PPT Templates For Youtube Short videos | Mobile se Education Video Kaise Banaye 2022 - Hindime

PPT Templates For Youtube Short videos | Mobile se Education Video Kaise Banaye 2022

Share:

HindiMe Blog के आज के इस पोस्ट में मै आप के लिए लाया हूँ एक बहुत ज़बरदस्त PPT Template Or Google Slide. अगर आप अपने मोबाइल के हेल्प से अपने यूट्यूब चैनल के लिए एक शानदार विडियो बनाना चाहते हैं तो आज का ये पोस्ट आप के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है.


PPT Templates For Youtube Short videos

यूट्यूब के लिए अगर आप शार्ट विडियो बनाना चाहते हैं तो आज का ये Google Slide आप के बहुत काम आएगा.आज जो मै आप के लिए Educational Template लाया हूँ ये एक वर्टिकल टेम्पलेट है जिसके उपयोग से आप अपने चैनल के लिए शार्ट विडियो बना सकते हैं.इस टेम्पलेट से आप रोचक तथ्य वाले विडियो अपने यूट्यूब चैनल के लिए बना सकते हैं.

इस टेम्पलेट को मैंने लैपटॉप से माइक्रोसॉफ्ट पॉवर पॉइंट सॉफ्टवेयर में बनाया है जिसे आप अपने लैपटॉप, कंप्यूटर या मोबाइल से एडिट कर सकते हैं और इसमें लिखे सवाल और जवाब के जगह आप अपने सवाल और जवाब लिख सकते हैं या उन्हें कॉपी पेस्ट कर सकते हैं. इस टेम्पलेट को इस पोस्ट के अंत में दिए गए डाउनलोड लिंक को क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते हैं.

Mobile Se Youtube #Shorts Video Kaise Banaye

PPT Template Ko Mobile Se Kaise Edit Kare

PPT Educational Template को आप मोबाइल के मदद से बहुत आसानी से एडिट कर सकते हैं.आप के मोबाइल में अगर माइक्रोसॉफ्ट का पॉवर पॉइंट एप है तो आप किसी भी पॉवर पॉइंट टेम्पलेट को उसमे एडिट कर सकते हैं या एक नया टेम्पलेट भी बना सकते हैं.

इसके अलावा अगर आप WPS Office एप को डाउनलोड करते हैं तो आप उसमे भी किसी भी एजुकेशनल टेम्पलेट को बहुत आसानी से एडिट कर सकते हैं और उसको प्ले के के देख सकते हैं की आप का टेम्पलेट ठीक से एडिट हुवा है की नहीं.आप इस मोबाइल एप को प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं.

Free Youtube PPT Template - Google Slide Themes

Screen Rotation App For Short Video Templates

आज जो PPT Template या Google Slide मै आप के लिए लाया हूँ इसको आप एडिट तो बहुत आसानी से कर सकते हैं लेकिन एडिट करने के बाद अगर आप इसको प्ले कर के वर्टिकल मोड में विडियो बनाना चाहते हैं स्क्रीन को रिकॉर्ड कर के तो आप इसको नहीं कर सकते हैं क्योकि जैसे ही आप वर्टिकल टेम्पलेट को प्ले करेंगें वो अपने आप लैंडएस्केप मोड में चला जायेगा.

हालाँकि आप को चिंता करने की ज़रूरत नहीं है क्योकि मैंने इसका एक उपाय खोज लिया है.आप को प्ले स्टोर से एक एप डाउनलोड करना होगा जो आप के मोबाइल स्क्रीन रोटेशन को लॉक कर देता है.इस एप से आप अपने मोबाइल स्क्रीन रोटेशन को वर्टिकल मोड में लॉक कर सकते हैं और फिर जब आप मेरे पीपीटी को प्ले करेंगें तो पीपीटी आप के स्क्रीन को रोटेट नहीं कर पायेगा और वर्टिकल मोड में प्ले हो जायेगा जिसके बाद आप स्क्रीन को रिकॉर्ड कर के विडियो बना सकते है.

अगर आप को पॉवर पॉइंट सॉफ्टवेयर और मोबाइल एप की बिलकुल भी जानकारी नहीं है तो आप निचे दिए गए विडियो को देख लीजिये. विडियो में बहुत डिटेल के साथ ये बताया और दिखाया गया है की मोबाइल से इस PPT Templates For Youtube Short videos को कैसे एडिट किया जा सकता है.अगर आप को विडियो पसंद आये तो लाइक करना मत भूलियेगा.आप को विडियो पसंद आई हो तो कृपया कमेन्ट कर के भी ज़रूर बताएं.

तो मुझे उम्मीद है की आप को Hindime Blog की आज की ये जानकारी "PPT Templates For Youtube Short videos" पसंद आई होगी और ये निश्चित रूप से आप के लिए उपयोगी साबित होगी.अगर आप के मन में PPT Educational Template Or Google Slide को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पुच सकते हैं या फिर मुझे ईमेल कर सकते हैं.

5 टिप्‍पणियां:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();