PowerPoint Template For Youtube | Copy Paste Video on Youtube and Earn Money - Hindime

PowerPoint Template For Youtube | Copy Paste Video on Youtube and Earn Money

Share:

PowerPoint Template For Youtube: आज मै आप के लिए लाया हूँ एक कमाल का पॉवरपॉइंट टेम्पलेट जिसके मदद से आप अपने यौतुबे चैनेल के लिए एक कमाल का पहेली विडियो बना सकते हैं और यौतुबे से लाखों रुपया महिना घर बैठे कमा सकते हैं.

विडियो बनाने का जो तरीका आज मै आप को बताने वाला हूँ उसमे आप को सिर्फ कॉपी पेस्ट करना है. आप को किसी तरह की विडियो एडिटिंग नहीं करनी है, किसी तरह का कोई स्क्रिप्ट नहीं लिखना है और न ही आप को किसी सॉफ्टवेयर की ज़रूरत पड़ेगी, आप को सिर्फ कॉपी पेस्ट करना है.

Copy Paste Video on Youtube and Earn Money

आज के समय में बहुत सारे लोग Youtube Se Earning कर रहे हैं. अगर आप भी घर बैठे ऑनलाइन बहुत सारा पैसा कमाना चाहते हैं तो आज का ये आर्टिकल आप के लिए है क्योकि आज मै आप को विडियो बनाने का एक ऐसा तरीका बताऊंगा जिसके मदद से आप बहुत सारा पैसा कम सकते हैं.

YouTube Par Kis Tarah Ke Video Banana Chahiye

यूट्यूब पर अगर आप को काम करना है तो इसके लिए सबसे पहले आप को यूट्यूब पर अपना एक चैनल बनाना होगा उसके बाद उस चैनल पर आप को विडियो अपलोड करना होगा, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण सवाल ये है की किस तरह के विडियो हम बना सकते हैं?

यूट्यूब पर विडियो बनाने के कई सारे टॉपिक हैं लेकिन आज के समय में सब टॉपिक पर कॉम्पटीशन भी बहुत ज़यादा है तो सबसे पहले हमें ये देखना होगा की किस टॉपिक पर कम्पटीशन कम है, फिर हम उस पर काम कर सकते हैं और उससे बहुत सारा पैसा कम सकते हैं.

paheli template


Paheli Video Kaise Banaye

बहुत सारा रीसर्च करने के बाद मुझे एक ऐसा टॉपिक मिल गया जिसमे अगर आप काम करोगे तो आप को यूट्यूब पर ज़ल्दी और ज़यादा कामयाबी मिल सकती है. मै जिस टॉपिक की बात कर रहा हूँ उसका नाम है Paheli Videos आप अगर पहेली वाली विडियो बना कर यूट्यूब पर अपलोड करते हो तो आप का चैनल बहुत ज़ल्दी ग्रो हो जायेगा.

पहेली विडियो बनाने के कई सारे तरीके हैं आप मोबाइल से भी बना सकते हो लैपटॉप या कंप्यूटर से भी बना सकते हो. पहेली विडियो बनाना बहुत ही आसान है इसमें आप को सिर्फ कॉपी पेस्ट करना है. पहेली आप को गूगल पर मिल जाएगी जहाँ से आप उन्हें कॉपी कर सकते हो.

पहेली विडियो को बहुत ही आसानी से बनाने के लिए मैंने एक पॉवरपॉइंट टेम्पलेट भी बनाया है जिसमे आप को सिर्फ पहेली को कॉपी पेस्ट करना है और फिर स्क्रीन को रिकॉर्ड कर के विडियो बना लेना है. इस टेम्पलेट को आप बहुत आसानी से अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में एडिट कर सकते हैं.

Paheli Template Ka Password

जब आप इस टेम्पलेट को डाउनलोड कर के ओपन करेंगें तो आप से पासवर्ड पूछा जायेगा. टेम्पलेट के पासवर्ड के लिए आप को निचे दिए गए विडियो को पूरा देखना होगा बिना एस्किप किये हुवे क्योकि विडियो के बिच बिच में आप को कुछ नम्बर्स देखने को मिलेंगें आप को वो सारे नम्बर्स लिख कर रखने होंगें क्योकि वही नम्बर्स इस टेम्पलेट का पासवर्ड है.

अगर आप विडियो नहीं देखना चाहते हैं और बिना पासवर्ड वाला टेम्पलेट डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप कुछ पैसे खर्च कर के बिना पासवर्ड वाला टेम्पलेट भी डाउनलोड कर सकते हैं, इसके लिए आप निचे दिए गए लिंक को क्लिक कर के टेम्पलेट का प्राइस देख सकते हैं.

Paheli Template Download Link

PowerPoint Template FREE Download

मैंने जो टेम्पलेट बनाया है अगर आप इसको डाउनलोड करना चाहते हैं तो निचे दिए गए GET DOWNLOAD LINK बटन को क्लिक कीजिये और फिर टाइमर को पूरा चलने तक इंतज़ार कीजिये, जब टाइमर पूरा ख़तम हो जायेगा तो आप को वहां एक DOWNLOAD बटन देखने को मिलेगा इसको क्लिक कर के आप डाउनलोड कर सकते हैं.

टेम्पलेट को डाउनलोड करने के बाद एडिट कैसे करना है और विडियो कैसे बनाना है अगर आप को ये पूरी जानकारी चाहिए तो निचे दिए गए विडियो को पूरा देख लीजिये क्योकि विडियो में मैंने डिटेल में बताया है की आप इसको कैसे एडिट कर सकते हैं और विडियो बना सकते हैं.


File Name: Paheli PowerPoint Template Uploaded By: Hindi Tech VideosFile Size: 2.43MB

1 टिप्पणी:

  1. बहुत ही अच्छी जानकारी दी आपने, सबसे अच्छी बात है कि आप हिंदी भाषा को बढ़ावा दे रहे हैं

    जवाब देंहटाएं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();