क्रोम ब्राउसर में Pop Up Disable और enable कैसे करते हैं - Hindime

क्रोम ब्राउसर में Pop Up Disable और enable कैसे करते हैं

Share:




अगर आप हमेशा Computer ,Internet और ब्राउसर का इस्तेमाल करते हैं तो आप पॉपअप के बारे में ज़रूर जानते होंगें.जब आप Computer browser में कोई Website Open करते हैं तो कई बार बहुत सारे पॉपअप Window Open हो जाते हैं जिनसे आप को बहुत परेशानी होती है.जब किसी Popup को आप अपने कंप्यूटर के लिए खतरनाक समझते हैं तो आप उन्हें पॉपअप ब्लॉकर्स (Pop up blockers) के द्वारा अपने Computer browser में block कर देते हैं. हालाँकि, ये Pop up blockers उन पॉपअप को भी ब्लॉक कर देते हैं, जिनकी आपको जरूरत पड़ती रहती है.


उदाहरण के लिए,आज मै अपने एक दोस्त का Driving license online बनवाने के लिए एक Website को Open कर रहा था तो वो Website Open नहीं हो रहा था क्योकि मेरे Computer browser का पॉपअप ब्लाक था.जैसे ही मैंने अपने ब्राउसर के Pop up blockers को Disable किया Website Open हो गया.यानी एक तरफ पॉपअप कंप्यूटर के लिए हानिकारक हैं तो दूसरी तरफ ये हमारे लिए लाभदायक भी हैं.इसलिए ब्राउसर में पॉपअप को कैसे Disable and enable किया जाता है ये जानकारी रखना बहुत ज़रूरी है.
Pop up blockers
वैसे तो इन्टरनेट की दुनिया में बहुत सारे Popup Blocker Software और एक्सटेंशन मौजूद हैं जिनके मदद से कोई भी computer user अपने कंप्यूटर ब्राउसर में पॉपअप को बंद या चालू कर सकता है.लेकिन बहुत कम users को ये जानकारी है की आज कल के लगभग सारे ब्राउसर में इनबिल्ट Pop up blockers मौजूद रहता है,जिसके मदद से यूजर अपने ब्राउसर में जब चाहें पॉपअप को बंद या चालू कर सकते हैं.



Pop Up Window क्या होता है

पॉपअप Web browsing के दौरान अपने आप खुलने वाला एक Advertisement window होता है.एक ऐसा window जो user को बिना बताये अपने आप Web browsing के दौरान ओपन हो जाता है.पॉपअप विंडो को यूजर जब चाहें अपने Mouse cursor के मदद से बंद कर सकते हैं.बिन बताये आने वाले मेहमान की तरह ये पॉपअप विंडो होते हैं,जो कभी काम के होते हैं तो कभी बिना काम के.वैसे बहुत कम ही ऐसा होता है की कोई पॉपअप विंडो काम का हो,अधिकतर ये पॉपअप कंप्यूटर को नुक्सान ही पहुचाते हैं.
Pop up blockers
बहुत सारे यूजर अपने computer में Web browsing के दौरान खुलने वाले पॉपअप window को किसी software के मदद से ब्लाक करते हैं.लेकिन आज मै आप को वेब ब्राउसर के द्वारा Popup window block करने का तरीका बताऊंगा.
गूगल ब्राउसर में INCOGNITO MODE का इस्तेमाल कैसे करते हैं

Google Chrome browser में Pop Up Disable and enable करने का तरीका

सबसे पहले अपने Google Chrome browser को ओपन करें और फिर दाहिने तरफ ऊपर कोने में नज़र आने वाले तीन बिंदु को क्लिक करके सेटिंग को खोलें.
जब सेटिंग पेज खुल जाये तो उसमे Scroll करके Advance को क्लिक करें.Advance को क्लिक करने के बाद निचे आप को बहुत सारे option नज़र आयेंगे उसमे आप Content Setting के आगे बने तीर को क्लिक करें.
Pop up blockers
आप Content Setting के आगे बने तीर को क्लिक करेंगे तो आप को फिर से बहुत सारे option नज़र आयेंगे,उनमे से आप पॉपअप के आगे बने तीर पर क्लिक कर दें.
Pop up blockers
Pop Up Option को क्लिक करने के बाद आप को ब्लाक का विकल्प नज़र आएगा.अब आप अपने ब्राउसर में खुलने वाले पॉपअप को यहाँ से Disable and enable कर सकते हैं.



GOOGLE CHROME में गलती से बंद हुवे TAB को दुबारा खोले - hindime

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();