines: 5 reels & 20 paylines. Minimum stake €10. Slot machines.

    जवाब देंहटाएं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();