Kinemaster Se Shorts Videos Kaise Banaye | Free Download Kinemaster Projects File - Hindime

Kinemaster Se Shorts Videos Kaise Banaye | Free Download Kinemaster Projects File

Share:
Kinemaster Se Shorts Videos Kaise Banaye? अगर आप भी शॉर्ट्स वीडियो बनाना चाहते हैं तो आज का ये आर्टिकल आप के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। अगर आप के पास एक मोबाइल है तो आप बहुत आसानी से शॉर्ट्स वीडियो बना सकते हैं। 

जब से यूट्यूब पर शॉर्ट्स का फ़ीचर आया है सारे यूट्यूब यूजर शॉर्ट्स वीडियो बनाने के पीछे पागल हैं। शॉर्ट्स वीडियो बनाने का सबसे बड़ा फायदा ये है की इसमें व्यू बहुत आता है। शॉर्ट्स वीडियो के कारण यूट्यूब चॅनेल बहुत जल्दी ग्रो होता है और बहुत जल्द सब्सक्राइबर बढ़ जाते हैं। 

Kis Topic Par Shorts Video Banaye


यूट्यूब पर शॉर्ट्स वीडियो बनाने के लिए बहुत सारे टॉपिक हैं। लेकिन कुछ ऐसे टॉपिक हैं जिन पर अगर आप वीडियो बनाते हैं तो चैनल बहुत जल्दी ग्रो हो सकता है और महीने दो महीने में लाखों सब्सक्राइबर हो जायेंगें। अगर वायरल टॉपिक की बात की जाये तो कॉमेडी ,टेक, फैक्ट्स और एजुकेशनल शॉर्ट्स वीडियो पर बहुत व्यू मिलते हैं।

GK Shorts Videos Mobile Se Kaise Banaye

शॉर्ट्स वीडियो बनाने के बहुत सारे तरीके हैं। आज मैं आप को एक ऐसा तरीका बताऊंगा जिसमे आप को ज़यादा कुछ करने की ज़रूरत नहीं है। आप सिर्फ कॉपी पेस्ट कर के अपने मोबाइल के मदद से एजुकेशनल शॉर्ट्स वीडियोस बना सकते हैं। 

मैं जो तरीका आज आप को बताने वाला हूँ इसके लिए आप के मोबाइल में Kinemaster App का होना ज़रूरी है। मैंने किनेमास्टर के लिए एक ऐसा टेमपलेट बनाया है जिसमे आप सिर्फ अपने सवाल जवाब कॉपी पेस्ट कर के एजुकेशनल वीडियो बना सकते हैं। 

Kinemaster Projects

आप इस Kinemaster Project को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इसके उपयोग से आप को किसी तरह की कोई कॉपीराइट स्ट्राइक नहीं आएगा क्योकि इस टेमपलेट या प्रोजेक्ट को मैंने बनाया है और इसमें जिस बैकग्राउंड फोटो का उपयोग किया गया है उसको भी मैंने ही बनाया है। 

इस Kinemaster Project को आप निचे दिए गए लिंक को क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते हैं। निचे डाउनलोड लिंक को जब आप क्लिक करेंगें तो वहां एक टाइमर चलेगा ,आप को टाइमर ख़तम होने  इंतज़ार करना होगा ,जैसे ही टाइमर ख़त्म होगा डाउनलोड का बटन नज़र आने लगेगा जिसको क्लिक कर के आप इस प्रोजेक्ट को डाउनलोड कर सकते हैं। 
Kinemaster Projects


File Name: Kinemaster Project For Shorts Uploaded By: Hindi Tech VideoFile Size: 452.52kb

1 टिप्पणी:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();