Top High CPC Keywords in India 2021 - Hindime

Top High CPC Keywords in India 2021

Share:

What is High CPC Keywords?

आज के इस आर्टिकल में मै आप को Top High CPC Keywords in India 2021 के बारे में बताऊंगा. सबसे पहले आप ये जान लें की High CPC Kise Kahte Hai? CPC का Full Form होता है Cost Per Click. जब किसी वेबसाइट पर किसी विजिटर के द्वारा एड पर क्लिक किया जाता है तो Adsense उस क्लिक के बदले Advertisers से Amount Charge करता है और फिर उस Amount में से 55% creator को देता है. इसलिए अगर Top High CPC Keywords को टारगेट कर के आर्टिकल लिखा जाये तो Adsense Earning अधिक होगी.

ऐसे Keyword जिनकी Value ज़यादा होती हैं उन्हें High CPC Keywords कहा जाता है. ऐसे कीवर्ड्स पर Advertisers बहुत सारा पैसा Invest करते हैं. यानी की अगर कोई व्यूवर इन Keywords को Search कर के किसी वेबसाइट पर जाता है और किसी एड को क्लिक करता है तो उस क्लिक के बदले एडसिन Advertisers से ज़यादा पैसे लेता है और फिर उस क्लिक के बदले साईट ओनर को भी अधिक पैसा देता है.

High CPC Keywords का उपयोग अगर सही तरह से किया जाये और इनको सही से टारगेट कर के आर्टिकल लिखा जाये तो कम समय और कम ट्रैफिक में बहुत अच्छी अर्निंग की जा सकती है. Adsense से Online Earning करने के लिए ये ज़रूरी है की आर्टिकल लिखने से पहले अच्छे से कीवर्ड रिसर्च करना चाहिए. कीवर्ड का उपयोग आर्जिटिकल लिखने में जितना अच्छे से किया जायेगा आर्टिकल के गूगल में रैंक करने की संभावना और अर्निंग उतनी ही ज़यादा होगी.

High CPC Keywords

Blogger Me Mainentityofpage Warning Kaise Thik Kare

CPC Measure Kaise Hota Hai

अब यहाँ सबसे Important Question ये है की आखिर गूगल कैसे डिसाइड करता है की कौन से कीवर्ड्स High CPC Keywords हैं? CPC measure करने में गूगल कई सारी बातो का ध्यान रखता है. सबसे पहले तो गूगल ये देखता है की कीवर्ड को कितना अधिक सर्च किया जाया है और उस कीवर्ड से दुनिया भर में कितना बिजनेस किया जाता है. उदाहरण के लिए अगर आप हेल्थ से जुड़े की वर्ड को देखेंगे तो उसका CPC High रहता है क्योकि लोग हेल्थ से जुडी चीजो को बहुत सर्च करते हैं और इसके ऊपर बिजनेस भी बहुत अधिक होता है.

CPC measure करने से पहले Adsense ये Decide करता है की किसी Keyword में रूचि लेने वाली ऑडियंस का Action क्या हो सकता है जैसे “Funny Videos Download” इस Keyword पर बने वीडियोस या Articles पर ऑडियंस सिवाय Entertainment के उद्देश्य के किसी और उद्देश्य के साथ नहीं आएगी यानी की उस ऑडियंस की Purchasing Zero है.

लेकिन वहीँ “Best Web Hosting Plan” इस Keyword पर बने वीडियोस और Articles पर आने वाली ऑडियंस एक Purchasing Mindset के साथ आती है यानी की उस ऑडियंस की Purchasing Power ज्यादा है इसलिए वहां पर आने वाले Ads भी ऐसे आएँगे जिसमे किसी ना किसी Product को बेचा जा रहा होगा और इस कारण ऐसे कीवर्ड की CPC भी High होती है.

Domain Name Kya Hota Hai | Domain Name Kaha Se Kharide

CPC Kaise Kaam Karta Hai

जब एक से ज़यादा Advertisers गूगल से कहते हैं की आप मेरे प्रोडक्ट को अपने प्लेटफोर्म पर प्रोमोट करो और बदले में मै आप को पैसे दूंगा तो गूगल उनके बिच बोली लगवाता है की अगर मै आप के प्रोडक्ट का एड किसी वेबसाइट या विडियो पर दिखाऊंगा तो आप लोग कितने पैसे देंगें और उन Advertisers के बिच में जो सबसे ज़यादा बोली लगाता है गूगल उसके प्रोडक्ट को वेबसाइट या विडियो में दिखाता है और उनसे पैसे लेता है और फिर उस पैसे में से 55% Creator को देता है.

तो यहाँ आप सोच सकते हैं की वही Advertisers ज़यादा बोली लगायेंगे जिनका बिजनेस अच्छा हो या जिनके बिजनेस में बहुत अधिक पैसा हो या फिर जो अपने बिजनेस से बहुत अधिक कमाई करते हो. दुनिया में ऐसी बहुत साड़ी कम्पनियां हैं जो अपने प्रोडक्ट के प्रोमोशन के लिए गूगल की हेल्प लेती हैं और ये साड़ी कम्पनिया बहुत बड़ी होती हैं इनके अलावा छोटे छोटे बिजनेस वाले लोग भी प्रोडक्ट प्रमोशन के लिए Google Adsense की हेल्प लेते हैं.

