Without Watermark Kinemaster Download | Latest Version Free Download - Hindime

Without Watermark Kinemaster Download | Latest Version Free Download

Share:
Kinemaster Mobile Video Editor: अगर आप भी एक Youtuber हैं और Youtube के लिए विडियो अपने मोबाइल से बनाते हैं तो आज का ये आर्टिकल आप के लिए है. आज मै आप के लिए लाया हूँ Kinemaster Without Watermark की पूरी जानकारी हिंदी में.

Kinemaster Kya Hai?


Kinemaster एक विडियो एडिटर एप है जिसका उपयोग एंड्राइड मोबाइल में विडियो को एडिट करने के लिए किया जाता है. ये विडियो एडिटर एप किसी भी एंड्राइड मोबाइल चल जाता है इसलिए ये बहुत पॉपुलर है. इस विडियो एडिटर के हेल्प से मोबाइल में ही कंप्यूटर और लैपटॉप के जैसा विडियो एडिटिंग किया जा सकता है.

Kinemaster एक पेढ एप है जिसको गूगल प्ले स्टोर से खरीदना पड़ता है. लेकिन अगर आप पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं तो आप इसका फ्री वर्सन भी डाउनलोड कर के उपयोग कर सकते हैं. हालाँकि फ्री वर्सन में आप को बहुत सारे फीचर देखने को नहीं मिलेंगें और साथ ही इसमें आप को वाटर मार्क भी देखने को मिलेगा.
unlocked kinemaster


Kinemaster Without Watermark Free Download


अगर आप अपने विडियो में वॉटरमार्क नहीं चाहते हैं तो आप को ये एप प्ले स्टोर से खरीद लेना चाहिए क्योकि इसके ख़रीदे गए वर्सन में आप को हजारो की संख्या में इफ़ेक्ट और बहुत सारे फीचर फ्री में मिलते हैं जिसका उपयोग आप अपने विडियो के एडिटिंग के दौरान कर सकते हैं.

Kinemaster के हेल्प से अलग अलग डिवाइस के स्क्रीन साइज़ के अनुसार विडियो को बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल में ही एडिट किया जा सकता है. आप इस एप के मदद से Youtube, Instagram या फिर दुसरे सोसल साईट के लिए विडियो एडिटिंग कर सकते हैं. ये एप भारत में Youtubers के बिच काफी ज़यादा लोकप्रिय है.

अगर आप एडिटिंग के बाद अपने विडियो में वॉटरमार्क नहीं चाहते हैं लेकिन आप पैसे भी खर्च नहीं करना चाहते हैं तो चाहिए मई आप को बताता हूँ की आप किस तरह से Kinemaster को डाउनलोड करेंगें की आप के विडियो में वॉटरमार्क नहीं आएगा.

Without Watermark Kinemaster Download


तो चलिए देखते हैं Without Watermark Kinemaster Download करने का आसान तरीका. सबसे पहले आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ लीजिये उसके बाद निचे देखिये एक टाइमर चल रहा है, उस टाइमर को पूरा होने तक इस पेज को बंद मत कीजिये और टाइमर ख़तम होने का इंतज़ार कीजिये.

जैसे ही टाइमर ख़तम होगा वहां आप को एक डाउनलोड लिंक मिल जायेगा. उस लिंक को क्लिक कीजिये. अब एक नए विंडो में एक नया पेज ओपन होगा जहाँ आप को फाइल का साइज़ और डाउनलोड का बटन नज़र आएगा. डाउनलोड के बटन को दबा कर आप इस एक को डाउनलोड कर लें.

डाउनलोड करने के बाद अपने मोबाइल के डाउनलोड फोल्डर में जाएँ वहां आप को Kinemaster का APK File नज़र आएगा उसको क्लिक कर के इनस्टॉल कर लें. इंस्टाल करने के बाद आप के मोबाइल में किनेमस्टर का आइकन नज़र आने लगेगा जिसको क्लिक कर के आप इस एप से अपने विडियो एडिट कर सकते हैं.



Your download will begin in 59 seconds.

Kinemaster Download From Google PlayStore 

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();