Free Download 5 Second Countdown Timer | Countdown Timer 5 Seconds - Hindime

Free Download 5 Second Countdown Timer | Countdown Timer 5 Seconds

Share:

Countdown Timer 5 Seconds: अगर आप एक 5 Second Countdown Timer की तलाश में हैं तो आज मै आप के लिए लाया हूँ Free 5 Second Countdown Timer. आप इस Green Screen Timer का उपयोग अपने यौतुबे विडियो में कर सकते हैं. ये टाइमर कॉपीराइट फ्री है.

Countdown Timer 5 Seconds

5 Second Countdown Timer

इस Countdown Timer 5 Seconds को पॉवर पॉइंट सॉफ्टवेयर में बनाया गया है. इसमें साउंड इफ़ेक्ट भी आप को देखने को मिलेगा. जिस साउंड इफ़ेक्ट का उपयोग इसमें किया गया है वो भी कॉपीराइट फ्री है. एक विडियो के अन्दर तीन प्रकार के टाइमर हैं.

जब आप इस टाइमर विडियो को डाउनलोड करेंगें तो आप को इसमें तीन अलग अलग तरह के Countdown Timer 5 Seconds देखने को मिलेंगें. आप को जो चाहिए वो आप अपने विडियो एडिटर के अन्दर क्रॉप कर के ले सकते हैं. या फिर आप इस विडियो को एक बार विडियो एडिटर में ले कर इसके तीन अलग अलग हिस्से कर लें इस तरह आप को तीन अलग अलग टाइमर मिल जायेंगें.

5 Second Countdown Timer का उपयोग कैसे करें

इस पोस्ट के अंत में दिए गए लिंक को क्लिक कर के आप इस टाइमर विडियो को डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आप कंप्यूटर का उपयोग करते हैं तो कंप्यूटर के विडियो एडिटर को ओपन कर के इस विडियो को उसमे खोलें और फिर इसमें दिए गए तीनों टाइमर को क्रॉप कर के अलग अलग सेव कर लें और फिर बाद में अपने विडियो में ग्रीन स्क्रीन रिमूव कर के उपयोग करें.

अगर आप मोबाइल से विडियो एडिटिंग करते हैं तो इस विडियो को आप अपने मोबाइल में इंस्टाल किसी भी तरह के विडियो एडिटर के अन्दर उपयोग कर सकते हैं. इसको इस्तेमाल करने के लिए आप के विडियो एडिटर के अन्दर क्रोमा की का फ़ीचर होना ज़रूरी है.

निचे दिए विडियो को प्ले कर के आप इसका प्री व्यू देख सकते हैं और अगर आप इसको डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसका लिंक भी निचे दिया गया है. अगर आप को ये टाइमर पसंद आया हो तो विडियो को प्ले करने के बाद लिखे ज़रूर कर दीजियेगा.


5 Second Countdown Timer Download Link

1 टिप्पणी:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();