How to check CPC of any Keyword

वैसे तो इन्टरनेट की दुनिया में ऐसे हजारों टूल्स और वेबसाइट हैं जिनके हेल्प से CPC Check किया जा सकता है लेकिन CPC Chack Karne Ka Best Tools Ahref & SEMrush हैं, हालाँकि ये दोनों Keyword Tools Free नहीं है लेकिन इनका उपयोग सबसे अधिक किया जाता है. इन दोनों टूल्स के अलावा गूगल का Google Keyword Planner Tools भी है जिसका उपयोग दुनिया भर के यूजर Keywords Research करने के लिए करते हैं और इसकी सबसे अच्छी बात ये है की ये फ्री है.

Blogger में Custom Robots Header Tags सेटिंग कैसे करें

What is the Most Expensive Keyword Category?

Most Expensive Keyword Category की अगर बात की जाये तो Insurance से जुड़े Keywords, Most Expensive Keyword Category के अन्दर आते हैं. इसके अलावा Health से जुड़े कीवर्ड भी Expensive Keyword Category के अन्दर आते हैं. अगर इनमे से किसी कीवर्ड पर काम किया जाये तो कम समय में कम ट्राफिक के साथ ज़यादा कमाई की जा सकती है. हालाँकि किसी भी आर्टिकल से तभी कमाई होती है जब वो पोस्ट गूगल में रैंक करने लगता है.

How to use Google Keyword Planner

जैसा की इसके नाम से ही आप को पता चल गया होगा की ये टूल गूगल का है. अगर आप Google Keyword Planner का उपयोग करना चाहते हैं तो इसके लिए आप के पास एक जीमेल का आईडी होना ज़रूरी है. जीमेल के आईडी से इसमें लॉग इन करना पड़ता है और फिर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. Google Keyword Planner दरअसल Google Ads के अन्दर आता है और गूगल ने इसको कीवर्ड रिसर्च करने के लिए ही बनाया है.

  • Login Into Google Ads account
  • Click “Tools & Settings”
  • Under “Planning” Click “Keyword Planner”
  • Click “Discover new Keywords”
  • Now Search the keyword you want, Eg. Best Insurance Plan
High CPC Keywords

High CPC Keywords in India

Shorttail Keywords:

  • Insurance $59 CPC
  • Gas/Electricity $57 CPC
  • Loans $50 CPC
  • Mortgage $44 CPC
  • Attorney $48 CPC
  • Lawyer $43 CPC
  • Donate $42 CPC
  • Conference Call $42 CPC
  • Degree $40 CPC
  • Credit $38 CPC
  • Cryptocurrency $65 CPC
  • Treatment $37 CPC
  • Software $35 CPC
  • Classes $35 CPC
  • Recovery $34 CPC
  • Trading $33 CPC
  • Rehab $33 CPC
  • Hosting $31 CPC
  • Transfer $29 CPC
  • Cord Blood $27 CPC
  • Claim $25 CPC
  • Online Colleges $95.65
  • Online Classes $95.06
  • Online Courses $5.33
  • Best Online Courses $5.18

What is the Top CPC for Insurance Keywords?

  • Car insurance ₹158.81 To ₹453.72
  • Life insurance ₹57.94 - ₹244.7
  • Hdfc life cc ₹202.04 - ₹271.54
  • Whole life insurance ₹72.66 - ₹229.62
  • Critical illness cover ₹102.00 - ₹464.48
  • Term insurance plans ₹156.73 - ₹386.34
  • Hdfc term insurance ₹28.07 - ₹5,248.42
  • Consultant corner hdfc life ₹203.51 - ₹271.56
  • Best life insurance companies ₹58.92 - ₹245.81

What is the Top CPC for Loan Keywords?

  • hdfc personal loan ₹10.70 - ₹335.35
  • conventional loan ₹27.42 - ₹273.84
  • manappuram online ₹40.94 - ₹120.52
  • rupeek gold loan ₹16.76 - ₹178.95

Blog Templates Kaha Se Download Kare | Responsive Blogger Templates Download Link

तो आप को HindiMe Blog की ये जानकारी कैसी लगी कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं. अगर आप के मन में  Top High CPC Keywords in India 2021 को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पुच सकते हैं या मुझे ईमेल भी कर सकते हैं. अगर आप के दिमाग में  Top 10 High CPC Keywords in India 2021 के कुछ कीवर्ड हैं तो उन्हें कमेन्ट में लिख दें मै उन्हें इस पोस्ट में अपडेट कर दूंगा.

4 टिप्‍पणियां:

  1. Indian Share Market Updates
    Is A Blog Providing Stock Market Articles In Hindi For Free. You Can Read All The Post About Successful Investment In Hindi On Your Mobile Or Desktop. It Is A Hindi Blog Where We Post About Value Investment, Intraday Trading, Technical Analysis, IPO Analysis, Stocks Analysis, Share Price Target And More.

    जवाब देंहटाएं
  2. hello blog and article so superb , have free organic traffic solution thank you

    जवाब देंहटाएं
  3. thank you so much Rohit Bhai
    Aap apne blogpost me acchi information dete ho jis ki vjhe se hume chote user bhi grow ker pate hai.
    my website: https://www.tachsunil.com/
    Mne sirf 30 artical likhe hai per acchi information ki wjhe se google me rank ker rhe hai.

    जवाब देंहटाएं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();