Mobile Se GK Video Kaise Banaye? Free Download Kinemaster Projects - Hindime

Mobile Se GK Video Kaise Banaye? Free Download Kinemaster Projects

Share:
Mobile Se GK Video Kaise Banaye? अगर आप भी मोबाइल से जीके वीडियो बनाना चाहते हैं तो आज का ये आर्टिकल आप के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। Mobile और Kinemaster से एजुकेशनल वीडियो बनाने का सबसे अच्छा और आसान तरीका आज मैं आप को बताने वाला हूँ। 

YouTube से Online Earning करने का सबसे अच्छा और आसान तरीका है GK GS Video Or Educational Video बना कर अपलोड करना। आज के समय में एजुकेशनल वीडियो बना कर लोग लाखों रुपया महीना कमा रहें हैं। GK-GS Video या Educational Video पर बहुत ज़यादा व्यू आता है जिसके कारण कमाई भी बहुत अधिक होती है।

kinemaster project free download

YouTube se Paise Kaise Kamate Hain


YouTube से पैसा कमाना अगर बहुत आसान नहीं है तो बहुत मुश्किल भी नहीं है। YouTube पर वीडियो बना कर आप महीने के लाखों रुपया बहुत आसानी से कमा सकते हैं। YouTube पर वीडियो बनाने के बहुत सारे टॉपिक हैं बस आप को डिसाइड करना है की आप किस टॉपिक पर काम करना चाहते हैं। 

अगर ट्रेंडिंग टॉपिक की बात की जाये तो आज के समय में एजुकेशन पर वीडियो बनाना बहुत लाभदायक है। GK GS जैसे वीडियो बहुत जल्द वायरल होते हैं। एजुकेशन वीडियो को बनाना भी बहुत आसान होता हैं। एजुकेशन वीडियो को लैपटॉप कंप्यूटर के अलावा मोबाइल से भी बनाया जा सकता है। 

अगर आप मेरे YouTube Channel को सब्सक्राइब कर रखें हैं तो आप को पता होगा की मैं एजुकेशन वीडियो बनाने के बहुत सारे तरीके बताता रहता हूँ। आप मेरे द्वारा बताये तरीके से बहुत आसानी से YouTube के लिए वीडियो बना सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं.

Mobile Se GK Video Kaise Banaye


चलिए आज मैं आप को मोबाइल से  बनाने का एक बहुत आसान तरीका बताता हूँ। आप इस तरीके से कॉपी पेस्ट कर के बहुत आसानी से अपने मोबाइल से एजुकेशन वीडियो बना सकते हैं। जो तरीका आज मैं आप को बताने वाला हूँ इसमें आप को सिर्फ कॉपी पेस्ट करना है। 

मोबाइल से एजुकेशनल वीडियो बनाने के लिए सबसे पहले आप के मोबाइल में एक एप चाहिए जिसका नाम है Kinemaster. इस मोबाइल एप के हेल्प से आप बहुत आसानी से एजुकेशनल वीडियो बना सकते हैं। अगर आप के पास Kinemaster Mobile App नहीं है तो आप इसको गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.

मोबाइल में वीडियो एडिटिंग के लिए Kinemaster से अच्छा कोई और एप नहीं है. दुनिया भर के अधिकतर यूटूबर मोबाइल में वीडियो को एडिट करने के लिए इसी मोबाइल एप का उपयोग करते हैं. ये मोबाइल एप पेड और फ्री दोनों वर्सन में उपलब्ध है.

free kinemaster projects

Mobile Se GK Video Banae Ka Tarika


आप के लिए मैंने एक Kinemaster Project बनाया है जिसमे मैंने सारी चीजे पहले से ही बना दिया है। आप इस प्रोजेक्ट के हेल्प से अपने मोबाइल में सिर्फ कॉपी पेस्ट कर के एजुकेशनल वीडियो बना सकते हैं। ये प्रोजेक्ट सिर्फ मोबाइल के लिए है। 

आप को निचे दिए लिंक को क्लिक कर के इस प्रोजेक्ट फाइल को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना है और फिर इसको किनेमास्टर में ले जा कर एडिट कर के वीडियो बना लेना है। इस प्रोजेक्ट को जब आप अपने मोबाइल में ओपन करेंगें तो वहां आप को इसमें सवाल और इसके ऑप्शन नज़र आयेंगें जिन्हें आप को अपने सवाल और उनके ऑप्शन से बदल लेना है। 

Kinemaster Projects


इस प्रोजेक्ट को कैसे एडिट करना है? इसके हेल्प से कॉपी पेस्ट कर के मोबाइल में कैसे वीडियो बनाना है? अगर आप ये सारी चीजे जानना चाहते हैं तो आप निचे दिए वीडियो को देख सकते हैं। वीडियो में मैंने सारी  दिखाई है। प्रोजेक्ट को कैसे एडिट करना है किनेमास्टर में और कैसे वीडियो बनाना है सब कुछ वीडियो में बताया और दिखाया गया है।

Kinemaster Project Kaise Download Kare


अगर आप इस Kinemaster Project को डाउनलोड करना चाहते हैं तो निचे दिए Get Download Link को क्लिक कीजिये। अब आप को यहाँ एक मिनट का एक टाइमर चलता नज़र आएगा। आप को टाइमर के पूरा चलने तक इंतज़ार करना है। जब टाइमर पूरा चल जायेगा तो डाउनलोड का बटन नज़र आएगा उसको क्लिक कीजिये। 

जैसे ही आप Download Button को क्लिक करेंगे आप डाउनलोड वाले पेज पर चले जायेंगें जहाँ से आप इस Kinemaster Project को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं। इस Kinemaster Project को मैंने बनाया है और अपलोड किया है इसलिए आप चिंता न करें इसके कारण किसी तरह की आप को कोई परेशानी नहीं होगी।
Kinemaster Project

इस Kinemaster Project को पूरी तरह से मैंने बनाया है इसलिए कॉपीराइट का कोई इशू नहीं होगा। आप इसका उपयोग वीडियो बनाने के लिए कर सकते हैं। आप को ये जानकारी कैसी लगी कृपया कमेंट कर के ज़रूर बताएं। अगर आप के मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट कर के पूछ सकते हैं। 

File Name: 10 GK KINEMASTER PROJECT Uploaded By: Hindi Tech VideosFile Size: 634.3kb

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();