Google Pixel buds के मदद से किसी भी भाषा को अपनी भाषा में सुने - Hindime

Google Pixel buds के मदद से किसी भी भाषा को अपनी भाषा में सुने

Share:



Google Pixel buds, apple airpods की तरह ही हैं,लेकिन ये Google Pixel buds वायरलैस नहीं हैं जबकि एपल के Air pods wireless होते हैं. नए पिक्सल बड्स google assistant को सपोर्ट करते हैं. इन नए पिक्सल बड्स की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें Real Time Translation Feature दिया गया है. इस फीचर के द्वारा आप किसी भी Language का Live translation सुन और समझ सकते हैं. अभी ये पिक्सल बड्स 40 भाषाओं को सपोर्ट करता है.


google assistant for android

Google Pixel buds की खूबियाँ

Google Pixel buds में दूसरे कंट्रोल जैसे play/pause और Volume control करने का feature earpiece में ही दिया गया है.जिससे इन्हें इस्तेमाल करने में users को काफी सहूलियत होती है. गूगल के इन पिक्सल बड्स की कीमत अमरीका में लगभग 149 डॉलर है.अगर रुपया में देखा जाये तो इनकी कीमत लगभग 9,700 रुपए होगी. ये तीन अलग अलग रंगों Black, Clearly White and Kinda Blue में उपलब्ध हैं.हालाँकि अभी आप इनकी सिर्फ बुकिंग कर सकते हैं.अनुमान है की अगले महीने से ये मिलने शुरू हो जायेंगे. 




google,Pixel 2,Pixel 2 XL,Pixel Buds,smartphone,pixel 2,pixel 2 release date,pixel 2017,google pixel 2017,google pixel 2,google pixel 2 release date,apple airpods,apple airpods price,apple wireless airpods,airpods price in india,apple wireless headphones price,apple airpods review,apple airpods uk,apple airpods strap,google assistant,google assistant apk,google assistant app,google assistant vs siri,google assistant beta,google assistant download,google assistant for iphone.

इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है. इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट मैं आगे लिखता रहूँगा इसलिए मेरे ब्लॉग "HINDIME.CO" को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें. 

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();