गूगल प्ले स्टोर से सिक्यॉर शॉपिंग(Secure Shopping) कैसे करें - Hindime

गूगल प्ले स्टोर से सिक्यॉर शॉपिंग(Secure Shopping) कैसे करें

Share:



अगर आप एंड्राइड मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं तो गूगल प्ले स्टोर के बारे में ज़रूर जानते होंगें.गूगल प्ले स्टोर गूगल की एक ऐसी सर्विस है जहां एंड्राइड मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए एप्स और गेम उपलब्ध रहते हैं. गूगल प्ले स्टोर पर फ्री एप्स और पेड ऐप्स दोनों ही उपलब्ध रहते हैं. अधिकतर मोबाइल यूज़र्स फ्री ऐप्स और फ्री गेम्स ही डाउनलोड करते हैं.Facebook, WhatsApp, Antivirus और बहुत सारे Game Android Users Google Play से ही डाउनलोड करते हैं.गूगल प्ले स्टोर से free apps तो यूज़र्स बहुत आसानी से डाउनलोड कर लेते हैं लेकिन पेड ऐप्स के लिए Google Play Store Account and Password मांगता है.

सिक्यॉर शॉपिंग(Secure Shopping)

कोई भी Password यूज़र्स के account और account द्वारा की जाने वाली Transaction की सुरक्षा के लिए होता है और इसी password द्वारा यह सुनिश्चित किया जाता है कि आप ही अपने एकाउंट द्वारा app खरीद रहे हैं. अगर आप इस पासवर्ड के झमेले से बचना चाहते हैं तो आप इस प्रक्रिया को आसान बना सकते हैं, अपने Fingerprint sensor को इस्तेमाल कर के.
Secure Shopping
सब से पहले आप अपने smartphone में गूगल प्ले स्टोर ओपन करें और सेटिंग्स में जाएं. यहां 'fingerprint authentication' को चेक करें. अगर आपने अपने डिवाइस पर पहले से फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल करते हैं या फिंगरप्रिंट स्टोर किया है तो अब आप उसी की मदद से प्ले स्टोर पर ट्रांजैक्शंस कर पाएंगे. अब आप जब भी कोई पेड़ app खरीदेंगे तो आप को password टाइप करने की ज़रूरत नही पड़ेगी ,बल्कि आप अपने फिंगर प्रिंट के इस्तेमाल से सारे काम को पूरा कर सकते हैं.




safe online shopping sites,online shopping security issues,how to check if a website is secure,list of safe online shopping sites,

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();