Mobile Se Educational Videos Kaise Banaye - Hindime

Mobile Se Educational Videos Kaise Banaye

Share:

 Hindi Me Blog के आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगें Mobile Se Educational Videos Kaise Banaye? आहार आप एक एजुकेशनल यूट्यूब चैनल चलाते है तो आज का ये विडियो आप के लिए है.अगर आप के पास लैपटॉप नहीं है और आप अपने मोबाइल से एजुकेशन विडियो बनाना चाहते हैं तो मै आप को इसका एक बहुत अच्छा तरीका बताने वाला हूँ.

Mobile Se Educational Videos Kaise Banaye

मोबाइल और स्मार्टफ़ोन से एजुकेशन विडियो बनाने के लिए आप के मोबाइल में दो एप्स होने चाहिए, एक तो माइक्रोसॉफ्ट पॉवर पॉइंट एप्प और दूसरा एक अच्छा स्क्रीन रिकॉर्डर.आज मै आप को एक Educational PPT Template दूंगा जिसको आप अपने मोबाइल से एडिट कर सकते हैं.

मै जो आज आप के लिए टेम्पलेट लाया हूँ इसको एडिट करना बहुत आसान है इसको आप सिम्पली अपने मोबाइल से एडिट कर सकते हैं.इस Google Slide या Educational Template में सारी सेटिंग पहले से की जा चुकी है आप को इसमें कुछ नही करना है सिर्फ सवाल जवाब एडिट करना है.

Google Slide Or Educational Template Ko Edit Karne Ka Tarika

आज के इस टेम्पलेट में एक सवाल और उसके चार जवाब का आप्शन है.आप इस टेम्पलेट को पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप में डाउनलोड कीजिये फिर उसको ओपन कीजिये और फिर हर एक स्लाइड में अपने सवाल और उनके जवाब टाइप कर दीजिये या कॉपी पेस्ट कर दीजिये.

जब आप टेम्पलेट को प्ले करेंगें तो आप के सामने एक प्लेन पेज ओपन होगा और फिर जैसे ही आप मोबाइल स्क्रीन पर एक बार टैप करेंगें तो एनिमेटे होकर एक सवाल आ जायेगा और फिर उसके बाद जब एक बार और स्क्रीन पर टैप करेंगें तो उसके चार आप्शन आ जायेंगें और फिर जब एक बार और आप टैप करेंगें तो जो सही उत्तर होगा उसका रंग बदल जायेगा.

जब आप अपने प्रशन और उसके उत्तर किसी स्लाइड में टाइप करेंगें या कॉपी पेस्ट करेंगें तो इस बात का धयान रखें की आप सही उत्तर को उसी बॉक्स में लिखे जिसमे मैंने Right Answer लिख रखा है, क्योकि स्क्रीन को टैप करने पर उसी बॉक्स का रंग बदलेगा.

अगर आप इस Google Slide या Educational Template को एडिट करने का तरीका विडियो के रूप में देखना चाहते हैं तो इस पोस्ट के अंत में आप को इसका एक विडियो मिल जायेगा जिसमे मैंने ये बताया है और दिखाया है की आप इस Google Slide या Educational Template को मोबाइल में कैसे यूज़ कर सकते हैं.

3 टिप्‍पणियां:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();