Laptop Ko Hindi Me Kya Kahte Hai | Laptop को हिंदी में क्या कहते हैं - Hindime

Laptop Ko Hindi Me Kya Kahte Hai | Laptop को हिंदी में क्या कहते हैं

Share:
लैपटॉप का हिंदी में क्या कहते हैं? लैपटॉप का पूरा नाम क्या है? अगर आप के दिमाग में भी ये सवाल आता है तो आज के इस पोस्ट में आप को Laptop Ko Hindi Me Kya Kahte Hai का उत्तर मिल जायेगा. HindiMe ब्लॉग के इस पोस्ट को पूरा जरुर पढना तभी समझ आएगा.
Kya Kahte Hai

Sabse Pahle Laptop Kisne Banaya


सबसे पहले तो ये जान लो की लैपटॉप का आविष्कार कब और किसने किया था? कंप्यूटर बनाने वाली दुनिया के सबसे बड़ी कम्पनियों में से एक आईबीएम ने सन 1984 में पहला लैपटॉप बनाया था जिसका मॉडल नंबर 5155 था. इसके बाद कॉम्पैक कम्पनी ने 1988 में अपना पहला लैपटॉप लांच किया.

Laptop Ko Hindi Me Kya Kahte Hai


अब चलिए ये जान लेते हैं की Laptop को हिंदी में क्या कहते हैं? लैपटॉप दो शब्दों को मिला कर बनाया गया है Lap+Top इसमें Lap का मतलब गोद और Top का मतलब ऊपर होता है और दोनों को मिला दिया जाये तो इसका मतलब होगा गोद के ऊपर. यानी एक ऐसा डिवाइस जिसे गोद में रख कर उपयोग किया जा सकता है.

इसके अलावा लैपटॉप को सुवाह्य संगणक या छोटा संगणक भी कहा जाता है. कुछ साल पहले तक लैपटॉप की पहुच सिर्फ कुछ लोगो तक ही थी लेकिन आज के समय में इसकी गिरती कीमतों के कारण ये हर घर में पाया जाता है. लैपटॉप एक बहुत ही उपयोगी डिवाइस है जिसका उपयोग पढाई और दुसरे ज़रूरी कामो में किया जाता है.


1 टिप्पणी:

  1. आपकी इस प्रविष्टि के लिंक की चर्चा कल बुधवार (27-07-2022) को
    चर्चा मंच     "दुनिया में परिवार"   (चर्चा अंक-4503)     पर भी होगी!
    --
    सूचना देने का उद्देश्य यह है कि आप उपरोक्त लिंक पर पधार करचर्चा मंच के अंक का अवलोकन करे और अपनी मूल्यवान प्रतिक्रिया से अवगत करायें।
    -- 
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'   

    जवाब देंहटाएं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();