Powerpoint Template Free Download For Educational Videos | GK-GS - Hindime

Powerpoint Template Free Download For Educational Videos | GK-GS

Share:

Powerpoint For Educational Videos: आज मै आप के लिए लाया हूँ एक कमाल का पॉवर पॉइंट टेम्पलेट जिसके मदद से आप बहुत ही कमाल के एजुकेशनल विडियो बना सकते हैं. अगर आप एक टीचर हैं या फिर यौतुबे के लिए एजुकेशनल विडियो बनांते हैं तो ये पॉवर पॉइंट टेम्पलेट आप के बहुत काम आने वाला है.

Powerpoint Template Kya Hota Hai

पॉवर पॉइंट, माइक्रोसॉफ्ट का एक सॉफ्टवेयर है जिसके उपयोग से पर्सेंटेशन बनाया जाता है. इस सॉफ्टवेयर का उपयोग कर के एक ऐसा पर्सेंटेशन बनाया जाता है जिसमे एक दूसरा यूजर जब चाहे अपने पसंद और ज़रूरत के अनुसार बदलाव कर सकता है और इसी को टेम्पलेट कहा जाता है.

पॉवरपॉइंट टेम्पलेट बहुत तरह के होते हैं. आज मै जो टेम्पलेट आप के लिए लाया हूँ वो एक एजुकेशनल टेम्पलेट है जिसके हेल्प से आप GK-GS VIDEOS बहुत आसानी से बना सकते हैं. अगर आप एक टीचर हैं तो आप इस टेम्पलेट के मदद से अपने बच्चो को पढ़ा सकते हैं.

Powerpoint Template Features

चलिए अब इस टेम्पलेट के कुछ features भी देख लेते हैं. जब आप इस टेम्पलेट को डाउनलोड करेंगें तो आप को दो पेज मिलेंगें और दोनों का कलर अलग अलग होगा. हालाँकि इन दोनों पेज की स्टाइल एक जैसी ही होगी लेकिन कलर अलग अलग होगा.

इन दोनों टेम्पलेट में बहुत ही कमाल के कलर का उपयोग किया गया है. इनमे टेक्स्ट एनीमेशन लगा हुवा है और एक 5 सेकंड का टाइमर भी लगा है. इसमें जो सवाल और उत्तर के विकल्प हैं उनमे भी एनीमेशन लगा हुवा है. इसमें जिस भी फोटो का उपयोग किया गया है वो कॉपीराइट फ्री हैं.

Powerpoint Template Free Download


Powerpoint Template Ka Use Kaise Kare

इस टेम्पलेट का उपयोग करने के लिए आप के पास लैपटॉप या कंप्यूटर का होना ज़रूरी है क्योकि इसको मैंने लैपटॉप और कंप्यूटर के लिए बनाया है. सबसे पहले आप को जितने सवाल लेने हैं उतने डुप्लीकेट स्लाइड बना लीजिये. स्लाइड बनाने के बाद हर स्लाइड के सवाल और उसे विकल्प को अपने सवाल और विकल्पों से बदल दीजिये.

सही उत्तर दर्शाने के लिए हरे रंग के राईट क्लिक वाले फोटो को माउस से पकड़ कर सही उत्तर के सामने कर दीजिये. इसी प्रकार सारे स्लाइड को एडिट कर लीजिये और फिर एक बार पुरे स्लाइड को प्ले कर के देख लीजिये.आप जैसे ही इसको प्ले करेंगें तो आप का सवाल और उसका उत्तर एक के बाद एक अपने आप स्क्रीन पर आ जायेंगें.

जब सवाल और उसके चरों विकल्प स्क्रीन पर आ जाएँ तो उसके बाद आप को एक बार क्लिक करना है, जैसे ही आप एक बार क्लिक करेंगें टाइमर अपने आप चालू हो जायेगा और जैसे ही टाइमर ख़तम होगा सही उत्तर के आगे राईट टिक लग जायेगा.

powerpoint template for gk gs


Powerpoint Template Free Download

अगर आप पॉवरपॉइंट एजुकेशनल टेम्पलेट को फ्री में डाउनलोड करना चाहते हैं तो निचे चल रहे टाइमर को ख़तम होने तक इस पेज को बंद मत कीजिये. जैसे ही टाइमर ख़तम होगा डाउनलोड लिंक मिल जायेगा जिसको क्लिक कर के आप टेम्पलेट को डाउनलोड कर सकते हैं.

इसके अलावा आप मेरे टेलीग्राम चैनल से भी इस टेम्पलेट को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आप ने अभी तक मेरा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन नहीं किया है तो ज्वाइन कर लें उसका लिंक भी इस पोस्ट के अंत में आप को मिल जायेगा. टेलीग्राम चैनल पर मै हमेशा कुछ न कुछ फ्री में देता रहता हूँ.




Your download will begin in 59 seconds.

JOIN TELEGRAM CHANNEL

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();