Computer ke liye software kaha se download kare - hindime - Hindime

Computer ke liye software kaha se download kare - hindime

Share:



दोस्तों computer के लिए software कैसे और कहाँ से download करें ,अगर इसकी जानकारी आप को नहीं है तो आप मेरे इस post को पढ़ के जानकारी ले सकते हैं.अगर आप एक computer user हैं तो इस बात को आप बहुत अच्छे से जानते होंगें की कोई भी computer,laptop या pc बिना software के किसी काम का नहीं होता है.
computer ke liye software


computer का ऑपरेटिंग सिस्टम भी एक तरह का software ही होता है.अगर किसी computer,laptop या pc का ऑपरेटिंग सिस्टम करप्ट हो जाये तो computer काम करना बंद कर देता है.computer को दुबारा उपयोग लायक बनाने के लिए new opreting system install करना पड़ता है.


computer ke liye jaruri software

ऑपरेटिंग सिस्टम के आलावा computer/pc में और भी बहुत सारे सॉफ्टवेयर होते हैं या उनकी ज़रूरत पड़ती है.किसी भी computer/pc में अलग अलग काम को करने के लिए अलग अलग सॉफ्टवेयर की ज़रूरत पड़ती है.अगर आप अपने computer/pc में movie या video देखना चाहते हैं या कोई mp3 songs सुनना चाहते हैं तो तो इसके लिए आप को एक audio video player की ज़रूरत पड़ेगी.अगर आप कोई photo edit करना चाहते हैं तो photo editor software की ज़रूरत पड़ेगी, अगर आप कोई text document या pdf file बनाना चाहते हैं तो उसके लिए भी software की ज़रूरत पड़ेगी.अब सवाल ये उठता है की ज़रूरत के ये सॉफ्टवेयर आखिर मिलेंगें कहाँ? वैसे तो internet की दुनिया में आप को बहुत सारे ऐसे website मिल जायेंगे जहाँ से आप अपने कंप्यूटर के लिए software download कर सकते हैं.
computer ke liye software

computer ke liye software download kare

आज मै आप को एक ऐसे website के बारे में बताऊंगा जहाँ आप को हर तरह के computer software download करने के लिए free में उपलब्ध मिलेगा. download.com नाम के इस website पर बहुत सारे computer software upload हैं जिनको pc users अपने pc में download कर के इस्तेमाल कर सकते हैं.इस website की सबसे खास बात ये है की यहाँ software को अलग अलग category में बाँट के रखा गया है जिससे की users को अपने ज़रूरत का software खोजने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो.Website का लिंक निचे दिया गया है.


click here for download free pc software




3 टिप्‍पणियां:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();